scorecardresearch
 

Adani Group: अडानी की इस बड़ी कंपनी ने की खूब कमाई, लेकिन डिविडेंड देगी सिर्फ 25 पैसे!

वित्त वर्ष 2024 की चौथी तिमाही में Adani Total Gas का नेट प्रॉफिट 71.6% बढ़कर 168 करोड़ हो चुका है. जबकि वित्त वर्ष 2023 की चौथी तिमाही के दौरान नेट प्रॉफिट 97.9 करोड़ रुपये था.

Advertisement
X
अडानी ग्रुप
अडानी ग्रुप

गौतम अडानी (Gautam Adani) की एक बड़ी कंपनी ने वित्त वर्ष 2024 की चौथी तिमाही के नतीजे का ऐलान कर दिया है. अडानी की इस कंपनी ने मार्च तिमाही के दौरान नेट प्रॉफिट 71 फीसदी से ज्‍यादा हासिल की है. हालांकि रेवेन्‍यू में मामूली बढ़ोतरी हुई है. वहीं EBITDA में भी तगड़ी उछाल आई है. गौरतलब है कि अडानी की इस कंपनी का रिजल्‍ट मार्केट बंद होने के बाद आया है. 

Advertisement

वित्त वर्ष 2024 की चौथी तिमाही में Adani Total Gas का नेट प्रॉफिट 71.6% बढ़कर  168 करोड़ हो चुका है. जबकि वित्त वर्ष 2023 की चौथी तिमाही के दौरान नेट प्रॉफिट 97.9 करोड़ रुपये था. वहीं कंपनी का रेवेन्‍यू इस तिमाही के दौरान 4.7% बढ़कर 1167 करोड़ रुपये हुआ है, जो पिछले वित्त वर्ष की चौथी तिमाही में 1114.8 करोड़ रुपये था. 

कंपनी को प्रति शेयर पर इतनी हुई कमाई 
कंपनी ने रिजल्‍ट ऐलान करते हुए यह भी बताया कि उसे वित्त वर्ष 2024 की चौथी तिमाही में प्रति शेयर पर 1.53 रुपये की कमाई हुई है, जो FY23 के चौथी तिमाही में 0.89 रुपये थी. कंपनी का EBITDA 47.6 प्रतिशत चढ़कर 299.1 करोड़ रुपये हो चुका है, जो पहले 195.2 करोड़ रुपये था. EBITDA नेट प्रॉफिट का पर्सेंटेज 17.5% से बढ़कर 24.7% हो चुका है. 

Advertisement

सिर्फ 25 पैसे का डिविडेंड 
अडानी टोटल गैस के बोर्ड ने प्रति शेयर पर सिर्फ 25 पैसे का डिविडेंड देने का फैसला किया है. अडानी टोटल गैस शेयर का फेस वैल्‍यू 1 रुपये है. इस डिविडेंड के लिए रिकॉर्ड डेट 14 जून 2024 तय किया गया है. इसका मतलब है कि अगर कोई शेयर होल्‍डर्स 14 जून से पहले इसके शेयर खरीदता है तो उसे प्रति शेयर पर 25 पैसे का डिविडेंड मिलेगा. 

शेयरों में आई तेजी 
गौरतलब है कि इस कंपनी के कमाई की घोषणा शेयर बाजार बंद होने के बाद हुई है. मंगलवार को अडानी टोटल गैस के शेयर 1.07% बढ़कर 928.90 रुपये पर बंद हुए थे. अडानी टोटल गैस का मार्केट कैप 1.02 लाख करोड़ रुपये है. इस शेयर ने पिछले छह महीने के दौरान 68.36% का रिटर्न दिया है. एक महीने में इसने 4 फीसदी का निगेटिव रिटर्न पेश किया है. 

(नोट- शेयर बाजार में किसी तरह के निवेश से पहले अपने मार्केट एक्‍सपर्ट से सलाह जरूर लेनी चाहिए.)

Live TV

Advertisement
Advertisement