कर्ज में डूबी किशोर बियानी (Kishore Biyani) की अगुवाई वाली फ्यूचर रिटेल (Future Retail) की परेशानियां कम होने का नाम नहीं ले रही हैं. कंपनी रिलायंस रिटेल (Reliance Retail) के साथ 24,713 करोड़ रुपये की डील को लेकर करीब डेढ़ साल से दिग्गज ई-कॉमर्स कंपनी Amazon के साथ कानूनी लड़ाई लड़ रही है. दूसरी ओर, इस तनातनी की स्थिति की वजह से फ्यूचर ग्रुप के निवेशकों को नुकसान हो रहा है.
दो दिन में 15% तक गिरे शेयर
किशोर बियानी की कंपनी फ्यूचर रिटेल (Future Retail) के शेयर के भाव में सोमवार को भी भारी गिरावट देखने को मिली. इस तरह पिछले दो सत्र में कंपनी के शेयर करीब 15 फीसदी तक लुढ़क चुके हैं. सोमवार को दोपहर 02:10 बजे कंपनी के शेयर (Reliance Retail Share Price) पर 6.20 फीसदी की भारी गिरावट के साथ 36.30 रुपये के स्तर पर कारोबार हो रहा था. दिन के कारोबार के दौरान कंपनी के शेयर एक समय में टूटकर 35.35 रुपये पर आ गए थे. यह कंपनी के शेयर के 52 हफ्ते का निचला स्तर है.
इससे पहले गुरुवार को भी कंपनी के शेयर में काफी अधिक टूट देखने को मिली था. गुरुवार को BSE पर कंपनी के शेयर 8 फीसदी से ज्यादा की गिरावट के साथ 38.70 रुपये पर बंद हुए थे. शुक्रवार को होली के अवसर पर शेयर बाजार में ट्रेडिंग नहीं हुई थी. इस स्टॉक के 52 हफ्तों का हाई 76.25 रुपये है.
यह शेयर भी 15% से ज्यादा टूटा
कानूनी पचड़े का सामना कर रहे फ्यूचर ग्रुप के कंपनियों के शेयरों की हालत लगातार खराब होती जा रही है. फ्यूचर रिटेल के साथ-साथ ग्रुप की अन्य कंपनियों के शेयरों में भी लगातार लोअर सर्किट लग रहा है. Future Retail की तरह Future Lifestyle Fashions Limited के शेयर सोमवार को दोपहर 2:26 बजे 5.78 फीसदी टूटकर 38.30 रुपये पर आ गए थे. दिन के कारोबार के दौरान यह स्टॉक गिरकर 37.05 रुपये पर आ गया था. यह कंपनी के शेयर का 52 हफ्तों का लो है. इस स्टॉक का 52 हफ्तों का हाई 89.55 रुपये है.
इससे पहले गुरुवार को यह स्टॉक 10 फीसदी से ज्यादा गिरकर 40.75 रुपये पर बंद हुआ था. इस तरह पिछले दो सत्र में कंपनी का स्टॉक 15 फीसदी से ज्यादा टूट चुका है.
भारी कर्ज में है कंपनी
भारत के रिटेल किंग कहे जाने वाले किशोर बियानी की कंपनी बहुत अधिक कर्ज के दबाव में है. कंपनी ने जनवरी में 3,494.56 करोड़ रुपये के लोन का डिफॉल्ट किया था.