फ्यूचर ग्रुप की फ्लैगशिप कंपनी Future Retail के शेयरों में मंगलवार को लगातार तीसरे सत्र में भारी गिरावट देखने को मिल रही है. पिछले दो सत्र में पहले ही 15 फीसदी तक गिर चुके कंपनी के स्टॉक में मंगलवार को भी 16.5 फीसदी तक की गिरावट दर्ज की गई. इस तरह पिछले तीन सत्र में कंपनी का स्टॉक 30 फीसदी से ज्यादा टूट चुका है. वहीं, ग्रुप की एक अन्य कंपनी Future Lifestyle Fashions के शेयर भी पिछले तीन सत्र में 30 फीसदी से ज्यादा लुढ़क चुके हैं.
इस स्तर पर आ गए Future Retail के शेयर
BSE पर मंगलवार को दिन के कारोबार के दौरान Future Retail के शेयर (Future Retail Share Price) 16.54 फीसदी तक लुढ़ककर 29.75 रुपये पर आ गए. यह कंपनी के 52 हफ्तों का लो है. इससे पिछले सत्र में कंपनी के शेयर 35.65 रुपये के स्तर पर बंद हुए थे. कंपनी के शेयर के दाम में पिछले तीन सत्र में 30 फीसदी से ज्यादा की टूट दर्ज की जा चुकी है.
Future Lifestyle के शेयर भी लुढ़के
Future Lifestyle Fashions Limited के शेयर का भाव भी मंगलवार को 14.84 फीसदी तक टूट गया. दिन के कारोबार के दौरान यह स्टॉक गिरकर 31.55 रुपये पर आ गया. यह इस स्टॉक का 52 वीक का निचला स्तर है. इससे पिछले सत्र में फ्यूचर लाइफस्टाइल का स्टॉक 37.05 रुपये पर बंद हुआ था. इस स्टॉक में भी पिछले तीन सत्र में 30 फीसदी की गिरावट आ चुकी है.
इन वजहों से गिर रहे हैं शेयर
कर्ज में डूबी किशोर बियानी की कंपनी फ्यूचर रिटेल के शेयर पिछले कुछ सत्र से लगातार दबाव में हैं. इसकी वजह ये है कि फ्यूचर ग्रुप अपने रिटेल कारोबार को रिलायंस इंडस्ट्रीज को बेचने को लेकर पिछले करीब डेढ़ साल से Amazon से कानूनी लड़ाई लड़ रहा है. यह लड़ाई अभी तक निर्णायक मोड़ पर नहीं पहुंच पाई है.
इसी बीच, फरवरी के आखिरी हफ्ते में यह रिपोर्ट आई कि रिलायंस इंडस्ट्रीज बियानी की कंपनी फ्यूचर रिटेल के कई स्टोर्स के टेकओवर की प्रक्रिया में है. इसके बाद कंपनी के निवेशकों में आशा की किरण जगी कि यह विवाद अब समाधान की ओर बढ़ रहा है. इसी बीच, फ्यूचर ग्रुप ने शेयर बाजारों को बताया कि कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज के इस कदम से सकते में है और अपने स्टोर्स रिलायंस से वापस लेगी. इसके बाद से ही कंपनी के शेयर लगातार टूट रहे हैं.