scorecardresearch
 

27000 करोड़ लेकर इस कंपनी को खरीदने निकले Adani, रेस में कई दिग्‍गज!

अगर अडानी की बोली टॉप पर रहती है तो इस अमाउंट से कंपनी के कर्जदारों की 92 प्रतिशत पैसे की रिकवरी हो जाएगी. बताया जा रहा है कि इस कंपनी पर 32,240 करोड़ रुपये का कर्ज है.

Advertisement
X
गौतम अडानी
गौतम अडानी

गौतम अडानी की पावर कंपनी अपने बिजनेस का तेजी से विस्‍तार कर रही है. अडानी पावर ने एक कंपनी को खरीदने के लिए बोली लगाई है. इकोनॉमिक टाइम्‍स की रिपोर्ट के मुताबिक, अडानी पावर (Adani Power) ने केएसके महानदी पावर (KSK Mahanadi Power) के लिए 27,000 करोड़ रुपये की बोली लगाई है. यह कंपनी दिवालियापन प्रक्रिया से गुजर रहा है, जिसकी क्षमता 1800 मेगावाट है. 

Advertisement

अडानी के अलावा इस कंपनी के लिए कई अन्‍य कंपनियों ने बोली पेश की है, जिसमें सरकारी कंपनी से लेकर प्राइवेट कंपनियां तक शामिल है. रिपोर्ट में कहा गया है कि अगर अडानी की बोली टॉप पर रहती है तो इस अमाउंट से कंपनी के कर्जदारों की 92 प्रतिशत पैसे की रिकवरी हो जाएगी. बताया जा रहा है कि इस कंपनी पर 32,240 करोड़ रुपये का कर्ज है. 

रेस में ये 10 दिग्‍गज कंपनियां शामिल 
पावर कंपनी को खरीदने के लिए अडानी समेत कुल 10 कंपनियां रेस में हैं और इन्‍होंने बोली पेश कर दी है. रिपोर्ट के अनुसार, अडानी पावर के अलावा इस लिस्‍ट में कैप्री ग्लोबल होल्डिंग्स, कोल इंडिया, NTPC, वेदांता, जेएसडब्ल्यू एनर्जी, नविन जिंदल के मालिकाना हक वाली कंपनी जिंदल स्टील एंड पावर, आईलैब इंडिया स्पेशल फंड, रश्मि मेटालिक्स और श्रीशा होल्डिंग्स हैं. 

Advertisement

वैल्‍यूवेशन से 5 गुना ज्‍यादा बोली 
इस साल खबर आई थी कि NTPC छत्तीसगढ़ की  केएसके महानदी पावर (KSK Mahanadi Power) कंपनी को खरीदने के लिए रेस में शामिल हो रहा है. इस दौरान सरकारी कंपनी ने इसका वैल्‍यूवेशन 5000 करोड़ रुपये तय किया था. ऐसे में अडानी पावर ने इस कंपनी के वैल्‍यूवेशन से 5 गुना से भी ज्‍यादा बोली पेश की है. हालांकि अभी तक एनटीपीसी की बोली सामने नहीं आई है. 

बता दें कि अप्रैल 2022 से केएसके महानदी कॉर्पोरेट इन्‍सॉल्‍वेंसी प्रोसेस से गुजर रहा है. कंपनी के मार्च 2018 में डिफाल्ट कर गई थी. इस कंपनी के ऊपर तब 21,760 करोड़ रुपये का कर्ज था. शुक्रवार को अडानी पावर के शेयर 1.54 प्रतिशत की गिरावट के साथ 726.40 रुपये पर पहुंच गए. 

Live TV

Advertisement
Advertisement