एग्जिट पोल के नतीजे आने के बाद शेयर बाजार में गजब की तेजी आई है. एग्जिट पोल के नतीजे आने के बाद शेयर बाजार में गजब की तेजी आई है. Nifty 630 अंक या 2.71 फीसदी चढ़कर 23,160 के ऊपर कारोबार कर रहा था. वहीं सेंसेक्स 2000 अंक या करीब 3 फीसदी चढ़कर 76000 के ऊपर कारोबार कर रहा था. प्री ओपेन मार्केट में निफ्टी में 1000 अंक की उछाल देखी गई तो वहीं सेंसेक्स में 3000 अंकों की तेजी देखी गई थी.
इस बीच, अडानी ग्रुप के शेयरों ने रिकॉर्ड तोड़ ग्रोथ दिखाई है. अडानी एंटरप्राइजेज से लेकर अडानी पोर्ट तक सभी शेयर शानदार बढ़ोतरी के साथ खुले हैं. अडानी ग्रुप के सभी शेयरों में करीब 15 फीसदी तक की तेजी आई है. Adani Power के शेयर आज 15 फीसदी के पार चढ़कर 860 रुपये के ऊपर पहुंच गए. इसके साथ ही अडानी एंटरप्राइजेज 7 फीसदी चढ़कर 3,644 रुपये प्रति शेयर पर था.
अडानी के इन शेयरों में तूफानी तेजी!
Adani Total Gas के शेयर 7 फीसदी से ज्यादा चढ़कर 1,113 रुपये प्रति शेयर पर थे, जबकि अडानी विल्मर 3.25 फीसदी ऊछलकर 367 रुपये प्रति शेयर पर थे. वहीं अडानी पोर्ट के स्टॉक 9 फीसदी चढ़ा और 1560 रुपये पर थे, अडानी एनर्जी सॉल्यूशंस 7 फीसदी चढ़कर 1200 रुपये पर कारोबार कर रहे थे. अडानी ग्रीन एनर्जी के शेयर 8 फीसदी चढ़कर 2000 रुपये के ऊपर पहुंच गया.
सीमेंट शेयर भी भागे
Adani के सीमेंट कंपनियों की बात करें तो ACC के शेयर आज करीब 4 फीसदी चढ़कर 2644.25 रुपये पर थे. वहीं NDTV के शेयर 5.6 फीसदी चढ़कर 261.85 रुपये पर थे. इसके अलावा अंबुजा सीमेंट में 4 फीसदी की तेजी आई और यह 659.25 रुपये पर कारोबार कर रहा था.
गौरतलब है कि एग्जिट पोल में भाजपा की गठबंधन वाली एनडीए को बहुमत मिलने के साथ ही शानदार सीटें आती दिखाई दे रही हैं. ऐसे में शेयर बाजार भी इसी सेंटीमेंट पर काम कर रहा है और स्टॉक मार्केट में गजब की तेजी आई है. इसके साथ ही निवेशक अडानी के स्टॉक में भी खूब खरीदारी कर रहे है, जिस कारण आज अडानी के शेयरों ने भी शानदार उछाल दिखाई है.