scorecardresearch
 

Gautam Adani Investment Plan: ₹2 लाख करोड़ का निवेश... 1.20 लाख नौकरियां, अडानी ने इस राज्य के लिए खोला खजाना

Gautam Adani Invest In MP: अरबपति गौतम अडानी के नेतृत्व वाला अडानी ग्रुप मध्य प्रदेश में विभिन्न सेक्टर्स में 2.10 लाख करोड़ रुपये का भारी-भरकम निवेश करेगा. मध्यप्रदेश ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट 2025 के मंच से उन्होंने ये ऐलान किया है.

Advertisement
X
मध्यप्रदेश ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट 2025 में अडानी ग्रुप का बड़ा ऐलान
मध्यप्रदेश ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट 2025 में अडानी ग्रुप का बड़ा ऐलान

दुनिया के टॉप अरबपतियों में शामिल भारतीय उद्योगपति गौतम अडानी (Gautam Adani) ने मध्यप्रदेश के लिए अपना खजाना खोला है और 2 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा का निवेश का प्लान तैयार किया है. राज्य में शुरू हुए MP Global Investors Summit 2025 में उन्होंने ये बड़ा ऐलान किया है. अडानी ग्रुप द्वारा राज्य में किए जाने वाले इस भारी-भरकम निवेश के जरिए 1 लाख से ज्यादा नौकरियों के अवसर भी पैदा होंगे. आइए जानते हैं Adani Group किन सेक्टर्स में ये निवेश करने की तैयारी कर रहा है? 

Advertisement

इन सेक्टर्स में अडानी ग्रुप करेगा निवेश
अडानी ग्रुप ने मध्यप्रदेश में ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट 2025 के मंच से राज्य में 2.10 लाख करोड़ रुपये का निवेश करने का ऐलान किया है. ये निवेश विभिन्न सेक्टर्स में किया जाएगा, जिसमें पंप स्टोरेज, सीमेंट, माइनिंग, स्मार्ट मीटर और थर्मल एनर्जी क्षेत्र शामिल हैं. अडानी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अडानी ने बताया कि इस निवेश के तहत 1 लाख करोड़ रुपये के जरिए ग्रीनफील्ड स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट और एयरपोर्ट प्रोजेक्ट पर राज्य सरकार से बातचीत जारी है. 

2030 तक 1.20 लाख नौकरियां
Gautam Adani ने समिट में निवेश का ऐलान करते हुए कहा कि इसके जरिए मध्यप्रदेश में लाखों नौकरियों के अवसर पैदा होंगे. ग्रुप को उम्मीद है कि साल 2030 तक 1.20 लाख लोगों को रोजगार मुहैया कराया जाएगा. अडानी ग्रुप के चेयरमैन ने कहा कि ये सिर्फ निवेश नहीं है, बल्कि ऐसी यात्रा की शुरुआत है, जिससे मध्यप्रदेश इंडस्ट्रियल और इकोनॉमिक ग्रोथ के मामले में सबसे आगे होगा. 

Advertisement

राज्य में पहले ही 50000 करोड़ का निवेश 
अडानी ग्रुप की ओर से पहले से ही मध्यप्रदेश में बड़ा निवेश किया गया है, जो 50,000 करोड़ रुपये से ज्यादा का है. ये इन्वेस्टमेंट एनर्जी और इंफ्रास्ट्रक्चर सेक्टर समेत मैन्युफैक्चरिंग, लॉजिस्टिक्स और एग्रीकल्चर सेक्टर में किया गया है और इसके जरिए करीब 25,000 से ज्यादा नौकरियां पैदा हुई हैं. गौतम अडानी ने कहा कि नए निवेश के जरिए राज्य का इंडस्ट्रियल इकोसिस्टम और भी ज्यादा मजबूत होगा. 

इतनी नेटवर्थ के मालिक हैं गौतम अडानी 
गौतम अडानी भारत के दूसरे सबसे अमीर व्यक्ति हैं और दुनिया के टॉप अरबपतियों (World's Top Billioniares) की लिस्ट में शामिल हैं. ब्लूमबर्ग बिलेनियर्स इंडेक्स के मुताबिक, उनकी नेटवर्थ 65.4 अरब डॉलर है और इस आंकड़े के साथ वे 23वें सबसे अमीर इंसान हैं. बता दें कि शेयर बाजार में बीते कुछ समय से जारी गिरावट के बीच अडानी स्टॉक्स में भी गिरावट देखने को मिली है और इसका असर Gautam Adani Networth पर भी देखने को मिला है.   

Live TV

Advertisement
Advertisement