गौतम अडानी (Gautam Adani) भले ही अब तक का सबसे बड़ा घाटा झेल रहे हों, शेयरों (Adani Stocks) में आई सुनामी के चलते अमीरों की रैंकिंग लिस्ट में काफी नीचे पहुंच गए हों, लेकिन इस गिरावट के दौर में एक इंटरव्यू के दौरान कही गई कुछ बड़ी बातों पर ध्यान जाता है और उम्मीद बंधती है कि अडानी एक बार फिर वापसी करते हुए खोया हुआ मुकाम हासिल करेंगे. इंडिया टुडे से बातचीत के दौरान उन्होंने पैसों को लेकर ये खास बात कही थी. आइए जानते हैं...
गौतम अडानी ने कही थी बड़ी बात
अपने परिवार में पहली पीढ़ी के कारोबारी गौतम अडानी (Gautam Adani) ने कहा था कि वे जीवन के उतार-चढ़ाव से बहुत ज्यादा परेशान नहीं होते हैं. उन्होंने अपनी सोच बताते हुए आगे कहा था कि 'मैंने पैसे को आते-जाते देखा है. जब पैसा आए तो बहुत खुश या पैसा जाने पर दुखी नहीं होना चाहिए. मेरा मानना है कि किसी को भी उस बात की चिंता नहीं करनी चाहिए जो कि उनके हाथ में नहीं है. नियति अपने आप तय करेगी.'
हिंडनबर्ग की रिपोर्ट के बाद बड़ा घाटा
अडानी ग्रुप के चेयरमैन (Adani Group Chairman) की ये बात आज इसलिए भी जेहन में ताजा हो रही है, क्योंकि बीते 14 दिनों में अमेरिकी रिसर्च फर्म हिंडनबर्ग की एक रिपोर्ट (Hindenburg Report) के आने के बाद से बीते 24 जनवरी से लगातार उनकी कंपनियों के शेयर टूट रहे हैं और इसके चलते आई नेटवर्थ में कमी से वे अरबपतियों की लिस्ट में काफी नीचे आ गए हैं. अडानी ग्रुप के मार्केट कैप (Adani Group Market Cap) की बात करें तो इस अवधि में ये लगभग आधा साफ हो गया है, जो करीब 117 अरब डॉलर से ज्यादा होता है.
'आंकड़ों से अडानी को फर्क नहीं'
अरबपतियों के लिस्ट (Billionaires List) में जिस तरह बीते साल एकदम से टॉप-2 पर पहुंचकर गौतम अडानी (Gautam Adani) ने दुनिया को चौंका दिया था और 2022 में सबसे ज्यादा कमाई करने वाले उद्योगपति बने थे. उसी तरह महज एक महीने में सबसे ज्यादा संपत्ति गवांकर भी गौतम अडानी सुर्खियों में बने हुए हैं. हालांकि, नंबरों की रेस से उन्हें कुछ खास फर्क नहीं पड़ता है. इस बात का जिक्र उन्होंने इंडिया टुडे ग्रुप को हाल ही में दिए एक एक्सक्लूसिव इंटरव्यू में किया था. गौतम अडानी ने कहा था कि 'मैं आंकड़ों में कभी नहीं पड़ता.'
मंगलवार को अडानी के शेयरों में तेजी
Gautam Adani के उस एक और बयान से उनकी वापसी की उम्मीद बंधती है, जिसमें उन्होंने अडानी का बैलून फूटा तो सारे बैंक बर्बाद हो जाएंगे के सवाल का जबाव दिया था. अडानी ने कहा था कि देश लगातार आगे ही बढ़ेगा और ये अडानी का गुब्बारा फटेगा नहीं, बल्कि तेजी से आगे ही बढ़ता जाएगा. भले ही गौतम अडानी के शेयरों में बीते कुछ समय से गिरावट आ रही हो, लेकिन मंगलवार को स्टॉक्स के रफ्तार पकड़ने से उनकी ये बात दमदार नजर आती है.