अडानी ग्रुप की कंपनी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकोनॉमिक जोन ने अपनी मजबूती और बढ़ाने के लिए एक और पोर्ट में बड़ी हिस्सेदारी हासिल की है. गौतम अडानी (Gautam Adani) की कंपनी ने ओडिशा के गोपालपुर पोर्ट में 1,349 करोड़ रुपये ($161.74 मिलियन) के इक्विटी प्राइस पर 95 प्रतिशत हिस्सेदारी हासिल की है. अडानी पोर्ट्स (Adani Ports) गोपालपुर पोर्ट में रियल एस्टेट ग्रुप शापूरजी पालोनजी ग्रुप से 56 फीसदी और उड़ीसा स्टीवडोर्स से 39 प्रतिशत हिस्सेदारी खरीदेगी. इस डील की एंटरप्राइज वैल्यू 30,080 करोड़ रुपये है.
यह पोर्ट लौह अयस्क, कोयला, चूना पत्थर, इल्मेनाइट और एल्यूमिना समेत सूखे थोक कार्गो को संभालता है. अडानी पोर्ट्स के मैनेजमेंट डायरेक्टर करण अडानी (Karan Adani) ने कहा कि गोपालपुर पोर्ट अडानी ग्रुप के अखिल भारतीय बंदरगाह नेटवर्क, पूर्वी तट बनाम पश्चिमी तट कार्गो वॉल्यूम समानता को बढ़ाएगा और लॉजिस्टिक्स को मजबूत करेगा.
अडानी पोर्ट्स को इतने रेवेन्यू की उम्मीद
वित्तीय वर्ष 2023 में इसने 7.4 मिलियन मीट्रिक टन (MMT) कार्गो को संभाला और इसकी क्षमता 20 एमएमटी है. अडानी पोर्ट्स ने कहा कि चालू वित्त वर्ष में 11.3 एमएमटी कार्गो संभालने का अनुमान है और इससे ₹520 करोड़ का रेवेन्यू आने की उम्मीद है. अडानी पोर्ट्स ने आगे बताया कि यह निवेश पूर्वी तट से पश्चिमी तट की समानता की उनकी रणनीति के अनुरूप है.
अडानी ग्रुप के पास कुल इतने बंदरगाह
अडानी पोर्ट्स ने कहा कि गोपालपुर पोर्ट का स्थान उसे ओडिशा और पड़ोसी राज्यों के खनन केंद्रों तक अभूतपूर्व पहुंच प्रदान करेगा. अडानी पोर्ट्स और विशेष आर्थिक क्षेत्र विकसित हो रहा है. भारत के पश्चिमी और पूर्वी तट पर लगभग 12 बंदरगाह और टर्मिनल संचालित करता है.
अडानी पोर्ट्स ने दिया अच्छा रिटर्न
गौरतलब है कि शुक्रवार को बंद के मुकाबले मंगलवार को अडानी पोर्ट्स के शेयरों (Adani Ports Share) में 1.23 प्रतिशत की तेजी देखी जा रही है. अभी अडानी पोर्ट्स 1,297.35 रुपये प्रति शेयर पर कारोबार कर रहा है. छह महीने में इस स्टॉक्स ने 57.95 प्रतिशत का मुनाफा दिया है. वहीं एक साल के दौरान अडानी ग्रुप का यह शेयर 106.24% का रिटर्न दिया है.