दुनिया के टॉप अरबपतियों में शुमार गौतम अडानी (Gautam Adani) अपने कारोबार का विस्तार करने पर फोकस कर रहे हैं और अब उनकी नजर बीते दिनों भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के निशाने पर आई फिनटेक फर्म पेटीएम (Paytm) पर है. ऐसी खबरें चर्चा में हैं कि अडानी ग्रुप पेटीएम की पैरेंट कंपनी वन97 कम्युनिकेशन में हिस्सेदारी खरीदने (Adani-Paytm Deal) पर विचार कर रहा है और इसमें बातचीत का दौर जारी है.
अहमदाबाद में मिले अडानी-पेटीएम फाउंडर!
बिजनेस टुडे पर छपी एक रिपोर्ट के मुताबिक, पेटीएम फाउंडर (Paytm Founder) और सीईओ विजय शेखर शर्मा (Vijay Shekhar Sharma) ने मंगलवार को इस डील की रूपरेखा को अंतिम रूप देने के लिए अहमदाबाद में गौतम अडानी से उनके कार्यालय में मुलाकात की. रिपोर्ट में कहा गया है कि Adani Group के चेयरमैन गौतम अडानी पेटीएम की मूल कंपनी में हिस्सेदारी खरीदने पर विचार कर रहे हैं. मामले से परिचित सूत्रों के हवाले से कहा गया है कि पेटीएम फाउंडर ने उनसे इस संबंध में बातचीत की है.
RBI के एक्शन के बाद चर्चा
पेटीएम की पैरेंट कंपनी में Gautam Adani के ग्रुप द्वारा हिस्सेदारी खरीदने की तैयारी से संबंधित यह रिपोर्ट पेटीएम पेमेंट्स बैंक लिमिटेड (PPBL) पर आरबीआई के एक्शन (RBI Action On Paytm) के बाद आई है, जिससे पेटीएम को बड़ा झटका लगा और उसे बीते मार्च तिमाही में तगड़ा घाटा उठाना पड़ा है. विजय शेखर शर्मा की अगुवाई वाली फर्म ने मार्च तिमाही में 549.60 करोड़ रुपये का घाटा दर्ज किया, जो दिसंबर तिमाही में 219.80 करोड़ रुपये और पिछले साल की इसी तिमाही में 168.90 करोड़ रुपये था.
फिनटेक सेक्टर में जबरदस्त एंट्री की तैयारी
हालांकि, बिजनेस टुडे स्वतंत्र रूप से अडानी-पेटीएम फाउंडर की मुलाकात और डील पर चर्चा की इस रिपोर्ट की पुष्टि नहीं करता है, लेकिन अगर यह डील पूरी होती है, तो फिर बंदरगाहों (Port) से लेकर हवाई अड्डों (Airport) तक के बिजनेस से जुड़े अडानी ग्रुप को फिनटेक सेक्टर में एंट्री करने में मदद मिलेगी. गौरतलब है कि इससे पहले अपने कारोबार का विस्तार करते हुए अडानी ग्रुप ने सीमेंट निर्माता एसीसी (ACC Cement) और अंबुजा सीमेंट्स (Ambuja Cement) का अधिग्रहण किया था और बीते वित्त वर्ष मीडिया फर्म NDTV को भी अपने पोर्टफोलियो में शामिल किया था.
विजय शेखर शर्मा की पेटीएम में 19% हिस्सेदारी
केंद्रीय बैंक की ओर से पेटीएम की बैंकिंग यूनिट पेटीएम पेमेंट्स बैंक (Paytm Payment Banks) पर की गई बैन की कार्रवाई के बाद से ही ये फिनटेक फर्म संकट में है. इस दौरान सॉफ्टबैंक ने पेटीएम में अपनी मैजोरिटी हिस्सेदारी बेच दी है. इसके अलावा दिग्गज निवेशक वॉरेन बफेट की बर्कशायर हैथवे भी कथित तौर पर पिछले साल पेटीएम से बाहर निकल गई थी. एक अन्य रिपोर्ट में बताया गया है कि गौतम अडानी का ग्रुप पेटीएम की पैरेंट कंपनी वन 97 कम्युनिकेशंस (One97 Communications) में इन्वेस्टर्स के रूप में लाने के लिए पश्चिम एशियाई फंडों से भी संपर्क में है. बता दें कि विजय शेखर शर्मा के पास वन 97 कम्युनिकेशंस में करीब 19 प्रतिशत हिस्सेदारी है.
आज शेयर पर दिख सकता है असर
अरबपति गौतम अडानी के साथ पेटीएम की डील से जुड़ी इन खबरों का असर कंपनी के शेयरों पर भी देखने को मिल सकता है. बीते कारोबारी दिन मंगलवार को Paytm Share 3.84 फीसदी की गिरावट के साथ 343 रुपये के स्तर पर बंद हुआ थे. पिछले एक महीने में इसके शेयर में करीब 10 फीसदी और बीते छह महीने में 60 फीसदी से ज्यादा की गिरावट देखने को मिली है. आरबीआई की कार्रवाई के बाद कंपनी के शेयर बुरी तरह टूटे थे. गिरावट के बीच Paytm Market Cap भी कम होकर 21780 करोड़ रुपये पर आ गया है.
(नोट- शेयर बाजार में किसी भी तरह के निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें.)