फ्यूचर रिटेल (Future Retail) के चीफ एग्जीक्यूटिव ऑफिसर (CEO) सदाशिव नायक ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. कंपनी ने गुरुवार शाम को यह जानकारी दी. उन्होंने इस्तीफे की कोई वजह नहीं बताई है. नायक पिछले 18 साल से फ्यूचर ग्रुप (Future Group) से जुड़े हुए थे और पिछले साल अगस्त में ही कंपनी के सीईओ बने थे.उन्होंने भारत की सबसे बड़ी रिटेल कंपनियों में से एक के प्रमुख की जिम्मेदारी संभालने के महज सात महीने के भीतर पद छोड़ दिया है.
कई मोर्चे पर एकसाथ जूझ रही है कंपनी
नायक ने ऐसे समय में कंपनी से इस्तीफा दिया है जब फ्यूचर ग्रुप अपने रिटेल एसेट्स की बिक्री रिलायंस इंडस्ट्रीज को करने को लेकर अमेरिका की दिग्गज ई-कॉमर्स कंपनी Amazon के साथ लंबे समय से कानूनी लड़ाई लड़ रहा है. Amazon ने यह कहते हुए इस बिक्री का विरोध किया है कि Future Retail ने उसके साथ की गई डील के शर्तों का उल्लंघन किया है.
यह मामला इस समय भारत के सुप्रीम कोर्ट में है. दूसरी ओर, फ्यूचर ग्रुप (Future Group) ने इस बात से इनकार किया है कि उसने किसी तरह का गलत काम किया है.
किशोर बियानी संभालेंगे जिम्मेदारी
फ्यूचर रिटेल (Future Retail) ने गुरुवार को एक्सचेंज फाइलिंग में बताया कि फ्यूचर ग्रुप के फाउंडर और सीईओ किशोर बियानी को तीन साल के लिए फिर से कंपनी का एग्जीक्यूटिव चेयरमैन नियुक्त किया गया है.
कर्ज में फंसा है फ्यूचर ग्रुप
महामारी ने फ्यूचर ग्रुप को काफी प्रभावित किया है. कंपनी अपने कर्जे चुकाने के लिए संघर्ष कर रही है. इस मामले से अवगत सूत्रों ने रॉयटर्स को बताया है कि भारतीय लेंडर्स ने अपने हितों की रक्षा के लिए फ्यूचर रिटेल के खिलाफ कर्ज रिकवरी की प्रक्रिया शुरू की है.