scorecardresearch
 

Gautam Adani Plan: एक और बिग डील की तैयारी में गौतम अडानी, इधर शेयर में ताबड़तोड़ तेजी!

Gautam Adani की कंपनी अडानी पोर्ट (Adani Port) उड़ीसा में गोपालपुर पोर्ट्स को खरीदने की तैयारी कर रही है. इसके लिए शापूरजी-पालोनजी ग्रुप (Shapoorji-Pallonji Group) के साथ अडानी ग्रुप की बातचीत भी शुरू हो गई है.

Advertisement
X
ईस्टर्न कोस्ट में छठा बड़ा अधिग्रहण करने की तैयारी में गौतम अडानी की कंपनी
ईस्टर्न कोस्ट में छठा बड़ा अधिग्रहण करने की तैयारी में गौतम अडानी की कंपनी

अडानी ग्रुप (Adani Group) के चेयरमैन गौतम अडानी (Gautam Adani) एक बिग डील करने जा रहे हैं. एक ओर जहां उनकी कंपनियों के शेयरों में जारी जोरदार तेजी के चलते Billionaires List में उनका दबदबा बढ़ता जा रहा है, तो वहीं वे अपने कारोबार का भी लगातार विस्तार कर रहे हैं. इस क्रम में अब अरबपति अडानी एक पोर्ट खरीदने का प्लान कर रहे हैं, जिसके बाद पोर्ट सेक्टर (Adani Port Business) में उनका दबदबा और भी बढ़ जाएगा.

Advertisement

ईस्टर्न कोस्ट में होगी छठी बड़ी डील
रिपोर्ट के मुताबिक, Gautam Adani की कंपनी अडानी पोर्ट (Adani Port) ओडिशा में गोपालपुर पोर्ट्स को खरीदने की तैयारी कर रही है. इसके लिए शापूरजी-पालोनजी ग्रुप (Shapoorji-Pallonji Group) के साथ अडानी ग्रुप की बातचीत भी शुरू हो गई है. अगर ये डील फाइनल हो जाती है, तो ये Adani Port's And Sez's की ईस्टर्न कोस्ट में छठवां बड़ा अधिग्रहण होगा. हालांकि, इस मामले में अडानी ग्रुप की ओर से अभी कोई आधिकारिक टिप्पणी नहीं की गई है. 

SP Group के पास मालिकाना हिस्सेदारी
बिजनेस टुडे पर छपी ईटी की रिपोर्ट की मानें तो इसमें कहा गया है, 'ड्यू डिलिजेंस प्रक्रिया के तहत इस डील को पूरा किया जाएगा.' इसमें कहा गया है कि गोपालपुर पोर्ट्स के लिए यह डील लगभग 1100-1200 करोड़ रुपये में फाइनल गो सकती है. गौरतलब है कि ओडिशा के गोपालपुर पोर्ट्स में शापूरजी-पालोनजी ग्रुप की SP Port's Mentinance की 56 फीसदी हिस्सेदारी है. जबकि बाकी की हिस्सेदारी उड़ीसा स्टीवडोरिस (OSL) के पास है.

Advertisement

ये दिग्गज भी खरीदने की रेस में शामिल 
ओडिशा का ये गोपालपुर पोर्ट खरीदने की दौड़ में अडानी पोर्ट अकेला खिलाड़ी नहीं है, बल्कि एक और दिग्गज मैदान में अपनी ताल ठोक चुका है. रिपोर्ट की मानें को जेएसडब्ल्यू इंफ्रास्ट्रक्चर (JSW infrastructer) भी इस पोर्ट को 3,000 करोड़ रुपये की एंटरप्राइजेज वैल्यू पर खरीदने के लिए शापूरजी-पालोनजी ग्रुप के साथ बातचीत की प्रक्रिया में है. हालांकि, कंपनी प्रेजेंटेशन के मुताबिक, SP Group ने इन्वेस्टर्स को जो एंटरप्राइजेज वैल्यू बताई है, वो करीब 5,000 करोड़ रुपये है. 

डील की खबर का शेयरों पर असर
Gautam Adani के नेतृत्व वाली अडानी पोर्ट की इस नई डील की तैयारी की खबर का सीधा असर कंपनी के शेयरों पर दिखाई दे रहा है. हालांकि, बीते तीन दिनों से ही अडानी के सभी शेयरों में तेजी का सिलसिला जारी है, लेकिन इस खबर के सामने आने के बाद Adani Port Share तेजी से भागने लगे. 2.26 लाख करोड़ रुपये के मार्केट कैपिटलाइजेशन वाली अडानी पोर्ट (Adani Port MCap) के शेयर खबर लिखे जाने तक दोपहर 1.50 बजे पर 2.50 फीसदी की तेजी के साथ 1043 रुपये के लेवल पर ट्रेड कर रहे थे. कारोबार के दौरान ये 1058.75 रुपये के हाई लेवल तक पहुंचा था. 

(नोट- शेयर बाजार में किसी भी तरह के निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें.)

Live TV

Advertisement
Advertisement