scorecardresearch
 

Adani Group: गौतम अडानी ने अब इस कंपनी में डाले ₹8,339 करोड़, हिस्‍सेदारी हुई 70% के पार... शेयर में भी तेजी

कंपनी ने एक बयान में कहा कि अडानी परिवार (Adani Family) ने इससे पहले 18 अक्टूबर, 2022 को कंपनी में 5,000 करोड़ रुपये और 28 मार्च, 2024 को 6,661 करोड़ रुपये का निवेश किया था.

Advertisement
X
अडानी ग्रुप कंपनी
अडानी ग्रुप कंपनी

अरबपति गौतम अडानी फैमिली (Gautam Adani Family) ने अंबुजा सीमेंट (Ambuja Cement) में एक बड़ा निवेश किया है, जिससे कंपनी में उनकी हिस्‍सेदारी बढ़कर 70.3 प्रतिशत तक हो चुकी है. गौतम अडानी (Gautam Aadani) ने अंबुजा सीमेंट में एक्‍स्‍ट्रा 8,339 करोड़ रुपये का निवेश किया है. यह पहली बार नहीं है जब अडानी फैमिली ने इस कंपनी में निवेश किया है. इससे पहले भी निवेश किया है. 

Advertisement

कंपनी ने एक बयान में कहा कि अडानी परिवार (Adani Family) ने इससे पहले 18 अक्टूबर, 2022 को कंपनी में 5,000 करोड़ रुपये और 28 मार्च, 2024 को 6,661 करोड़ रुपये का निवेश किया था. नवीनतम निवेश के साथ कुल 20,000 करोड़ रुपये का निवेश हो चुका है. गुरुवार को अंबुजा सीमेंट के शेयर 1.51% चढ़कर 626.85 रुपये पर कारोबार कर रहे हैं. 

अडानी फैमिली की पहले इतनी थी हिस्‍सेदारी 
इसमें कहा गया है कि अडानी फैमिली ने कंपनी में 8,339 करोड़ रुपये का निवेश करके वारंट कार्यक्रम की पूरी तरह से सदस्यता ले ली है, जिससे कुल 20,000 करोड़ रुपये की राशि का निवेश है. इस निवेश के साथ ही अंबुजा सीमेंट में अडानी परिवार की हिस्सेदारी 3.6 प्रतिशत बढ़कर 70.3 प्रतिशत हो चुकी है. इससे पहले अंबुजा सीमेंट में इसकी हिस्‍सेदारी 63.2 फीसदी थी. 

Advertisement

अधिग्रहण के बाद तेजी से हुआ विकास 
फंड इन्फ्यूजन से अंबुजा को अपनी मौजूदा क्षमता को 31 दिसंबर तक 76.1 मिलियन टन से 2028 तक लगभग दोगुना करके 140 मिलियन टन प्रति वर्ष करने के लिए अपनी विकास को तेज करने में मदद मिलेगी. बयान में कहा गया है कि प्रमोटर्स ने कंपनी की खरीदारी के बाद अंबुजा को और मजबूत किया है, जिससे अंबुजा का त्‍वरित  विकास हुआ है. 

कब हुई अंबुजा सीमेंट की खरीदारी? 
गौतम अडानी समूह ने साल 2022 में स्विस दिग्गज होलसिम से अंबुजा और एसीसी को खरीदने के लिए 10.5 बिलियन अमेरिकी डॉलर के सौदे के साथ सीमेंट सेक्‍टर में एंट्री ली थी. इसके बाद से ही अडानी ग्रुप सीमेंट सेक्‍टर में लगातार निवेश कर रही है और सीमेंट कारोबार में दबदबा बनाना चाहती है. बता दें कि छह महीने में यह शेयर 43.65% रिटर्न दे चुका है. 

Live TV

Advertisement
Advertisement