अरबपति गौतम अडानी (Gautam Adani) की दो कंपनियों ने सोमवार को अपने तिमाही नतीजों का ऐलान किया. इन दोनों ही कंपनियों का मुनाफा अप्रैल-जून तिमाही में बढ़ा है. जहां एक ओर अडानी टोटल गैस (Adani Total Gas) के प्रॉफिट मं उछाल आया है, तो वहीं दूसरी ओर अडानी विल्मर (Adani Wilmar) जबर्दस्त परफॉर्मेंस करते हुए घाटे से निकलकर मुनाफे में आ गई है. इसके बाद कंपनी का शेयर 7 फीसदी तक उछल गया.
313 करोड़ रुपये का जोरदार मुनाफा
एशिया के दूसरे सबसे अमीर इंसान और अडानी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अडानी (Gautam Adani) की 10 कंपनियां शेयर बाजार में लिस्टेड हैं. इनमें शामिल FMCG कंपनी अडानी विल्मर के पहली तिमाही के नतीजों का ऐलान सोमवार को किया गया. कंपनी की ओर से स्टॉक एक्सचेंज फाइलिंग में बताया गया कि बीते साल की समान तिमाही में अडानी विल्मर को 79 करोड़ रुपये का घाटा हुआ था, लेकिन जून 2024 तिमाही में ये घाटा मुनाफे में तब्दील हो गया है और प्रॉफिट 313 करोड़ रुपये दर्ज किया गया है.
रेवेन्यू बढ़कर यहां पहुंचा
Adani Wilmar के रेवेन्यू में भी जोरदार इजाफा दर्ज किया गया है और सालाना आधार पर ये 10 फीसदी की तेजी के साथ बीते साल के 12,928 करोड़ रुपये से बढ़कर 14,169 करोड़ रुपये हो गया है. बात करें EBITDA की तो ये साल-दर-साल 131 करोड़ रुपये से बढ़कर 619 करोड़ रुपये हो गया है. रिपोर्ट में कंपनी के एमडी-सीईओ अंग्शु मलिक के हवाले से कहा गया है कि 'हमने खाद्य तेलों और खाद्य एवं FMCG दोनों क्षेत्रों में दोहरे अंकों की वृद्धि के साथ एक और मजबूत तिमाही हासिल की है.'
रिजल्ट का शेयर पर दिखा असर
स्टॉक एक्सचेंज फाइलिंग में जैसे ही अडानी विल्मर की ओर से बताया गया कि कंपनी अब घाटे से मुनाफे में आ गई है, तो फिर अचानक से Adani Wilmar Share रॉकेट की रफ्तार से भागने लगा. इस अडानी स्टॉक ने 328 रुपये पर कारोबार स्टार्ट किया था, तो वहीं Q1 Results घोषित किए जाने के बाद ये 7 फीसदी की रफ्तार के साथ 349.70 रुपये के लेवल पर पहुंच गया था. हालांकि, शेयर मार्केट (Stock Market) में कारोबार बंद होने पर ये मामूली टूटकर 6.04 फीसदी की तेजी लेकर 344.80 रुपये पर क्लोज हुआ.
अडानी टोटल भी मुनाफे में रही
अडानी विल्मर के साथ ही गौतम अडानी की कंपनी ADANI Total Gas ने भी अपने तिमाही नतीजों का ऐलान सोमवार को ही किया. फाइलिंग के मुताबिक, अडानी टोटल गैस के मुनाफे में पहली तिमाही में इजाफा दर्ज किया गया है. कंपनी का कंसोलिडेटेड प्रॉफिट 150 करोड़ रुपये से उछलकर 172 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है. कंपनी की इनकम भी जून 2023 की 1056 करोड़ रुपये से बढ़कर अप्रैल-जून 2024 में 1,145.4 करोड़ रुपये हो गई है.
Adani Total Gas Share की बात करें तो ये भी तेजी के साथ हरे निशान पर क्लोज हुआ. कंपनी के स्टॉक ने 900 रुपये पर कारोबार शुरू किया था और नतीजों के ऐलान के बाद अचानक करीब 2 फीसदी तक उछलकर 924.40 रुपये तक पहुंच गया था. हालांकि, 98,210 करोड़ रुपये मार्केट कैप वाली इस अडानी फर्म के शेयर कारोबार के अंत में 891.90 रुपये पर बंद हुआ.
(नोट- शेयर बाजार में किसी भी निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें.)