scorecardresearch
 

इजरायल-हमास जंग का असर, टूटा बाजार... तो हफ्तेभर में निवेशकों ने गंवा दिए 1.5 लाख करोड़ रुपये

Top-10 Firms Market Cap : बीते सप्ताह Reliance Industries का मार्केट कैपिटलाइजेशन 34,876.78 करोड़ रुपये घट गया. वहीं निवेशकों को घाटा कराने के मामले में दूसरे नंबर पर TCS रही, इसकी मार्केट वैल्यू में 27,827.08 करोड़ रुपये की कमी आई.

Advertisement
X
रिलायंस के निवेशकों को हुआ सबसे ज्यादा नुकसान
रिलायंस के निवेशकों को हुआ सबसे ज्यादा नुकसान

इजरायल और हमास के बीच जारी जंग (Israel-Hamas War) का असर बीते सप्ताह शेयर बाजार (Share Market) पर भी दिखाई दिया. बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स (Sensex) 885.12 अंक या 1.33 फीसदी की गिरावट में रहा और इस भूचाल के चलते सेंसेक्स की टॉप-10 कंपनियों में पैसे लगाने वाले शेयर मार्केट निवेशकों (Share Market Investors) के 1.5 लाख करोड़ रुपये डूब गए. 

Advertisement

रिलायंस के निवेशकों को बड़ा झटका
पीटीआई के मुताबिक, पिछले सप्ताह बीएसई पर लिस्टेड कंपनियों का कुल मार्केट कैपिटलाइजेशन सामूहिक रूप से 1,52,979.78 करोड़ रुपये घट गया. इस दौरान सबसे ज्यादा घाटा उठाने वाले निवेशकों की बात करें तो मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) के नेतृत्व वाली रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (Reliance Industries) ने सबसे अधिक नुकसान कराया. रिलायंस इंडस्ट्रीज की मार्केट वैल्यू (RIL MCap) 34,876.78 करोड़ रुपये घटकर 15,55,531.53 करोड़ रुपये पर आ गया.

TCS-HUL को भी तगड़ा घाटा
रिलायंस के बाद सबसे ज्यादा घाटा Tata Group की कंपनी टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) के शेयरहोल्डर्स को उठाना पड़ा है. टीसीएस के मार्केट कैप में 27,827.08 करोड़ रुपये की कमी आई और यह घटकर 12,78,564.03 करोड़ रुपये रह गया. इसके अलावा तीसरे नंबर पर सबसे ज्यादा नुकसान हिंदुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड (HUL) के निवेशकों का हुआ. कंपनी के मार्केट कैप में 18,103.6 करोड़ रुपये की गिरावट दर्ज की गई और ये 5,86,223.02 करोड़ रुपये पर आ गया, वहीं  बजाज फाइनेंस की मार्केट वैल्यू 17,171.75 करोड़ रुपये घटकर 4,70,574.90 करोड़ रुपये पर आ गई. 

Advertisement

इन कंपनियों की वैल्यू भी घटी
बीते सप्ताह टॉप-10 में शामिल सभी कंपनियों को घाटा उठाना पड़ा है और इस लिस्ट में अगला नाम आईसीआईसीआई बैंक (ICICI Bank) आता है. इसका मार्केट कैपिटलाइजेशन 13,518.4 करोड़ रुपये घटकर 6,53,120.67 करोड़ रुपये रह गया. ITC Ltd की मार्केट वैल्यू में 12,533.27 करोड़ रुपये की गिरावट आई और यह 5,46,537.83 करोड़ रुपये रह गई. वहीं भारतीय स्टेट बैंक (SBI) का एमकैप 11,512.75 करोड़ रुपये घटकर 5,02,678.77 करोड़ रुपये, एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank) का 10,387.09 करोड़ रुपये कम होकर 11,54,748.49 करोड़ रुपये और भारती एयरटेल (Bharti Airtel) का मार्केट कैप 5,139.88 करोड़ रुपये घटकर 5,30,896.08 करोड़ रुपये पर आ गया. 

मार्केट वैल्यू में Reliance अव्वल
गिरावट भरे पिछले सप्ताह में सबसे कम नुकसान में आईटी दिग्गज इंफोसिस रही. कंपनी का मार्केट कैप (Infosys MCap) 1,909.18 करोड़ रुपये घटकर 5,92,342.82 करोड़ रुपये रह गया. इस बीच देश की सबसे वैल्यूएबल कंपनी का तमगा बीते सप्ताह भी रिलायंस इंडस्ट्रीज के नाम ही रहा. मार्केट वैल्यू के हिसाब से टॉप कंपनियों में रिलायंस के बाद टीसीएस, एचडीएफसी बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, इन्फोसिस, हिंदुस्तान यूनिलीवर, आईटीसी, भारती एयरटेल, एसबीआई और बजाज फाइनेंस का स्थान रहा.

Live TV

Advertisement
Advertisement