scorecardresearch
 

Gautam Adani की एक और बिग डील... इस सेक्टर में बढ़ेगा रुतबा, इतने करोड़ में हुआ सौदा

Gautam Adani New Deal : सीमेंट सेक्टर में गौतम अडानी का दबदबा लगातार बढ़ रहा है. उनकी कंपनी अंबुजा सीमेंट (Ambuja Cement) एक के बाद एक डील करते हुए कारोबार का विस्तार कर रही है. इस क्रम में अब एक और सौदा किया गया है.

Advertisement
X
अंबुजा सीमेंट करेगी माय होम ग्रुप की सीमेंट ग्राइंडिंग यूनिट का अधिग्रहण
अंबुजा सीमेंट करेगी माय होम ग्रुप की सीमेंट ग्राइंडिंग यूनिट का अधिग्रहण

अडानी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अडानी (Gautam Adani) अपने कारोबार का लगातार विस्तार कर रहे हैं और इस दिशा में उन्होंने एक और कदम बढ़ाया है. सीमेंट सेक्टर में अपना दबदबा और मजबूत करते हुए उनकी कंपनी अंबुजा सीमेंट (Ambuja Cement) ने तमिलनाडु के तूतीकोरिन में स्थित माय होम ग्रुप (My Home Group) की सीमेंट ग्राइंडिंग यूनिट का अधिग्रहण करेगी. ये सौदा करीब 400 करोड़ रुपये से ज्यादा का है. 

Advertisement

413 करोड़ रुपये में पूरा होगा सौदा
बिजनेस स्टैंडर्ड की रिपोर्ट के मुताबिक, अंबुजा सीमेंट ने माय होम ग्रुप के जिस सीमेंट ग्राइंडर यूनिट का अधिग्रहण करने जा रही है, उसकी क्षमता 1.5 MTPA है. इस यूनिट का अधिग्रहण अडानी ग्रुप (Adani Group) की कंपनी द्वारा 413.75 करोड़ रुपये में किया जाएगा. इस डील के बाद अडानी ग्रुप को तमिलनाडु (Tamilnadu) और केरल (Kerala) के मार्केट में अपना कारोबार बढ़ाने में मदद मिलेगी. इसमें कहा गया है कि अधिग्रहण के बाद कंपनी वर्तमान कर्मचारियों को बनाए रखेगी.

सीमेंट सेक्टर पर अडानी का खास फोकस
तमिलनाडु के तूतीकोरिन बंदरगाह का ये सीमेंट ग्राइंडिंग प्लांट 61 एकड़ में फैला हुआ है. सीमेंट सेक्टर पर अडानी ग्रुप का विशेष फोकस है और यही कारण है कि कंपनी एक के बाद एक डील कर रही है. इससे पहले बीते साल अडानी समूह ने अंबुजा सीमेंट के जरिए संघी सीमेंट्स में बड़ी हिस्सेदारी खरीदी थी और अब माय होम ग्रुप की यूनिट का अधिग्रहण की तैयारी करते हुए इस सेक्टर में एक और कदम आगे बढ़ाया है. कंपनी की ओर से स्टॉक एक्सचेंज फाइलिंग में दी गई जानकारी के मुताबिक, अंबुजा आंतरिक स्रोतों से अधिग्रहण के लिए धन जुटाएगी. 

Advertisement

शेयर ने दिया एक साल में 55% रिटर्न 
इस नई डील के बाद Adani Group की कुल सीमेंट क्षमता 78.9 MTPA हो गई है और ये इस सेक्टर की दूसरी सबसे बड़ी कंपनी है. Ambuja Cement का मार्केट कैपिटलाइजेसन 1.33 लाख करोड़ रुपये है और सोमवार को अंबुजा सीमेंट का शेयर (Ambuja Cement Share) 608 रुपये के लेवल पर क्लोज हुआ था. इस अडानी स्टॉक ने अपने निवेशकों को सालभर में 55 फीसदी से ज्यादा का रिटर्न दिया है. स्टॉक का 52 वीक का हाई लेवल 640 रुपये प्रति शेयर है. 

अमीरों की लिस्ट में 14वें पायदान पर अडानी
गौतम अडानी की शेयर बाजार में लिस्टेड कंपनियों में दो फर्में सीमेंट सेक्टर से जुड़ी हैं. इनमें एक अंबुजा सीमेंट है, तो दूसरी एसीसी सीमेंट (ACC Cement) है. एसीसी सीमेंट का मार्केट कैपिटलाइजेशन 45840 करोड़ रुपये है और इसका शेयर सोमवार को 2441 रुपये पर क्लोज हुआ था. गौरतब है कि अडानी दुनिया के टॉप अरबपतियों (Billionaires) में शामिल है. ब्लूमबर्ग बिलेनियर्स इंडेक्स के मुताबिक, Gautam Adani Net Worth 99.5 अरब डॉलर है और वह 14वें सबसे अमीर इंसान हैं.  

(नोट- शेयर बाजार में किसी भी निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें.)

Live TV

Advertisement
Advertisement