iocl.com Petrol Diesel Rates Today :भारतीय ऑयल कंपनियों की ओर से आज, 8 अप्रैल के लिए भी पेट्रोल-डीजल की कीमतें जारी कर दी गई हैं. सभी महानगरों में वाहन ईंधन की कीमतें जस की तस हैं. इंटरनेशनल मार्केट में कच्चे तेल के भाव (Crude Oil Price) में उतार-चढ़ाव के बाद भी राष्ट्रीय बाजार में 21 मई के बाद पेट्रोल के कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ है.
महानगरों में तेल की कीमत
IOCL के मुताबिक, देश की राजधानी दिल्ली में आज (शनिवार) पेट्रोल की कीमत 96.72 रुपये और डीजल का भाव 89.62 रुपये प्रति लीटर पर स्थिर है. वहीं, लखनऊ में पेट्रोल 96.57 रुपये और डीजल 89.76 रुपये प्रति लीटर दर्ज किया गया. चेन्नई में एक लीटर पेट्रोल की कीमत 102.63 रुपये और डीजल की कीमत 94.24 रुपये प्रति लीटर पर स्थिर है. वहीं, कोलकाता में पेट्रोल का दाम 106.03 और डीजल का भाव 92.76 रुपये प्रति लीटर है. मुंबई में पेट्रोल 106.31 रुपये प्रति लीटर जबकि डीजल 94.27 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है.
राज्यों के ईंधन की कीमतों में क्यों होता है अंतर
राज्यों के पेट्रोल-डीजल की कीमतों में अंतर देखा जा सकता है. चेन्नई में जहां पेट्रोल 102.63 रुपये लीटर है तो पटना में ये 107.24 रुपये लीटर है. पटना की तुलना में चेन्नई में पेट्रोल 4 रुपये सस्ता है. दरअसल, राज्य सरकारें ईंधन की कीमतों पर अपने हिसाब से वैट (VAT) लगाती हैं. इसके चलते अलग-अलग राज्यों में पेट्रोल और डीजल के दाम अलग-अलग होते हैं.
दिल्ली-एनसीआर में क्या है पेट्रोल-डीजल का रेट
दिल्ली में आज पेट्रोल की कीमत 96.72 रुपये और डीजल का भाव 89.62 रुपये प्रति लीटर है. वहीं गाजियाबाद में पेट्रेल 96.58 रुपये लीटर और डीजल की कीमत-89.75 रुपये लीटर बिक रहा है. इसके अलावा नोएडा में पेट्रोल की कीमत 96.79 रुपये व डीजल की कीमत 89.96 रुपये है और गुरुग्राम में पेट्रोल की कीमत 97.18 रुपये व डीजल की कीमत-90.05 रुपये बनी हुई है.
SMS से ऐसे चेक करें अपने शहर में पेट्रोल-डीजल का भाव
आप एक SMS के जरिए रोज अपने शहर में पेट्रोल-डीजल की कीमत जान सकते हैं. इसके लिए इंडियन ऑयल (IOCL) के ग्राहकों को RSP