scorecardresearch
 

अडानी की इस कंपनी ने कर दिया कमाल... इस सेक्टर में बनी नंबर-1, जानें कैसे

Gautam Adani ने कहा, 'हमें नवीकरणीय सेक्टर में भारत का पहला दस हजारी होने पर गर्व है. एक दशक से भी कम समय में अडानी ग्रीन एनर्जी ने ना सिर्फ एक ग्रीन फ्यूचर की कल्पना की, बल्कि इसे साकार भी करके दिखाया है.

Advertisement
X
अडानी ग्रीन ने गुजरात में स्थापित किया 2000 मेगावाट का नया प्लांट
अडानी ग्रीन ने गुजरात में स्थापित किया 2000 मेगावाट का नया प्लांट

भारतीय अरबपति और अडानी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अडानी (Gautam Adani) के नाम एक बड़ी उपलब्धि लगी है. इसके बाद एनर्जी सेक्टर में उनका कद और भी बढ़ गया है. दरअसल, Adani Group की कंपनी अडानी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड (AGEL) ने नया सोलर प्लांट स्थापित किया है, जिसके बाद ये अडानी की ये कंपनी 10000 मेगावाट से अधिक रिन्यूएवल एनर्जी कैपेसिटी वाली भारत की पहली कंपनी बन गई है. 

एनर्जी सेक्टर में पाया नया मुकाम 
बीते साल 2023 में हिंडनबर्ग की रिपोर्ट से भारी नुकसान झेलने वाले गौतम अडानी की कंपनियां तेजी से वापसी कर रही है और पुरानी रफ्तार पकड़ रही है. इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि Goutam Adani की नेटवर्थ फिर से 100 अरब डॉलर के दायरे में आ गई है. इस बीच गौतम अडानी के नाम एक नई उपलब्धि भी जुड़ी है. दरअसल, उनकी कंपनी Adani Green Energy Ltd या AGIL ने गुजरात के खावड़ा नेशनल पार्क में 2,000 मेगावाट क्षमता का एक सोलर प्लांट स्थापित किया है और इसके साथ अडानी ग्रुप की ये कंपनी देश की ऐसी पहली कंपनी बन गई है, जिसकी रिन्यूएवल एनर्जी सेगमेंट में क्षमता 10,000 मेगावाट से ज्यादा है.  

कंपनी ने बताया अपना 2030 का लक्ष्य
अडानी ग्रीन एनर्जी की ओर से जारी बयान के मुताबिक, कंपनी के पास अब 10,934 मेगावाट का ऑपरेशनल सेगमेंट मौजूद है और ये भारत में सबसे ज्यादा है. वित्त वर्ष 2023-24 में 2,848 मेगावाट रिन्युअल एनर्जी क्षमता को स्थापित किया गया था. एजीईएल के ऑपरेशनल सेगमेंट में 7,393 मेगावाट सोलर, 1,401 मेगावाट विंड और 2,140 मेगावाट विंड-सोलर हाइब्रिड क्षमता शामिल है. यही नहीं Adani Green Energy के अनुसार कंपनी का लक्ष्य 2030 तक 45 गीगावॉट रिन्युअल एनर्जी प्लांट स्थापित करने का  है. 

Advertisement

गौतम अडानी बोले- हमें इस बात पर गर्व है
कंपनी के बयान में कहा गया है कि AGIL का 10,934 मेगावाट का ऑपरेशनल सेगमेंट 58 लाख से अधिक मकानों को बिजली मुहैया कराने में सक्षम होगा. इसके अलावा सालाना करीब 2.1 करोड़ टन CO2 उत्सर्जन से भी बचाएगा. इस उपलब्धि को लेकर Adani Group के चेयरमैन Gautam Adani ने कहा, 'हमें नवीकरणीय सेक्टर में भारत का पहला दस हजारी होने पर गर्व है. एक दशक से भी कम समय में अडानी ग्रीन एनर्जी ने ना सिर्फ एक ग्रीन फ्यूचर की कल्पना की, बल्कि इसे साकार भी करके दिखाया है.' 

दुनिया के 13वें सबसे अमीर इंसान हैं गौतम अडानी
Gautam Adani ने आगे कहा कि अडानी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड ना केवल दुनिया के लिए मानक स्थापित कर रही है, बल्कि उन्हें नई सिरे से परिभाषित करने का काम भी कर रही है. गौरतलब है कि गौतम अडानी दुनिया के सबसे अमीरों की लिस्ट में 13वें पायदान पर हैं. ब्लूमबर्ग बिलेनियर्स इंडेक्स के मुताबिक, अडानी की नेटवर्थ (Gautam Adani Net Worth) 104 अरब डॉलर है और बीते 24 घंटे में भारतीय अरबपति को 1.40 अरब डॉलर का फायदा हुआ है. अडानी ग्रीन एनर्जी के शेयर (Adani Green Energy Share) की बात करें तो बुधवार को ये 1878 रुपये पर क्लोज हुआ. 

Advertisement

(नोट- शेयर बाजार में किसी भी निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें.)

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement