शेयर बाजार का एक स्टॉक अब हर दिन उड़ान भर रहा है. हालांकि यह लॉन्ग टर्म में निवेशकों को तगड़ा नुकसान करा चुका है. कभी 600 के पार कारोबार करने वाला ये स्टॉक अब 2.5 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहा है. बीते शुक्रवार को इस कंपनी के शेयर 4 फीसदी चढ़कर 2.55 रुपये पर पहुंच गए. पांच दिन में इस स्टॉक ने 18 फीसदी का रिटर्न दिया है. हालांकि छह महीने में इस स्टॉक में 16 फीसदी की गिरावट आई है.
हम बात कर रहे हैं फ्यूचर ग्रुप की कंपनी फ्यूचर रिटेल के बारे में, जो भारी कर्ज में है. इसकी खरीदार की तलाश लंबे समय से चल रही है. साल 2020 में मुकेश अंबानी की रिलायंस इंडस्ट्रीज ने फ्यूचर के रिटेल, थोक बिजनेस और लॉजिस्टिक्स को खरीदने के लिए 24,713 करोड़ में अधिग्रहण करने की घोषणा की थी. हालांकि लंबी लड़ाई के बाद रिलायंस ने इस डील को 2022 में रद्द कर दिया था.
कंपनी पर कितना कर्ज?
फ्यूचर रिटेल लिमिटेड का आवेदन अभी राष्ट्रीय कंपनी कानून न्यायाधिकरण के पास लंबित है. उम्मीद की जा रही है आने वाले समय में इसपर फैसला हो सकता है. फ्यूचर रिटेल पर बैंक ऑफ इंडिया के लेनदारों का 19 हजार करोड़ रुपये से ज्यादा का बकाया है. बता दें फ्यूचर रिटेल के कमिटी ऑफ क्रेडिटर्स की बैठक 22 मार्च को हुई थी, जो 30वीं बैठक थी.
कभी 644 रुपये पर था भाव
फ्यूचर रिटेल कंपनी दिवालिया प्रक्रिया से गुजर रही है. 24 नवंबर 2017 को इस कंपनी के शेयर 644 रुपये पर कारोबार कर रहे थे, लेकिन इसके बाद इसके शेयरों में भारी गिरावट आई है. सात साल में इस स्टॉक में 99 फीसदी की गिरावट आई है और यह स्टॉक 2 रुपये के भाव पर आ चुका है. साल 2024 में इस स्टॉक में 24 फीसदी की गिरावट आई है. पांच साल के दौरान स्टॉक में 99 फीसदी से ज्यादा की कमी आई है.
अब अपर सर्किट लगा रहा शेयर
28 मार्च के बाद से शेयरों में एक बार फिर रैली देखी जा रही है, जो हर दिन अपर सर्किट लगा रहा है. 28 मार्च से लेकर शुक्रवार तक इस शेयर में 24 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है. हालांकि एक महीने में इस कंपनी के शेयर में सिर्फ 10 फीसदी की तेजी आई है.
(नोट- शेयर बाजार में किसी भी निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें.)