scorecardresearch
 

अभी दो पायदान का फासला... क्या आज अंबानी से आगे निकल जाएंगे अडानी? ये है गणित

Gautam Adani Vs Mukesh Ambani : बीते तीन दिनों से अडानी ग्रुप की कंपनियों के शेयरों में जारी तेजी के चलते गौतम अडानी की नेटवर्थ में जोरदार इजाफा देखने को मिल रहा है. अमीरों की लिस्ट मेें अडानी अब मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) से महज दो पायदान पीछे हैं.

Advertisement
X
मुकेश अंबानी 13वें पायदान पर और गौतम अडानी 15वें पायदान पर काबिज
मुकेश अंबानी 13वें पायदान पर और गौतम अडानी 15वें पायदान पर काबिज

दुनिया के टॉप अरबपतियों (World's Top Billionaires) की लिस्ट में बड़ा फेरबदल देखने को मिल रहा है, दरअसल एक बार फिर से भारतीय अरबपति और अडानी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अडानी (Gautam Adani) लगातार ऊपर बढ़ते जा रहे हैं. बीते तीन दिनों में ही वे 20वें पायदान से 15वें पायदान पर पहुंच चुके हैं. नेटवर्थ में हो रही तेज बढ़ोतरी के चलते अब अडानी लिस्ट में शामिल दूसरे भारतीय और एशिया के सबसे अमीर इंसान मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) बस दो पायदान के फासले पर हैं और अगर उनकी यही रफ्तार कायम रही, तो आज ये अंतर भी खत्म हो सकता है. आइए जानते हैं कैसे? 

Advertisement

अमीरों की लिस्ट में 15वें पायदान पर अडानी
Adani Group के चेयरमैन गौतम अडानी की शेयर बाजार (Share Market) में लिस्टेड कंपनियों के शेयरों में तीन दिनों से जोरदार तेजी का सिलसिला जारी है. इसका सीधा असर उनकी नेटवर्थ (Gautam Adani Net Worth) पर पड़ रहा है. ब्लूमबर्ग बिलेनियर्स इंडेक्स (Bloomberg Billionaires Index) के मुताबिक, गौतम अडानी की संपत्ति अब बढ़कर 82.5 अरब डॉलर पर पहुंच चुकी है और इतनी नेटवर्थ के साथ वे दुनिया के अमीरों की लिस्ट में 15वें नंबर पर पहुंच गए हैं. मंगलवार को तो महज एक ही दिन उनकी संपत्ति में इतनी बढ़ोतरी हुई, जो 24 घंटे में एलन मस्क से लेकर जेफ बेजोस तक Top-10 Billionaires की कुल संपत्ति से ज्यादा थी. 

दो दिन में हर मिनट कमाए 48 करोड़ रुपये
एक दिन में सबसे ज्यादा कमाई करते हुए Gautam Adani ने अपनी नेटवर्थ में 12.3 अरब डॉलर जोड़े. इससे पिछले कारोबारी दिन भी अडानी ग्रुप की कंपनियों के शेयरों में आए उछाल के चलते उनकी नेटवर्थ में 4.41 अरब डॉलर का इजाफा देखने को मिला था. यानी महज दो दिनों में ही अडानी की नेटवर्थ 16.71 अरब डॉलर बढ़ी है. इस हिसाब से देखें तो गौतम अडानी ने सोमवार और मंगलवार को हर मिनट 48.35 करोड़ रुपये की कमाई की है. एक बार फिर से अडानी उसी रंग में नजर आ रहे हैं, जो बीते साल 2022 में था. गौरतलब है कि बीते साल कमाई के अडानी दुनिया के तमाम अमीरों में सबसे ज्यादा कमाई करने वाले अरबपति बने थे. 

Advertisement

क्या मुकेश अंबानी को छोड़ देंगे पीछे? 
अब बात करते हैं World's Billionaires List में दोनों भारतीय अमीरों Gautam Adani-Mukesh Amabani की संपत्ति में बचे फासले के बारे में, तो बता दें ब्लूमबर्ग के आंकड़ों के मुताबिक, दोनों अरबपतियों के बीच महज दो पायदान का फासला बचा हुआ है. एक ओर जहां रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी 91.4 अरब डॉलर की नेटवर्थ (Mukesh Ambani Net Worth) के साथ 13वें पायदान पर काबिज हैं, तो वहीं 82.5 अरब डॉलर के साथ गौतम अडानी 5वें नंबर पर, वहीं अब दोनों के बीच संपत्ति में अंतर 8.9 अरब डॉलर का बचा है. जिस रफ्तार से गौतम अडानी की संपत्ति बीते तीन दिनों में बढ़ी है, उसे देखते हुए ये फासला ज्यादा नहीं लग रहा है. 

अडानी के शेयरों में जारी है उछाल
Gautam Adani की कंपनियों के शेयरों में तेजी का सिलसिला लगातार जारी है और बीते कारोबारी दिन बुधवार को भी उनकी कई कंपनियों के स्टॉक्स 15 से 20 फीसदी तक उछलकर बंद हुए. गुरुवार को भी अगर Adani Stocks में यही रफ्तार बनी रहती है, तो आज अरबपतियों की लिस्ट में एक बड़ा बदलाव देखने को मिल सकता है. गौरतलब है कि इस साल की शुरुआत गौतम अडानी के लिए खराब रही थी, क्योंकि अमेरिकी शॉर्ट सेलर फर्म हिंडनबर्ग की अडानी ग्रुप को लेकर जारी रिपोर्ट से निवेशकों का सेंटिमेंट इस कदर बिगड़ा था कि महज दो महीनों में ही उन्हें 60 अरब डॉलर का नुकसान झेलना पड़ा था और Adani Group Market Cap 10 लाख करोड़ के स्तर से नीचे पहुंच गया था, लेकिन अब शेयरों में तेजी के चलते ये एक बार फिर 12 लाख करोड़ के आस-पास पहुंच चुका है. 

Live TV

Advertisement
Advertisement