scorecardresearch
 

हफ्तेभर में ही अडानी ने Jeff Bezos को पछाड़ा, फिर बने दुनिया के तीसरे सबसे अमीर

Top-10 Billionaires: दुनिया के तीसरे सबसे अमीर गौतम अडानी और चौथे रईस जेफ बेजोस की संपत्ति में अंतर की बात करें तो दोनों की नेटवर्थ में 12.1 अरब डॉलर का फासला आ गया है. अडानी से ऊपर सिर्फ टेस्ला के सीईओ एलन मस्क (Elon Musk) और फ्रांस के अरबपति बर्नार्ड अर्नाल्ट (Bernard Arnault) हैं.

Advertisement
X
Gautam Adani फिर तीसरे सबसे अमीर बने
Gautam Adani फिर तीसरे सबसे अमीर बने

दुनिया के टॉप-10 अरबपतियों (Top-10 Billionaires) में भारतीय उद्योगपति गौतम अडानी (Gautam Adani) का जलवा बरकरार है. बीते दिनों लिस्ट में एक पायदान नीचे आने के बाद अब एक बार फिर अडानी ने लंबी छलांग लगाई है और संपत्ति के मामले में एमेजॉन के जेफ बेजोस (Jeff Bezos) को पीछे छोड़ते हुए दुनिया के तीसरे सबसे अमीर इंसान (World 3rd Richest) बन गए हैं. 

Advertisement

अडानी की नेटवर्थ में जोरदार उछाल
फोर्ब्स के रियल टाइम (Forbes Real Time) बिलेनियर्स इंडेक्स के मुताबिक, अडानी समूह (Adani Group) के चेयरमैन गौतम अडानी की कंपनियों के शेयरों में आए उछाल का असर उनकी नेटवर्थ (Gautam Adani) पर पड़ा है. इसके साथ ही खबर लिखे जाने तक उनकी कुल नेटवर्थ बढ़कर 148.8 अरब डॉलर हो गई थी. इतनी संपत्ति के साथ टॉप-10 अमीरों की लिस्ट में अडानी एक बार फिर तीसरे पायदान पर पहुंच गए हैं.

इतनी रह गई जेफ बेजोस की संपत्ति
नेटवर्थ में आए इस उछाल के चलते गौतम अडानी (Gautam Adani) ने पहले तीसरे नंबर पर मौजूद एमेजॉन के जेफ बेजोस को पछाड़ दिया है. फोर्ब्स के मुताबिक, जेफ बेजोस की कुल नेटवर्थ (Jeff Bezos Networth) कम होकर 136.7 अरब डॉलर रह गई है. संपत्ति में आई इस गिरावट के चलते अब वे दुनिया के चौथे सबसे अमीर इंसान बन गए हैं. गौरतलब है कि जिस तेजी से अडानी की संपत्ति में इजाफा हो रहा है, उसे देखकर काफी दिनों से चर्चाएं थीं कि जल्द ही वे बेजोस को पीछे छोड़ सकते हैं. 

Advertisement
फोर्ब्स लिस्ट में ये फेरबदल
फोर्ब्स लिस्ट में ये फेरबदल

बेजोस से इतना आगे निकले अडानी
फिलहाल, दुनिया के तीसरे सबसे अमीर गौतम अडानी और चौथे सबसे रईस जेफ बेजोस की संपत्ति में अंतर की बात करें तो दोनों की नेटवर्थ में कुल 12.1 अरब डॉलर का फासला आ गया है. इसके बाद शीर्ष अरबपतियों की लिस्ट में गौतम अडानी से ऊपर सिर्फ टेस्ला और स्पेसएक्स के सीईओ एलन मस्क (Elon Musk) और फ्रांस के अरबपति बर्नार्ड अर्नाल्ट (Bernard Arnault) हैं. 

एक के बाद एक उपलब्धि हासिल 
सबसे पहले, गौतम अडानी एशिया के सबसे अमीर व्यक्ति बने. फिर उन्होंने बिल गेट्स और वॉरेन बफे को पीछे छोड़ा. इसके बाद टॉप-10 बिलेनियर्स की लिस्ट में लगातार उनका दबदबा बढ़ता चला गया. इससे पहले बीते दिनों भी अडानी ने फ्रांस के अरबपति बर्नार्ड अर्नाल्ट को पीछे छोड़ते हुए पहली बार लिस्ट में तीसरे पायदान पर एंट्री मारी थी. ब्लूमबर्ग (Bloomberg) की रिपोर्ट के मुताबिक, इस साल गौतम अडानी की कमाई उल्लेखनीय रही है. उनकी कंपनियों की वैल्यू में लगातार इजाफा हो रहा है. 

अडानी की कंपनियों को जोरदार मुनाफा 
रिपोर्ट में कहा गया कि उनकी अडानी ग्रीन एनर्जी (Adani Green Energy) और अडानी टोटल गैस (Adani Total Gas) 750 गुना से अधिक लाभ पर कारोबार कर रही हैं. जबकि अडानी एंटरप्राइजेज (Adani Enterprises) और अडानी ट्रांसमिशन (Adani Transmission) की वैल्यू 400 गुना बढ़ी है. ये एलन मस्क, जेफ बेजोस और लिस्ट में शामिल दूसरे भारतीय उद्योगपति मुकेश अंबानी के कहीं ज्यादा है. दूसरे शब्दों में कहें तो साल 2022 गौतम अडानी के लिए शानदार साबित हो रहा है और कमाई के मामले में वो दूसरे शीर्ष अरबपतियों के बहुत आगे हैं. 

Advertisement

एलन मस्क नंबर-1 पायदान पर 
इलेक्ट्रिक कार टेस्ला के सीईओ (Tesla CEO) एलन मस्क टॉप-10 अमीरों की लिस्ट में अपना दबदबा बनाए हुए हैं और लगातार नंबर-1 पर टिके हुए हैं. मस्क की कुल नेटवर्थ (Elon Musk Networth) बढ़कर 253.4 अरब डॉलर हो गई है. इसके बाद 154.9 अरब डॉलर नेटवर्थ के साथ बर्नार्ड अर्नाल्ट दुनिया के दूसरे सबसे अमीर इंसान हैं. लिस्ट में पांचवें नंबर पर 106.7 अरब डॉलर की संपत्ति के साथ लैरी एलिसन हैं. 

मुकेश अंबानी की संपत्ति में इजाफा
टॉप-10 में शामिल रिलायंस इडस्ट्रीज के चेयरमैन (RIL Chairman) मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) की संपत्ति में भी इजाफा हुआ है. इसके चलते उनकी नेटवर्थ 2.3 अरब डॉलर बढ़कर 94.6 अरब डॉलर हो गई है. साथ ही वे लिस्ट में नौंवे नंबर से आठवें नंबर पर आ गए हैं.

अन्य अरबपतियों की बात करें तो 106 अरब डॉलर के साथ बिल गेट्स छठे और 96.4 अरब डॉलर के साथ वॉरेन बफे सातवें सबसे रईस इंसान हैं. इसके अलावा 91.9 अरब डॉलर के साथ लैरी पेज नौंवे और 88.1 अरब डॉलर नेटवर्थ के साथ सर्गेई ब्रिन 10वें पायदान पर मौजूद हैं. 

 

Advertisement
Advertisement