scorecardresearch
 

Gautam Adani: एक और डील फाइनल... गौतम अडानी 8100 करोड़ में खरीदेंगे इस सीमेंट कंपनी में हिस्‍सेदारी!

अंबुजा सीमेंट्स के डायरेक्‍टर करण अदानी ने कहा कि समय पर किया गया यह अधिग्रहण अंबुजा सीमेंट्स की त्वरित विकास यात्रा में एक और महत्वपूर्ण कदम है, जिससे अंबुजा के अधिग्रहण के दो सालों के भीतर सीमेंट क्षमता में 30 एमटीपीए की वृद्धि हुई है.

Advertisement
X
गौतम अडानी
गौतम अडानी

अडानी ग्रुप की सीमेंट सेक्‍टर की कंपनी अंबुजा सीमेंट्स लिमिटेड ने मंगलवार को एक बड़ी डील के बारे में जानकारी दी है. अंबुजा सीमेंट्स ने बताया कि वह 8,100 करोड़ रुपये या 395.40 रुपये प्रति शेयर के इक्विटी प्राइस पर ओरिएंट सीमेंट लिमिटेड के 46.8 प्रतिशत शेयर खरीदेगी. गौतम अडानी की कंपनी ने एक्‍सचेंज फाइलिंग में कहा कि लेनदेन को आंतरिक सोर्स से पूरी तरह से फंडिंग किया जाएगा. 

अडानी की कंपनी ने बताया कि इस कंपनी के पास 8.5 MTPA सीमेंट परिचालन क्षमता शामिल है. साथ ही इसके पास  8.1 MTPA एग्‍जीक्‍यूट करने के लिए तैयार प्रोजेक्‍ट्स भी हैं. चित्तौड़गढ़ (राजस्थान) में उच्च गुणवत्ता वाली चूना पत्थर की खदान उत्तर भारत में अतिरिक्त 6.0 MTPA सीमेंट क्षमता का समर्थन कर सकती है. इस अधिग्रहण के साथ ही अडानी सीमेंट की परिचालन क्षमता 97.4 एमटीपीए हो जाएगी और मार्च 2025 तक इसकी क्षमता 100 एमटीपीए प्‍लस हो जाएगी. 

अडानी की कंपनी ने क्‍यों खरीदे स्‍टेक?  
इस निवेश के पीछे तर्क देते हुए अंबुजा ने कहा कि इससे कंपनी को दक्षिण और पश्चिम भारत के मुख्य बाजार में अपनी उपस्थिति 8.5 MTPA तक बढ़ाने में मदद मिलेगी. इसकी अखिल भारतीय बाजार हिस्सेदारी में 2 प्रतिशत का सुधार होने की उम्मीद है. कंपनी ने कहा कि क्षमता उपयोग में सुधार की उम्मीद है जो तीसरे वर्ष तक 85 प्रतिशत तक बढ़ जाएगी. अंबुजा और ACC ब्रांड व्यापार बिक्री में और मदद करेंगे. साथ ही प्रीमियम सीमेंट की बिक्री करेंगे.

Advertisement

करण अडानी ने क्‍या कहा? 
अंबुजा सीमेंट्स के डायरेक्‍टर करण अदानी ने कहा कि समय पर किया गया यह अधिग्रहण अंबुजा सीमेंट्स की त्वरित विकास यात्रा में एक और महत्वपूर्ण कदम है, जिससे अंबुजा के अधिग्रहण के दो सालों के भीतर सीमेंट क्षमता में 30 एमटीपीए की वृद्धि हुई है. उन्‍होंने कहा कि अंबुजा फाइनेंशियल ईयर 2025 में 100 MTPA सीमेंट क्षमता तक पहुंचने के लिए तैयार है. 

करण अडानी ने कहा कि ओरिएंट सीमेंट की परिसंपत्तियां अत्यधिक कुशल हैं, रेलवे साइडिंग से सुसज्जित हैं और कैप्टिव पावर प्लांट, नवीकरणीय ऊर्जा, WHRS और AFR सुविधाओं द्वारा अच्छी तरह से सर्पोटिव हैं. इसके रणनीतिक स्थान, उच्च गुणवत्ता वाले चूना पत्थर के भंडार और अपेक्षित वैधानिक स्वीकृतियां निकट भविष्य में सीमेंट क्षमता को 16.6 MTPA तक बढ़ाने का अवसर पेश करती हैं.

कर्जमुक्‍त हो चुकी है कंपनी 
अंबुजा ने बताया कि ओरिएंट सीमेंट लगभग कर्ज मुक्त हो चुका है और इस अधिग्रहण से इसकी बैलेंस शीट और मजबूत होगी. साथ ही, यह भी कहा कि इस अधिग्रहण से इसके समग्र ROCE में भी सुधार होगा. मंगलवार को अंबुजा सीमेंट के शेयर 1.38% टूटकर 564 रुपये पर कारोबार कर रहे थे. 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement