scorecardresearch
 

Top Billionaires: अंबानी से आगे निकले अडानी, बन गए एशिया के सबसे बड़े धनकुबेर

पिछले 1 दिन में शेयर बाजारों की गिरावट से दुनिया के टॉप अमीरों को काफी नुकसान हुआ है. फेसबुक के MarK Zuckerberg के नेटवर्थ पर सबसे ज्यादा असर हुआ है. इससे अमीरों की रैंकिंग में बड़ा बदलाव आया है. आइए देखते हैं, अब किसके पास बची है कितनी दौलत...

Advertisement
X
अंबानी से आगे निकले अडानी
अंबानी से आगे निकले अडानी
स्टोरी हाइलाइट्स
  • टॉप 10 अमीरों में हुई अडानी की एंट्री
  • शेयर बाजारों की गिरावट से अरबपतियों को नुकसान

Forbes Real Time Billionaires List: दुनिया भर के शेयर बाजारों में जारी गिरावट का शीर्ष अरबपतियों (Billionaires) की दौलत पर बड़ा असर हुआ है. इससे अरबपतियों की रैंकिंग में भी बदलाव आ गया है. इस हलचल के बीच अडानी समूह के गौतम अडानी (Gautam Adani) अब एशिया के सबसे बड़े धनकुबेर (Asia's Richest Person) बन गए हैं. वह पहले भी मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) को पछाड़ने के करीब पहुंचे हैं, लेकिन कभी आगे नहीं निकल पाए. अब गौतम अडानी दुनिया के 10 सबसे अमीर व्यक्तियों में से एक बन गए हैं.

Advertisement

दौलत कम हुई, फिर भी बढ़ गया कद

Forbes की रियल टाइम लिस्ट के अनुसार, गौतम अडानी एंड फैमिली (Gautam Adani & Family) अभी 90 बिलियन डॉलर की दौलत के साथ 10वें पायदान पर हैं. पिछले 24 घंटे में भले ही उनकी दौलत 672 मिलियन डॉलर कम हुई है, लेकिन टॉप के अन्य अरबपतियों को ज्यादा नुकसान हुआ है. लंबे समय से भारत और एशिया के सबसे अमीर व्यक्ति रहे मुकेश अबानी की संपत्ति पिछले 1 दिन में 2.2 बिलियन डॉलर कम हो गई. इससे उनकी कुल संपत्ति 89 बिलियन डॉलर पर आ गई. मुकेश अंबानी अब ग्लोबली 11वें स्थान पर और भारत व एशिया में दूसरे स्थान पर हैं.

अडानी, अंबानी दोनों से पिछड़े Zuckerberg

फेसबुक के Mark Zuckerberg को सबसे ज्यादा नुकसान हुआ है. कंपनी के शेयरों में गुरुवार को आई 26 फीसदी की जबरदस्त गिरावट से Zuckerberg की दौलत को 29.7 बिलियन डॉलर का चुना लग गया. इस तरह उनकी कुल संपत्ति कम होकर 84.8 बिलियन डॉलर पर आ गई. वह अभी अडानी और अंबानी के बाद 12वें स्थान पर हैं.

Advertisement

इसे भी पढ़ें: गौतम अडानी ने एक साल में पलट दी बाजी, इतना बड़ा है कारोबार

नुकसान के बाद भी पहले पायदान पर मस्क

दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति Elon Musk को भी शेयर बाजार की ताजा गिरावट से नुकसान हुआ है. पिछले 1 दिन में मस्क के नेटवर्थ में 3.3 बिलियन डॉलर की गिरावट आई है. हालांकि मस्क अब भी 232.3 बिलियन डॉलर की दौलत के साथ दुनिया के सबसे बड़े धनकुबेर बने हुए हैं. अमेजन के जेफ बेजोस को भी बड़ा नुकसान हुआ है और 1 पायदान नीचे खिसककर तीसरे स्थान पर आ गए हैं. बेजोस की दौलत अभी 11.8 बिलियन डॉलर कम होकर 164.8 बिलियन डॉलर रह गई है.

टॉप15 अमीरों में सिर्फ इन्हें हुआ फायदा

बेजोस की दौलत में बड़ी गिरावट से Bernard Arnault & Family को फायदा हुआ है. Arnault अब 193.6 बिलियन डॉलर के साथ दुनिया के दूसरे सबसे अमीर व्यक्ति हैं. उनकी संपत्ति 1 दिन में 4.8 बिलियन डॉलर कम हुई है. दुनिया के टॉप 15 अमीरों में सिर्फ Zhong Shanshan की संपत्ति पिछले 24 घंटे में बढ़ी है. उनकी दौलत 2.2 बिलियन डॉलर बढ़कर 77.2 बिलियन डॉलर हो गई है और वह 15वें स्थान पर हैं.

Advertisement
Advertisement