scorecardresearch
 

दुनिया के रईसों की रैंकिंग में झूलते रहे गौतम अडानी, जानिए कौन अमीर कौन गरीब, पूरी कहानी

हिंडनबर्ग की रिपोर्ट ने अडानी ग्रुप के शेयरों को बुरी तरह से झकझोर दिया है. गिरते शेयरों की वजह से अडानी ग्रुप के मार्केट कैप में भारी गिरावट आई है. इस वजह से गौतम अडानी भी दुनिया के अमीरों की सूची में नीचे फिसले हैं.

Advertisement
X
अडानी ग्रुप के चेयरमैन-गौतम अडानी (फाइल फोटो)
अडानी ग्रुप के चेयरमैन-गौतम अडानी (फाइल फोटो)

दुनिया के कुछ सबसे अमीर लोगों की किस्मत ने सप्ताह भर में बड़ी करवट बदली है. दुनिया के सबसे अमीर लोगों में से एक भारतीय बिजनेस टाइकून गौतम अडानी (Gautam Adani) की रैंकिंग लगातार गिरती जा रही है. बुधवार को अडानी ग्रुप ने अपनी फ्लैगशिप कंपनी अडानी एंटरप्राइजेज (APL) के फुल सब्सक्राइब FPO को वापस ले लिया था. हिंडनबर्ग की रिपोर्ट की सामने आने के बाद अडानी ग्रुप (Adani Group) की कंपनियों के मार्केट कैपिटलाइजेशन (Mcap) में करीब 50 फीसदी की गिरावट आई है.

Advertisement

हिंडनबर्ग ने अडानी ग्रुप पर अकाउंटिंग फ्रॉड समेत कई आरोप लगाए हैं. हालांकि, अडानी ग्रुप ने इन आरापों को खारिज कर दिया है. लेकिन इसके बावजूद ग्रुप के शेयरों की हालत बिगड़ती ही जा रही है.  

मार्क जुकरबर्ग को फायदा

S&P 500 इस सप्ताह 1.6 फीसदी और नैस्डैक 3.3 फीसदी ऊपर था. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक की पैरेंट कंपनी मेटा के शेयरों में इस सप्ताह 23 फीसदी की बढ़ोतरी देखने को मिली है. ये उछाल एक्सपर्ट्स के अनुमान से अधिक है. लेकिन सप्ताह भर जिसे सबसे बड़ा झटका लगा है, वो हैं अडानी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अडानी. हिंडनबर्ग की रिपोर्ट ने अडानी ग्रुप के शेयरों को ऐसा झटका दिया है कि वो पूरे सप्ताह संभल ही नहीं पाए. 

3 से 17 पर गौतम अडानी 

गौतम अडानी 24 जनवरी तक दुनिया के तीसरे सबसे अमीर व्यक्ति थे. लेकिन हिंडबनर्ग की रिपोर्ट के बाद से उनकी कंपनियों के मार्केट कैपिटलाइजेशन में भारी गिरावट आई है. इस वजह से दुनिया के सबसे अमीर व्यक्तियों की लिस्ट में नीचे गिरते चले गए. गौतम अडानी की संपत्ति पिछले सप्ताह 35 बिलियन डॉलर कम हुई है. कुल मिलाकर, पिछले दो हफ्तों में उनकी कुल संपत्ति आधी हो गई है और अब वह मेटा के मार्क जुकरबर्ग के ठीक पीछे हैं. फोर्ब्स की ताजा रैकिंग के अनुसार, 61.7 बिलियन डॉलर के साथ वैश्विक स्तर पर गौतम अडानी 17वें सबसे अमीर व्यक्ति हैं. 

Advertisement
Gautam Adani

नंबर 2 तक पहुंचे थे अडानी

अडानी ने पिछले साल फरवरी में भारतीय अरबपति मुकेश अंबानी को पीछे छोड़ दिया था और एशिया के सबसे अमीर और दुनिया में 10वें सबसे अमीर व्यक्ति बन थे. सितंबर में 155 अरब डॉलर की संपत्ति के साथ गौतम अडानी दुनिया के दूसरे सबसे अमीर व्यक्ति के पायदान तक पहुंचे थे. लेकिन इस साल जनवरी के आखिर में आई हिंडनबर्ग की रिपोर्ट ने उन्हें जोरदार झटका दिया है.

मार्क जुकरबर्ग की नेटवर्थ में इजाफा

मेटा के शेयरों में आई उछाल की वजह से मार्क जुकरबर्ग की नेटवर्थ में 12 बिलियन डॉलर का इजाफा हुआ है. फोर्ब्स के रियल-टाइम बिलियनेयर्स ट्रैकर के अनुसार, जुकरबर्ग अब दुनिया के 16वें सबसे अमीर व्यक्ति हैं और उनकी संपत्ति 66.8 बिलियन डॉलर है.

एलन मस्क की संपत्ति बढ़ी

25 जनवरी को आई चौथी तिमाही की रिपोर्ट में टेस्ला की कमाई उम्मीद से बेहतर रही है. इसलिए स्टॉक लिए ये बेहतर सप्ताह था और ये सात फीसदी तक चढ़ा. इस वजह से एलन मस्क की संपत्ति 2.9 बिलियन डॉलर बढ़ गई. LVMH के बर्नार्ड अरनॉल्ट के बाद मस्क दुनिया के दूसरे सबसे अमीर व्यक्ति हैं. 

टॉप-10 में फ्रेंकोइस बेटेनकोर्ट

इस हफ्ते की शुरुआत में दुनिया के 10 सबसे अमीर लोगों में सभी पुरुष थे. लेकिन शुक्रवार को ये बदल गया, जब फ्रेंकोइस बेटेनकोर्ट मेयर्स टॉप-10 में पहुंच गईं. वो और उनके बच्चे सौंदर्य प्रसाधन की दिग्गज कंपनी L'Oreal S.A. के एक तिहाई मालिक हैं, जिसके शेयर शुक्रवार को लगभग 2 फीसदी बढ़े थे. यह उन्हें माइक्रोसॉफ्ट के पूर्व सीईओ स्टीव बाल्मर (11वें नंबर पर) और भारत के मुकेश अंबानी (12वें नंबर पर) से ऊपर लाने के लिए काफी था.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement