scorecardresearch
 

कोरोना वाले साल में स्विस बैंकों में तीन गुना बढ़ गया भारतीयों का जमा धन

कोरोना वाले साल 2020 में स्विट्जरलैंड के विभिन्न बैंकों में भारतीय लोगों और फर्मों द्वारा जमा धन में जबरदस्त बढ़त हुई है. इसके पिछले दो साल में स्विस बैंकों में जमा धन घटने लगा था.

Advertisement
X
स्विट्जरलैंड के केंद्रीय बैंक ने दी जानकारी (फाइल फोटो: www.snb.ch)
स्विट्जरलैंड के केंद्रीय बैंक ने दी जानकारी (फाइल फोटो: www.snb.ch)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • स्विस बैंकों में भारतीयों ने खूब जमा की रकम
  • साल 2020 में 13 साल की ऊंचाई पर पहुंची

कोरोना महामारी की शुरुआत होने वाले साल 2020 में स्विट्जरलैंड के विभिन्न बैंकों में भारतीय लोगों और फर्मों द्वारा जमा धन में जबरदस्त बढ़त हुई है. साल 2020 में यह बढ़कर 2.55 अरब स्विस फ्रैंक (करीब 20,700 करोड़ रुपये) पहुंच गया, जो पिछले 13 साल का सबसे ऊंचा स्तर है. ​

Advertisement

साल 2019 में स्विस बैंकों में भारतीयों का जमा धन सिर्फ 6,625 करोड़ रुपये था. यानी एक साल में ही इसमें तीन गुना से ज्यादा की बढ़त हुई है. 

दो साल में घटने लगा था

गौरतलब है कि इसके पिछले दो साल में स्विस बैंकों में जमा धन घटने लगा था. भारतीय लोगों और फर्म ने यह धन स्विस बैंकों में सीधे अपने खातों या भारत स्थित उनके ब्रांच और अन्य वित्तीय संस्थाओं के माध्यम से जमा किए हैं.

स्विट्जरलैंड के केंद्रीय बैंक की एक रिपोर्ट के अनुसार साल 2020 में ग्राहक जमा घटा है, लेकिन प्रतिभूतियों और अन्य साधनों में निवेश केे द्वारा इन बैंकों में भारतीयों की रकम में तेजी से  बढ़त हुई है. 

जरूरी नहीं कि ये कालाधन हो

न्यूज एजेंसी पीटीआई की एक रिपोर्ट के अनुसार, इन आंकड़ों में उन भारतीय या एनआरआई की जमा रकम शामिल नहीं है जो किसी तीसरे देश की संस्था या कंपनी के द्वारा रकम जमा करते हैं. यह भी जरूरी नहीं कि ये कालाधन हो. काला धन के बारे में स्विट्जरलैंड सरकार अलग से जानकारी देती है. 

Advertisement

गौरतलब है कि इसके पहले अब तक की सबसे रिकॉर्ड जमा साल 2006 में 6.5 अरब फ्रैंक की हुई थी. लेकिन उसके बाद इसमें ज्यादातर वर्षों में गिरावट आई थी. 

साल 2018 में लागू हुए एक समझौते के मुताबिक भारत और स्विट्जरलैंड एक-दूसरे के टैक्स मामलों से जुड़ी जानकारियां साझा करते हैं. इसके तहत पहली बार 2018 में स्विट्जरलैंड ने भारतीय नागरिकों का विस्तृत वित्तीय जानकारी साझा की थी.

 

Advertisement
Advertisement