अडानी ग्रुप (Adani Group) की कंपनी में प्रमोटर्स ने बड़े निवेश का ऐलान किया है. इसके तहत अरबपति गौतम अडानी (Gautam Adani) और उनकी फैमिली ने ग्रुप की ग्रीन एनर्जी यूनिट में 9,350 करोड़ रुपये निवेश का प्लान बनाया है और इसे बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स की मंजूरी भी मिल गई है. इस भारी-भरकम निवेश का फैसला साल 2030 तक 45 गीगावाट का लक्ष्य हासिल करने के मद्देनजर लिया गया है. प्रमोटर्स द्वारा इस निवेश की खबर का का असर अडानी ग्रीन एनर्जी (Adani Green Energy) के शेयरों पर भी पड़ा है और दिन के कारोबार के दौरान ये 6 फीसदी से ज्यादा उछल गए.
बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स से मिली मंजूरी
Adani Green Energy ने स्टॉक एक्सचेंज फाइलिंग में दी गई जानकारी में इस निवेश के बारे में बताया है. कंपनी की ओर से घोषणा की गई है कि अडानी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड (AGEL) के निदेशक मंडल ने प्रमोटर्स को 9,350 करोड़ रुपये के वारंट जारी करने को अपनी मंजूरी दे दी है. ये वारंट 1480.75 रुपये प्रति शेयर की कीमत पर जारी किए जाएंगे. ये रकम कंपनी के तत्काल पूंजीगत व्यय के लिए इस्तेमाल की जाएगी. बोर्ड की मंजूरी के बाद अब 18 जनवरी 2024 को होने वाली आम बैठक (EGM) में शेयरधारकों की मंजूरी ली जाएगी.
निवेश की खबर से रॉकेट बना शेयर
इधर प्रमोटर्स के 9,350 करोड़ रुपये के इन्वेस्टमेंट प्लान को मंजूरी मिली, तो शेयर बाजार (Share Market) में कारोबार के दौरान Adani Green Energy Stocks पर भी इसका असर दिखाई दिया. इस खबर के आने के बाद अडानी ग्रीन के शेयरों में तेज उछाल आया और बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) पर बीते कारोबारी दिन शुक्रवार के अपने बंद 1533.95 रुपये के मुकाबले 6.26 फीसदी की तेजी के साथ 1630 रुपये के स्तर पर पहुंच गया.
शेयरों में उछाल के साथ ही कंपनी के मार्केट कैपिटलाइजेशन (Adani Green MCap) में भी इजाफा हुआ और ये 2.56 लाख करोड़ रुपये हो गया. हालांकि, आखिरी घंटों के कारोबार के दौरान इसकी रफ्तार कुछ धीमी हुई और ये 4.38 फीसदी की तेजी के साथ 1,599.90 रुपये पर बंद हुआ. वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) पर ये 5.48 फीसदी की उछाल के साथ 1,617.05 रुपये पर क्लोज हुआ.
लक्ष्य पाने में मददगार होगा निवेश
गौरतलब है Adani Group की ग्रीन एनर्जी मैन्युफैक्चरर कंपनी अडानी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड के पास पहले से ही 20.6 गीगावॉट क्षमता और 2,00,000 एकड़ (40 गीगावॉट से अधिक अतिरिक्त क्षमता के बराबर) की सुरक्षित भूमि का पावर परचेज एग्रीमेंट (PPA) समझौता है और प्रमोटर्स द्वारा नए निवेश का ऐलान इसके 45 गीगावाट क्षमता के लक्ष्य को पाने की ओर बढ़ाया गया एक कदम है.
(नोट- शेयर बाजार में किसी भी निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें.)