scorecardresearch
 

क्या अच्छे संकेत? अडानी ग्रुप के सभी शेयरों में तूफानी तेजी, सुप्रीम कोर्ट में फैसला सुरक्षित

Gautam Adani की कंपनियों के शेयरों में आई इस तेजी के चलते एक बार फिर Adani Group का मार्केट कैपिटलाइजेशन लगभग उसी स्तर पर पहुंच गया, जो कि Hindenburg की रिपोर्ट पब्लिश होने से पहले था. ग्रुप का मार्केट कैप 11 लाख करोड़ रुपये के करीब पहुंच गया है.

Advertisement
X
गौतम अडानी की कंपनियों के शेयरों में तूफानी तेजी
गौतम अडानी की कंपनियों के शेयरों में तूफानी तेजी

भारतीय अरबपति गौतम अडानी (Gautam Adani) के बीते साल 2022 तक दुनिया के टॉप-3 अमीरों में शामिल थे और उनके शेयर रॉकेट की रफ्तार से भाग रहे थे. बीते 24 जनवरी को अमेरिका की शॉर्ट सेलर फर्म हिंडनबर्ग (Hindenburg) ने एक रिपोर्ट पब्लिश की और Adani Stocks में सुनामी आ गई. इसका असर रिपोर्ट पब्लिश होने से लेकर नवंबर महीने तक में भी दिखाई दिया. लेकिन अब एक बार फिर से अडानी की कंपनी के शेयरों में वहीं तूफानी रफ्तार दिख रही है, मंगलवार को Adani Gorup के सभी शेयरों में तेजी है और कुछ में तो अपर सर्किट भी लगा है. आइए समझते हैं कि आखिर इस तेजी के पीछे क्या कारण है और आने वाले समय के लिए क्या संकेत मिल रहे हैं? 

Advertisement

अडानी टोटल ने लगाई लंबी छलांग
सबसे पहले बात करते हैं शेयर बाजार में धमाल मचा रहे अडानी के शेयरों की. बता दें Adani Group के सभी लिस्‍टेड कंपनियों के स्‍टॉक शेयर बाजार (Share Market) में तेज उछाल के साथ कारोबार कर रहे हैं. कुछ स्‍टॉक ने तो 20 फीसदी तक छलांग लगा ली है, जबकि अडानी ग्रुप की फ्लैगशिप कंपनी Adani Enterprises के शेयर भी 7 फीसदी से ज्यादा उछाल पर थे. सबसे ज्यादा तेजी Adani Total Gas के शेयरों में देखने को मिली, जो BSE 19.62 फीसदी उछलकर 642.10 रुपये के स्तर पर पहुंच गए. 

अडानी टोटल के साथ ही अडानी सॉल्‍यूशंस लिमिटेड का शेयर खबर लिखे जाने तक 13 फीसदी की तेजी के साथ 824 रुपये के स्तर पर ट्रेड कर रहा था. इसके अलावा Adani Green Energy Share 7.84 फीसदी, Adani Power 8.47 फीसदी और अडानी एंटरप्राइजेज कंपनी का स्टॉक 7.13 फीसदी की बढ़त लेकर कारोबार कर रहा था. 

Advertisement

अडानी के इन शेयरों ने भी पकड़ी रफ्तार  
Share Market में लिस्टेड अडानी ग्रुप की अन्य कंपनियों की बात करें तो इनमें Adani Wilmar का शेयर भी 6.86 फीसदी की तेजी के साथ कारोबार कर रहा था, इसके अलावा अडानी पोर्ट्स (Adani Power), एनडीटीवी , एसीसी, अंबुजा सीमेंट्स भी हरे निशान पर कारोबार कर रहे थे. कंपनियों के शेयरों में आई इस तेजी के चलते एक बार फिर Adani Group का मार्केट कैपिटलाइजेशन उसी स्तर पर पहुंच गया, जो कि Hindenburg की रिपोर्ट पब्लिश होने से पहले था. ग्रुप का मार्केट कैप 11 लाख करोड़ रुपये के करीब पहुंच गया है, जो कि हिंडनबर्ग के असर के चलते पहली बार 10 लाख करोड़ के नीचे पहुंच गया था. गौरतलब है कि रिपोर्ट पब्लिश होने वाले दिन 24 जनवरी 2023 को अडानी ग्रुप का मार्केट कैप 19,19,888.44 करोड़ रुपये था. 

मंगलवार को इस रफ्तार से भागे अडानी के शेयर  

कंपनी तेजी (प्रतिशत में)
अडानी एंटरप्राइजेज (Adani Enterprises Share) 10.39%
अडानी पोर्ट्स (Adani Port Share) 6.00%
अडानी पावर (Adani Power Share) 11.87%
अडानी विल्मर (Adani Wilmar Share) 9.35%
अडानी टोटल गैस (Adani Total Gas Share) 19.62%
अडानी ग्रीन एनर्जी (Adani Green Energy) 12.37%
अडानी एनर्जी सॉल्यूशन (Adani Energy Solutions) 16.31%
एनडीटीवी (NDTV Share) 11.90%
अंबुजा सीमेंट (Ambuja Cements Share) 4.09%
एससीसी (Acc Share) 3.35%

 

Advertisement

क्या सुप्रीम कोर्ट की ओर से मिले पॉजिटिव संकेत?  
अब अगर Adani Shares में आई इस तूफानी तेजी के पीछे की वजह पर गौर करें, तो हाल ही में सुप्रीम कोर्ट ने अडानी ग्रुप और हिंडनबर्ग मामले (Adani-Hindenburg Case) में सुनवाई करते हुए अपने आदेश को सुरक्षित रख लिया था. कोर्ट ने अपनी टिप्पणी करते हुए ये भी कहा था कि Hindenburg की अडानी ग्रुप पर जारी की गई रिपोर्ट को सच नहीं माना जा सकता है. इससे निवेशकों के सेंटिमेंट पर भी असर दिखाई दे रहा है और ग्रुप को लेकर पॉजिटिव संकेतों के चलते शेयरों में तेजी भी जोरदार आई है. 

 

Live TV

Advertisement
Advertisement