scorecardresearch
 

अंबुजा-ACC के बाद अब इस सीमेंट कंपनी पर अडानी की नजर, होने वाली है डील!

Gautam Adani Big Plan: गौतम अडानी अपने सीमेंट कारोबार को बढ़ाने के लिए बड़ी डील करने की तैयारी में हैं. रिपोर्ट के मुताबिक, अब उनकी नजर कर्ज में डूबी Jaiprakash Power Ventures की सीमेंट यूनिट की खरीदारी पर है. बता दें कंपनी का JP Cement इस क्षेत्र में खासा चर्चित है.

Advertisement
X
गौतम अडानी करने वाले हैं एक और बड़ी डील!
गौतम अडानी करने वाले हैं एक और बड़ी डील!

दुनिया के चौथे सबसे अमीर इंसान और एशिया के सबसे रईस गौतम अडानी (Gautam Adani) लगातार अपने कारोबार को विस्तार दे रहे हैं. सीमेंट सेक्टर (Cement Sector) में जोरदार एंट्री लेने के बाद अब अडानी इस क्षेत्र में अपना दबदबा बढ़ाने की तैयारी कर रहे हैं. इसके तहत वे अपने पोर्टफोलियो में एक और सीमेंट कंपनी जोड़ने वाले है, जिसे लेकर बातचीत का दौर जारी है.  

Advertisement

जेपी ग्रुप से डील पर बात
गौतम अडानी अपना पूरा फोकस सीमेंट सेक्टर पर कर रहे हैं. अंबुजा सीमेंट्स (Ambuja Cements) और एसीसी सीमेंट (ACC Cements) को अपना बनाने के बाद अब उनकी नजर इस सेक्टर की एक और बड़ी कंपनी JP Cement पर है. ब्लूमबर्ग के मुताबिक, अडानी ग्रुप अब कर्ज की मार झेल रही जयप्रकाश पावर वेंचर्स लिमिटेड (Jaiprakash Power Ventures Ltd.) के सीमेंट कारोबार को खरीदने के लिए बातचीत के दौर में है. इस मामले से जुड़े सूत्रों के हवाले से ये जानकारी सामने आई है. 

606 मिलियन डॉलर में सौदा संभव
रिपोर्ट में कहा गया कि अडानी समूह 606 मिलियन डॉलर (4,992 करोड़ रुपये से ज्यादा) में ये डील करने की तैयारी कर रहा है. इसके तहत एक सीमेंट ग्राइंडिंग यूनिट और दूसरे छोटे एसेट्स खरीदने को लेकर बातचीत की जा रही है. इसमें कहा गया है कि एशिया के सबसे अमीर व्यक्ति यह अधिग्रहण हाल ही में अधिग्रहित की गई सीमेंट यूनिट्स में से एक के जरिए करेंगे. अभी इस डील को लेकर कोई भी आधिकारिक ऐलान नहीं किया है, लेकिन उम्मीद जताई जा रही है कि इस पर जल्द मुहर लगाई जा सकती है. 

Advertisement

कर्ज कम करने लिए बेचने की तैयारी
सोमवार को स्टॉक एक्सचेंज फाइलिंग (Stock Exchange Filing) के अनुसार, जयप्रकाश एसोसिएट्स लिमिटेड के बोर्ड ने कंपनी के कर्ज को कम करने के लिए उसके सीमेंट बिजनेस को बेचने का मन बना लिया है. इसमें जयप्रकाश पावर वेंचर्स के हवाले से कहा गया कि बोर्ड निग्री सीमेंट ग्राइंडिंग यूनिट (Nigrie Cement Grinding Unit) और अन्य नॉन-कोर एसेट्स (Non-Core Assets) को बेचने की तैयारी कर रहा है. 

देश की दूसरी बड़ी सीमेंट कंपनी
इस साल मई में अडानी ग्रुप ने स्विस फर्म होल्सिम (Holcim) के भारत के कारोबार को 10.5 बिलियन डॉलर (81,361 करोड़ रुपये) में खरीदने की रेस को जीता था. होल्सिम की अंबुजा सीमेंट्स में 63.19 फीसदी और एसीसी में 4.48 फीसदी हिस्सेदारी थी. इस सौदे के पूरा होने के बाद अडानी की अंबुजा सीमेंट्स (Ambuja Cement) में 63.15 फीसदी और एसीसी में 56.69 फीसदी हिस्सेदारी (अंबुजा सीमेंट्स के जरिये 50.05 फीसदी हिस्सेदारी) हो गई.

अंबुजा सीमेंट और एसीसी लिमिटेड (ACC Limited) की संयुक्त क्षमता 66 मिलियन टन सालाना है. इस डील के बाद अडानी एक झटके में भारत में सीमेंट सेक्टर के दूसरे सबसे बड़े प्लेयर बन गए. अंबुजा सीमेंट के देश में 6 सीमेंट प्लांट हैं, जबकि 8 सीमेंट ग्राइडिंग यूनिट हैं. अंबुजा सीमेंट की अकेले सालाना प्रोडक्शन कैपेसिटी 3.1 करोड़ टन है.  

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement