अडानी समूह (Adani Group) की कंपनी अडानी पावर (Adani Power) इस साल के आखिरी महीने से बांग्लादेश (Bangladesh) को बिजली की सप्लाई (Power Supply) शुरू कर देगी. कंपनी झारखंड के गोड्डा जिले के 1600 मेगावाट के थर्मल पावर प्लांट से बांग्लादेश को बिजली की सप्लाई करेगी. इस वक्त बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना (Sheikh Hasina) भारत के दौरे पर हैं.
उनसे मुलाकात कर उद्योगपति और अडानी समूह के चेयरमैन गौतम अडानी (Gautam Adani) ने दिसंबर से बिजली की सप्लाई को शुरू करने की बात कही है. अडानी पावर ट्रांसमिशन लाइन के जरिए बांग्लादेश पावर डेवलपमेंट बोर्ड (BPDB) को बिजली की आपूर्ति करेगी.
16 दिसंबर से शुरू होगी सप्लाई
बांग्लादेश की पीएम शेख हसीना से मुलाकात कर गौतम अडानी ने कहा कि उनकी कंपनी 16 दिसंबर तक झारखंड के थर्मल पावर प्लांट से बांग्लादेश को बिजली की आपूर्ति करेगी. बांग्लादेश में 16 दिसंबर को बिजॉय दिबोश (विजय दिवस) के रूप में मनाया जाता है. अडानी ने सोमवार को बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना से मुलाकात के बाद ट्वीट कर लिखा- 'हम 16 दिसंबर 2022 को बिजॉय दिबोश को अपनी 1600 मेगावाट की गोड्डा बिजली परियोजना और बांग्लादेश को समर्पित ट्रांसमिशन लाइन शुरू करने के लिए प्रतिबद्ध है.'
भारत का सबसे बड़ा बिजनेस पार्टनर
यह प्रोजेक्ट महत्वपूर्ण है क्योंकि बांग्लादेश को भारत की 'पड़ोसी पहले' नीति के तहत एक अहम पार्टनर के रूप में मान्यता दी गई है. नरेंद्र मोदी की सरकार ने व्यापार और वाणिज्य, बिजली और ऊर्जा, परिवहन और कनेक्टिविटी, विज्ञान और प्रौद्योगिकी, रक्षा, नदियों और समुद्री मामलों के लिए सभी पड़ोसी देशों को समर्थन देने का वादा किया था. बांग्लादेश दक्षिण एशियाई क्षेत्र में भारत का सबसे बड़ा बिजनेस पार्टनर है. 2018 और 2022 के बीच दोनों देशों के बीच व्यापार 9 अरब डॉलर से बढ़कर 18 अरब डॉलर हो गया.
ट्रांसमिशन लाइनों पर बातचीत जारी
बांग्लादेश की पीएम शेख हसीना ने मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की. इसके बाद दोनों नेताओं ने एक संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित किया. पीएम मोदी ने कहा कि भारत-बांग्लादेश के बीच व्यापार तेजी से बढ़ रहा है. हमने आईटी, अंतरिक्ष और परमाणु क्षेत्रों में सहयोग बढ़ाने का फैसला किया है. बिजली ट्रांसमिशन लाइनों पर भारत और बांग्लादेश के बीच बातचीत चल रही है.