scorecardresearch
 

Bloomberg Billionaires Index: फिर Mukesh Ambani के करीब पहुंचे Gautam Adani, अब बस संपत्ति का इतना फासला!

Bloomberg Billionaires Index: अडानी समूह के प्रमुख गौतम अडानी (Gautam Adani) संपत्ति के मामले में एक बार फिर रिलायंस इंडस्ट्रीज के प्रमुख मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) के करीब पहुंच गए हैं. ब्लूमबर्ग बिलेनियर इंडेक्स के आंकड़ों के मुताबिक दोनों की नेटवर्थ का फास़ला बेहद कम रह गया है.

Advertisement
X
 फिर Mukesh Ambani के करीब पहुंचे Gautam Adani
फिर Mukesh Ambani के करीब पहुंचे Gautam Adani
स्टोरी हाइलाइट्स
  • दोनों से आगे सिर्फ अमेरिका, फ्रांस के अरबपति
  • एशिया के शीर्ष अरबपतियों की सूची में टॉप पर
  • एलन मस्क अब भी दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति

अडानी समूह के प्रमुख गौतम अडानी (Gautam Adani) संपत्ति के मामले में एक बार फिर रिलायंस इंडस्ट्रीज के प्रमुख मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) के करीब पहुंच गए हैं. ब्लूमबर्ग बिलेनियर इंडेक्स के आंकड़ों के मुताबिक दोनों की नेटवर्थ का फास़ला बेहद कम रह गया है.

Advertisement

अडानी अब अंबानी से इतने पीछे
ब्लूमबर्ग बिलेनियर इंडेक्स (Bloomberg Billionaires Index) के नवीनतम आंकड़ों के हिसाब से गुरुवार को मुकेश अंबानी की संपत्ति 95.9 अरब डॉलर (करीब 7.1 लाख करोड़ रुपये) हो गई. इस लिस्ट में गौतम अडानी ठीक उनके पीछे हैं और उनकी संपत्ति 89.1 अरब डॉलर (करीब 6.6 लाख करोड़ रुपये) है. इस तरह दोनों की संपत्ति में महज 6.8 अरब डॉलर (करीब 50,600 करोड़ रुपये) का ही फास़ला रह गया है.

टॉप पर हैं Elon Musk
अरबपतियों की इस लिस्ट में दुनिया के सबसे अमीर इंसान अभी भी टेस्ला इंक (Tesla Inc.) के प्रमुख एलन मस्क (Elon Musk) हैं. उनकी नेटवर्थ 256 अरब डॉलर (करीब 19.04 लाख करोड़ रुपये) है. इस सूची में दूसरे स्थान पर एमेजॉन के जेफ बेजोस हैं. उनकी संपत्ति 181 अरब डॉलर (करीब 13.46 लाख करोड़ रुपये) है. हालांकि दोनों की संपत्ति में पहले की तुलना में गिरावट आई है.

Advertisement

अंबानी-अडानी Top-10 में नहीं
ब्लूमबर्ग की इस लिस्ट के हिसाब से मुकेश अंबानी और गौतम अडानी दोनों ही भले दुनिया के टॉप-10 अरबपतियों (Top-10 Billionaires In World) की सूची में शामिल ना हो. लेकिन एशिया के सबसे अमीर लोगों की सूची (Top-10 Billionaires In Asia) में दोनों शीर्ष पर हैं. ब्लूमबर्ग की दुनिया के अमीर लोगों की सूची में Mukesh Ambani 11वें स्थान पर हैं, जबकि Gautam Adani ठीक उनके पीछे 12वें स्थान पर है. एशिया का कोई और व्यक्ति इस सूची में उनसे आगे नहीं है.

ये भी पढ़ें: 

 

Advertisement
Advertisement