scorecardresearch
 

अमेरिका में अडानी पर अब नो-एक्शन, ट्रंप ने कानून ही कर दिया खत्म!

फॉरेन करप्ट प्रैक्टिसेज एक्ट करीब 50 साल पूराना है. इस एक्ट के खत्‍म होने से भारतीय उद्योगपति गौतम अडानी को भी बड़ी राहत मिल सकती है, क्‍योंकि उनके खिलाफ इसी के तहत कार्रवाई की जा रही थी.

Advertisement
X
ट्रंप ने खत्‍म कर दिया ये एक्‍ट
ट्रंप ने खत्‍म कर दिया ये एक्‍ट

अमेरिकी राष्‍ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रंप ने सोमवार को एक ऐसा आदेश दिया है, जिसके तहत अमेरिकी न्‍याय विभाग का फॉरेन करप्ट प्रैक्टिसेज एक्ट 1977 खत्म हो जाएगा. यह एक ऐसा एक्‍ट है, जिसके तहत बिजनेस को लेकर घूस लेने-देने पर कार्रवाई की जाती थी, लेकिन अब ट्रंप के आदेश के बाद यह एक्‍ट समाप्‍त कर दिया जाएगा. जिसका मतलब है वे लोग, जो इस मामले में आरोपी है, उनपर से यह केस खत्‍म कर दिया जाएगा. 

Advertisement

फॉरेन करप्ट प्रैक्टिसेज एक्ट करीब 50 साल पूराना है. इस एक्ट के खत्‍म होने से भारतीय उद्योगपति गौतम अडानी को भी बड़ी राहत मिल सकती है, क्‍योंकि उनके खिलाफ इसी के तहत कार्रवाई की जा रही थी. डोनाल्‍ड ट्रंप ने अपने बयान में कहा कि विदेश में व्यापार पाने के लिए विदेशी अधिकारियों को रिश्वत देने का मुकदमा ना चलाया जाए. 

ट्रंप ने अपने बयान में क्‍या कहा? 
रिपोर्ट्स के मुताबिक डोनाल्ड ट्रंप इस कानून को अपने पहले कार्यकाल के दौरान भी खत्म करना चाहते थे.उन्होंने कहा कि इस कानून के चलते दुनिया हमारा मजाक बनाती है. यह कानून अमेरिकी कंपनियों को कारोबार के विस्‍तार करने से रोकता है. इतना ही नहीं यह कारोबार का कमजोर भी कर रहा है. उन्‍होंने कहा कि इस तरह के कानून का अभी कोई काम नहीं है. 

Advertisement

साल 2024 में 26 मामले हुए थे दर्ज
डोनाल्‍ड ट्रंप ने अमेरिकी अटॉर्नी जनरल को आदेश देते हुए रिपोर्ट पर साइन किया. साथ ही उन्‍होंने कहा कि अब इस तरह के मामलों पर नजर रखी जाएगी. साल 2024 में जस्टिस डिपार्टमेंट और सिक्योरिटीज ऐंड एक्सचेंज कमीशन ने एफसीपीए से संबंधित 26 मामले दर्ज किए थे. इसके तहत 31 कंपनियों पर कार्रवाई हुई थी. अब इन सभी कंपनियों को बड़ी राहत मिलने वाली है. इसमें अडानी ग्रुप भी शामिल है. 

गिरते बाजार में भी चढ़े अडानी के शेयर
शेयर बाजार में एक तरफ जहां भारी गिरावट आई, वहीं दूसरी तरफ अडानी के शेयर तेजी पर बंद हुए. अडानी पावर, अडानी इंटरप्राइजेज के शेयरों में तेजी देखी गई. अडानी इंटरप्राइजेज के शेयर 1.35 फीसदी चढ़कर 2371.75 रुपये पर बंद हुआ. अडानी पावर के शेयर 1.37 फीसदी चढ़कर 498 रुपये पर बंद हुआ. ऐसा माना जा रहा है कि कल भी इस शेयर में तेजी आ सकती है.

(नोट- किसी भी शेयर में निवेश से पहले वित्तीय सलाहकार की मदद जरूर लें.)

Live TV

Advertisement
Advertisement