scorecardresearch
 

अडानी का टॉप- 20 में कमबैक, राजीव जैन का फिर मिला साथ... जानिए इस गठजोड़ के बारे में

Gautam Adani In Top-20 : ब्लूमबर्ग बिलेनियर्स इंडेक्स के मुताबिक, 2.17 अरब डॉलर के इजाफे के साथ अडानी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अडानी की नेटवर्थ (Gautam Adnai Net Worth) बढ़कर अब 61.4 अरब डॉलर हो गई है.

Advertisement
X
गौतम अडानी अमीरों की लिस्ट में 23वें से 19वें पायदान पर पहुंचे
गौतम अडानी अमीरों की लिस्ट में 23वें से 19वें पायदान पर पहुंचे

भारतीय उद्योगपति और अरबपति कारोबारी गौतम अडानी (Gautam Adani) ने दुनिया के टॉप अमीरों की लिस्ट में जोरदार कमबैक किया है. नेटवर्थ में हुए इजाफे के चलते उन्होंने चार पायदान की छलांग लगाते हुए फिर से Top-20 में एंट्री ले ली है. बीते 24 घंटों में उनकी संपत्ति में 2.17 अरब डॉलर या करीब 17,000 करोड़ रुपये का इजाफा हुआ है. दिग्गज निवेशक GQG Partners के सीईओ राजीव जैन के एक बार फिर अडानी की कंपनियों में निवेश का असर भी देखने को मिला है. 

Advertisement

अब इतनी हुई अडानी की नेटवर्थ  
ब्लूमबर्ग बिलेनियर्स इंडेक्स (Bloomberg Billionaires Index) के मुताबिक, 2.17 अरब डॉलर के इजाफे के साथ अडानी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अडानी की नेटवर्थ (Gautam Adnai Net Worth) बढ़कर अब 61.4 अरब डॉलर हो गई है. इस आंकड़े के साथ वे Top-20 Billionaires लिस्ट में 19वें पायदान पर पहुंच गए हैं. बता दें इस साल अडानी की संपत्ति में साल की शुरुआत से ही जबरदस्त गिरावट देखने को मिली है. दौलत गंवाने के मामले में वे इस साल अब तक सबसे आगे रहे हैं और उनकी नेटवर्थ में 59.1 अरब डॉलर की कमी आ चुकी है. 

हिंडनबर्ग की रिपोर्ट ने हिलाया था साम्राज्य
गौतम अडानी की संपत्ति में गिरावट का सिलसिला 24 जनवरी 2023 के बाद शुरू हुआ था. दरअसल, इसी तारीख को अमेरिकी शॉर्ट सेलर फर्म हिंडनबर्ग (Hindenburg) ने अडानी ग्रुप को लेकर अपनी रिसर्च रिपोर्ट पब्लिश की थी. इस रिपोर्ट में शेयरों में हेर-फेर और कर्ज से संबंधित 88 गंभीर सवाल खड़े किए गए थे. इस रिपोर्ट के जारी होने के बाद अडानी की तमाम कंपनियों के शेयरों में सुनामी आ गई थी और हर बीतते दिन के साथ उन्हें भारी नुकसान उठाना पड़ा था. हालांकि, अब गौतम अडानी हिंडनबर्ग के असर से उबरते हुए कमबैक करते नजर आ रहे हैं. 

Advertisement

अडानी के 10 में से 9 शेयरों में तेजी
बीते कारोबारी दिन शेयर बाजार में जोरदार तेजी के बीच गौतम अडानी की कंपनियों के शेयरों में भी रफ्तार दिखी थी. अडानी ग्रुप की फ्लैगशिप कंपनी  Adani Enterprises का शेयर 5.11% की उछाल के साथ 2,413.00 रुपये पर क्लोज हुआ था. इसके अलावा Adani Transmission स्टॉक 6.58% की तेजी लेकर 821.50 और Adani Ports का शेयर 4.24% चढ़कर 755.10 रुपये के लेवल पर पहुंच गया.

अडानी के अन्य शेयरों में NDTV (2.91%), Adani Total Gas (1.94%), Adani Power (1.68%), Adani Wilmar (1.74%), ACC Ltd (1.27%) और Ambuja Cements(0.90%) की बढ़त के साथ बंद हुए. बुधवार को Adani Green Energy का शेयर मामूली 0.87% की गिरावट के साथ 960.00 रुपये पर क्लोज हुआ. 

शेयरों में तेजी का ये है बड़ा कारण!
हिंडनबर्ग के भंवर में बुरी तरह फंसे अडानी ग्रुप को सहारा देने के लिए दिग्‍गज निवेशक और जीएक्यूजी पार्टनर्स के सीईओ राजीव जैन ने समूह की चार कंपनियों में बड़ा निवेश किया था. जिसके बाद निवेशकों के सेंटिमेंट पर सकारात्म असर हुआ था और इन सभी कंपनियों के शेयरों ने रफ्तार पकड़ ली थी. Rajiv Jain इस साल अब तक दो बार अडानी के शेयरों में निवेश कर चुके हैं और उनका भरोसा अभी भी कायम है.

Advertisement

यही कारण है कि उनकी कंपनी GQG Partners चार महीने में तीसरी बार भी अडानी की कंपनियों में इन्वेस्टमेंट किया है. इस बार करीब 100 करोड़ डॉलर का निवेश किया गया है. जीक्यूजी पार्टनर्स और दूसरे निवेशकों ने ब्लॉक डील के जरिए अडानी ग्रुप में अतिरिक्त हिस्सेदारी खरीदी है. 

अरबपतियों की लिस्ट में शामिल
इससे पहले राजीव जैन ने अडानी की चार कंपनियों में मार्च 2023 में 15,446 करोड़ रुपये का बड़ा निवेश किया था और फिर मई 2023 में उन्होंने अपनी हिस्सेदारी में 10 फीसदी का इजाफा कर दिया था.

ताजा निवेश के संबंध में बता दें कि राजीव जैन समेत अन्य निवेशकों द्वारा Adani Group की फ्लैगशिप कंपनी अडानी एंटरप्राइजेज में ब्लॉक डील के जरिए 1.8 करोड़ शेयर खरीदे गए, जबकि अडानी ग्रीन में 3.52 करोड़ शेयरों की खरीदारी हुई. अडानी शेयरों में निवेश के चलते राजीव जैन को फायदा भी जबरदस्त तरीके से हुआ है. इसके कारण बीते दिनों करीब 200 करोड़ डॉलर की संपत्ति के साथ उनकी एंट्री Forbe's Billionaires List 2023 में हुई थी.

 

 

Advertisement
Advertisement