IOCL Petrol Price Diesel Rate Today: इंटरनेशनल मार्केट में कच्चे तेल (Crude Oil) के भाव में रिकॉर्ड बढ़ोतरी के बाद भी भारतीय बाजार में वाहन ईंधन की कीमतों पर (Fuel Prices) राहत जारी है. राष्ट्रीय बाजार में पेट्रोल-डीजल की कीमत (Petrol-Diesel Price) में तीन हफ्तों से कोई बदलाव नहीं हुआ है. हालांकि, अब एक बार फिर पेट्रोल और डीजल के दामों में उछाल देखने को मिल सकता है.
दरअसल, अंतरराष्ट्रीय बाजार में हाल ही में क्रूड कॉस्ट यानी कच्चे तेल की लागत (Crude Cost) बढ़कर 121.28 डॉलर प्रति बैरल तक पहुंच गई है, जो 2012 के बाद से यानी 10 साल में हाई रिकॉर्ड पर है. बता दें कि 21 मई को केंद्र सरकारी ने पेट्रोल और डीजल पर एक्साइज ड्यूटी में कटौती की थी, जिसके बाद से राष्ट्रीय बाजार में तेल की कीमतों में कोई बदलाव नहीं होने से देश भर में तेल के भाव स्थिर हैं.
केंद्र सरकार की ओर से एक्साइज ड्यूटी में कटौती से जनता को तो राहत मिली थी लेकिन तेल कंपनियों पर बोझ बढ़ा था. इस बीच अब कच्चे तेल की कीमत में इजाफा होने से सरकारी तेल कंपनियों का मुनाफा प्रभावित होगा. ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि पेट्रोल और डीजल महंगा हो सकता है. तेल कंपनियों के लेटेस्ट अपडेट की बात करें तो भारतीय पेट्रोलियम विपणन कंपनी इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन (IOCL) के अनुसार, आज, 12 जून को भी दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 96.72 रुपये और डीजल की कीमत 89.62 रुपये प्रति लीटर पर टिकी है.
पेट्रोल-डीजल का ताजा भाव
शहर का नाम | पेट्रोल रु. प्रति लीटर | पेट्रोल रु. प्रति लीटर |
दिल्ली | 96.72 | 89.62 |
मुंबई | 111.35 | 97.28 |
चेन्नई | 102.63 | 94.24 |
कोलकाता | 106.03 | 92.76 |
गौरतलब है कि केंद्र सरकार ने 21 मई को पेट्रोल-डीजल पर एक्साइड ड्यूटी कम की थी. सरकार की ओर से पेट्रोल पर 8 रुपये और डीजल पर 6 रुपये एक्साइज ड्यूटी में कटौती के बाद देशभर में पेट्रोल 9.50 रुपये और डीजल 7 रुपये प्रति लीटर सस्ता हुआ था. केंद्र सरकार के इस फैसले के बाद कुछ राज्यों ने वैट भी कम किया था, इसमें राजस्थान, केरल और महाराष्ट्र सरकार शामिल हैं.
बता दें कि राज्य स्तर पर पेट्रोल उत्पादों पर लगने वाले टैक्स की वजह से अलग अलग शहरों में पेट्रोल और डीजल की कीमतें भी अलग होती हैं. आप अपने फोन से SMS के जरिए रोज भारत के प्रमुख शहर में पेट्रोल-डीजल की कीमत जान सकते हैं. इसके लिए इंडियन ऑयल (IOCL) के ग्राहकों को RSP