scorecardresearch
 

दो लाख करोड़ के कर्ज को कैसे चुकाएंगे? जानिए Gautam Adani का जवाब

Gautam Adani Exclusive Interview: इंडिया टुडे के साथ खास बातचीत के दौरान गौतम अडानी ने कहा कि Adani Group पर कर्ज को लेकर शोर ऐसे लोग कर रहे हैं, जिन्हें हमारी आर्थिक स्थिति और कर्ज के बारे में पूरी जानकारी नहीं है.

Advertisement
X
गौतम अडानी ने दिया इंडिया टुडे को एक्सक्लूसिव इंटरव्यू
गौतम अडानी ने दिया इंडिया टुडे को एक्सक्लूसिव इंटरव्यू

इंडिया टुडे मैग्जीन द्वारा Newsmaker Of The Year 2022 चुने गए अडानी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अडानी ने इंटरव्यू के दौरान खुलकर अपनी बातें रखीं. इस बीच उनके समूह पर 2 लाख करोड़ रुपये के भारी-भरकम कर्ज को लेकर जब सवाल किया गया तो उन्होंने आंकड़ों के साथ जवाब दिया. उन्होंने कहा कि इस तरह का शोर सिर्फ दो तरह के लोग मचाते हैं. आइए जानते हैं उन्होंने क्या कहा?

Advertisement

गौतम अडानी ने जताई हैरानगी
India Today Group के ग्रुप एडिटोरियल डायरेक्टर (पब्लिशिंग), राज चेंगप्पा (Raj Chengappa) ने एशिया के सबसे रईस व्यक्ति से सवाल किया कि आपके समीक्षकों की एक चिंता है कि अडानी ग्रुप पर बहुत कर्ज (Adani Group Debt) में है, करीब दो लाख करोड़ का कर्ज है. आखिर आप ये भरोसा कैसे दिलाएंगे कि आप इसे चुका सकते हैं?  इसके जवाब में गौतम अडानी ने कहा, 'देखिए मैं खुद इस तरह की बातों से हैरान हूं, क्योंकि हम आर्थिक स्तर पर मजबूत और सुरक्षित हैं.'

Adani बोले- दो तरह के लोग कर रहे शोर
गौतम अडानी ने इस तरह की बातें करने वाले लोगों को निशाने पर लेते हुए कहा कि ये शोर दो तरह के लोग कर रहे हैं. पहले वो जो हमारी आर्थिक स्थिति और कर्ज के बारे में पूरी जानकारी हीं नहीं रखते. अगर वो समझ लेंगे तो कर्ज की सारी गलतफहमी झट से दूर हो जाएगी. उन्होंने आगे कहा कि एक और तरह के निहित स्वार्थी लोग जबरदस्ती का भ्रम पैदा कर रहे हैं और हमारी प्रतिष्ठा को खराब कर रहे हैं. 

Advertisement

कर्ज से दोगुना तेजी से बढ़ा मुनाफा
अडानी समूह के चेयरमैन Gautam Adani ने आंकड़े पेश करते हुए बताया कि पिछले नौ सालों में हमारा मुनाफा, हमारे कर्ज से दोगुनी तेजी से बढ़ रहा है. इस वजह से हमारी Debt to EBITDA ratio 7.6 से घटकर 3.2 के स्तर पर आ गई है. ये वो आंकड़ा है जिससे हमारे ग्रुप की सही वित्तीय स्थिति का पता चलता है. उन्होंने कहा कि हमारी ज्यादातर कंपनियां इंफ्रास्ट्रक्चर बिजनेस में हैं, जहां पक्का कैश फ्लो होता है, न कि प्रोडक्शन की तरह. ये एक बड़ा कारण है कि नेशनल और इंटरनेशनल रेटिंग एजेंसियों ने हमें भारत की सॉवरेन रेटिंग के बराबर रखा है. 

अडानी बोले- ये मेरे लिए गर्व की बात
गौतम अडानी ने इसे एक बड़ी उपलब्धि बताते हुए कहा कि ये मेरे लिए बहुत गर्व की बात है कि भारत में इतनी सारी कंपनियों वाले सिर्फ Adani Group के पास सॉवरेन रेटिंग है. गौतम अडानी ने आगे बताया कि अंतरराष्ट्रीय रेटिंग एजेंसियां बहुत ध्यान से रेटिंग देती हैं और उनका आकलन करने का तरीका भी बेहद मजबूत होता है. अडानी ग्रुप की वित्तीय स्थिति के वाले में उन्होंने सीमेंट सेक्टर में की गई बड़ी खरीदारी का उदाहरण दिया. अडानी ने कहा कि मौलिक रूप से मजबूत वित्तीय सामर्थ्य की वजह से ही हम ACC और Ambuja को सिर्फ तीन महीनों में खरीद सके. 

Advertisement

लोग बिना पुष्टि के चिंतित क्यों?
गौतम अडानी से राज चेंगप्पा का अगला सवाल भी कर्ज को लेकर ही था. जब उनसे पूछा गया कि ये भी चिंता है कि कई प्राइवेट और पब्लिक सैक्टर के बैंकों ने आपको भारी कर्ज दिया है. इस सवाल के जवाब में गौतम अडानी ने कहा कि लोग बिना पुष्टि के ही चिंता जताते हैं. उन्होंने बताया कि सही बात ये है कि 9 साल पहले हमारे कर्ज में से 86 फीसदी भारतीय बैंकों से था, जो अब कम होकर महज 32 फीसदी रह गया है. हमारे कर्ज का करीब 50 फीसदी अब अंतरराष्ट्रीय बॉन्ड से है. आप समझ सकते हैं कि अंतरराष्ट्रीय निवेशक पूरी जांच पड़ताल के बाद ही कहीं इन्वेस्ट करता है.


 

Advertisement
Advertisement