शेयर बाजार (Share Market) में मंगलवार को आई सुनामी के चलते निवेशकों को 31 लाख करोड़ रुपये की चपत लगी थी. इस बीच सबसे ज्यादा नुकसान अडानी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अडानी (Gautam Adani) को हुआ था और उनकी संपत्ति एक झटके में 2 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा घट गई थी. हालांकि, फिर बाजार लगातार दो दिन से रिकवरी देखने को मिल रही है और इसका असर अडानी की नेटवर्थ (Gautam Adani Net Worth) पर भी पड़ा है. इन दो दिनों से जारी तेजी के चलते एक बार फिर गौतम अडानी ने जोरदार कमबैक किया है और 100 अरब डॉलर क्लब में शामिल हो गए हैं.
24 घंटे में आया 46000 करोड़ का उछाल
मंगलवार की भयंकर गिरावट से उबरते हुए बीते कारोबारी दिन बुधवार को शेयर बाजार में गजब का जोश दिखाई दिया. बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का Sensex 2300 अंक की उछाल के साथ, जबकि NSE निफ्टी 700 अंक से ज्यादा उछलकर क्लोज हुआ था. कारोबार के दौरान अडानी ग्रुप (Adani Group) के शेयर बाजार में लिस्टेड सभी कंपनियों के शेयरों में तूफानी तेजी आई और इसके असर के चलते उनकी नेटवर्थ में 24 घंटे में ही 46000 करोड़ रुपये से ज्यादा का इजाफा देखने को मिला है.
अमीरों की लिस्ट में एक पायदान ऊपर आए
ब्लूमबर्ग बिलेनियर्स इंडेक्स (Bloomberg Billionaires Index) के मुताबिक, अडानी ग्रुप के शेयरों में आए उछाल के चलते गौतम अडानी की नेटवर्थ (Gautam Adani Networth) 5.59 अरब डॉलर बढ़कर 103 अरब डॉलर हो गई है. नेटवर्थ में इस इजाफे के चलते अमीरों की लिस्ट (Billionaires List) में उनकी रैंकिंग में भी सुधार हुआ है और वे 15वें पायदान से 14वें नंबर पर पहुंच गए हैं.
मंगलवार को हुआ था तगड़ा घाटा
मंगलवार को जैसे-जैसे Lok Sabha Election Result वाले दिन जैसे-जैसे चुनावी नतीजे आते जा रहे थे, शेयर बाजार गिरने का नया रिकॉर्ड बनाता जा रहा था. दोपहर 12 बजे के आस-पास तो Sensex 6000 अंक से ज्यादा फिसल गया था, वहीं Nifty 1900 अंक से ज्यादा टूट गया था. शेयर बाजार में बड़ी गिरावट में अरबपति गौतम अडानी की नेटवर्थ एक ही दिन में 24.9 अरब डॉलर या 2 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा कम हो गई थी और ये 97.5 अरब डॉलर रह गई थी.
Adani के सभी 10 शेयरों में तेजी
बुधवार की ताबड़तोड़ तेजी के बाद आज गुरुवार को भी अडानी शेयरों में बढ़त देखने को मिल रही है और ग्रुप के सभी 10 शेयर हरे निशान पर ट्रेड कर रहे हैं. इनमें Adani Enterprises Share 3.11%, Adani Power Share 7.53%, Adani Green Energy Share 3.96%, Adani Ports Share 2.69%, Adani Wilmar Share 3.31%, Adani Total Gas Share 5.01%, Adani Energy Solutions Share 6.05%, ACC Ltd Share 3.82%, Ambuja Cements Share 2.97% और NDTV Share 3.81% की तेजी के साथ कारोबार कर रहे हैं.
(नोट- शेयर बाजार में किसी भी तरह के निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें)