scorecardresearch
 

Future-Amazon Dispute: रिलायंस को अपनी संपत्ति बेच सकेगा फ्यूचर ग्रुप, SC ने दी इजाजत

अमेजन-फ्यूचर विवाद में सुप्रीम कोर्ट ने पिछले सभी आदेश रद्द करने का फैसला सुनाया है. कोर्ट ने फ्यूचर ग्रुप को रिलायंस को अपनी संपत्ति बेचने की इजाजत भी दे दी है.

Advertisement
X
फ्यूचर ग्रुप को बड़ी राहत
फ्यूचर ग्रुप को बड़ी राहत
स्टोरी हाइलाइट्स
  • अमेजन पर पहले लग चुका है 200 करोड़ का जुर्माना
  • दिल्ली हाई कोर्ट के पिछले सभी आदेश रद्द

Future-Amazon Dispute: अमेजन-फ्यूचर विवाद में सुप्रीम कोर्ट ने आज एक अहम फैसला सुनाया. फैसले से फ्यूचर ग्रुप को बड़ी राहत मिली है. फ्यूचर ग्रुप ने अपनी संपत्ति रिलायंस रिटेल को बेचने की अनुमति मांगी थी. सुप्रीम कोर्ट ने इसकी इजाजत दे दी है. इसके साथ ही कोर्ट ने इस विवाद में दिल्ली हाईकोर्ट के पिछले सभी आदेश रद्द करने का फैसला भी दिया है.

Advertisement

असल में ये पूरा मामला रिलायंस और फ्यूचर समूह के बीच पिछले साल अगस्त में हुई 24,713 करोड़ रुपये की डील से जुड़ा है. Reliance-Future Deal के तहत फ्यूचर समूह की रिटेल और लॉजिस्टिक कंपनियों की पूरी हिस्सेदारी रिलायंस समूह को मिलने वाली है. लेकिन फ्यूचर समूह इस डील को लेकर अमेरिका की ई-वाणिज्य कंपनी एमेजॉन के साथ सालभर से ज्यादा समय से कानूनी विवाद में उलझा है.

वैसे जब ये मामला दिल्ली हाई कोर्ट पहुंचा था, तब फ्यूचर ग्रुप को भी झटका लगा था. तब सिंगापुर में एमेजॉन और फ्यूचर ग्रुप के बीच मध्यस्थता कार्यवाही रोकने के लिए दाखिल फ्यूचर ग्रुप की याचिका दिल्ली हाईकोर्ट ने खारिज कर दी थी. लेकिन इसके बाद CCI का आदेश फ्यूचर ग्रुप के पक्ष में आया था और अमेजन पर 200 करोड़ का जुर्माना लगा दिया गया था. आयोग ने अमेरिका की ई-कॉमर्स कंपनी एमेजॉन को डबल झटका देते हुए एमेजॉन और फ्यूचर कूपंस के बीच 2019 में हुई डील को सस्पेंड कर दिया था. इसी के साथ डील की अनुमति लेने के लिए अहम जानकारियां छिपाने को लेकर एमेजॉन पर 200 करोड़ रुपये का जुर्माना भी लगाया था.

Advertisement

अभी के लिए अमेजन को 17 फरवरी तक नए दस्तावेज दाखिल करने का वक्त दे दिया गया है. जब दस्तावेज जमा कर दिए जाएंगे, उसके बाद सौदे की अनुमति पर पुनर्विचार होगा.

Advertisement
Advertisement