अडानी समूह (Adani Group) के प्रमुख गौतम अडानी (Gautam Adani) दुनिया के छठवें सबसे अमीर व्यक्ति हैं. इस लिस्ट में वह सिर्फ मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) से ही नहीं बल्कि Google के Larry Page और Sergey Bin से भी आगे निकल चुके हैं.
122 अरब डॉलर के स्वामी Adani
फोर्ब्स की रियल टाइम बिलेनियर लिस्ट (Forbes Real Time Billionaires) के मुताबिक गौतम अडानी की कुल संपत्ति अब 121.7 बिलियन डॉलर (करीब 9, 284 अरब रुपये) हो गई है. इसी के साथ वह दुनिया के सबसे अमीर लोगों की लिस्ट में तेजी से ऊपर आए हैं.
मुकेश अंबानी लिस्ट में 10वें
रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance Industries) के प्रमुख मुकेश अंबानी दुनिया के टॉप-10 अरबपतियों (World Top-10 Billionaire) में शामिल होने वाले दूसरे भारतीय हैं. वह इस लिस्ट में 10वें नंबर पर हैं. फोर्ब्स की रियल टाइम लिस्ट के हिसाब से उनकी संपत्ति 90.9 अरब डॉलर (करीब 7,392 अरब रुपये) है.
अडानी से आगे बस ये 5 लोग
इस लिस्ट में अडानी से आगे बस 5 लोग और हैं. इसमें Tesla के प्रमुख एलन मस्क (Elon Musk Networth) दुनिया के सबसे अमीर इंसान हैं. उनकी कुल संपत्ति 265 अरब डॉलर है. वहीं लिस्ट में दूसरे नंबर पर Amazon के Jeff Bezos की संपत्ति 177.6 अरब डॉलर, LVMH के Bernard Arnault & Family की संपत्ति 168.1 अरब डॉलर, Microsoft के Bill Gates की 132.5 अरब डॉलर और Berkshire Hathaway के Warren Buffett की 124.7 अरब डॉलर है. वहीं जिन Google के Larry Page और Sergey Bin को गौतम अडानी ने पीछे छोड़ा है. उनकी संपत्ति क्रमश: 108.5 अरब डॉलर और 104.3 अरब डॉलर है.
7 साल में इतनी बढ़ी संपत्ति
बीते कुछ समय से अडानी समूह की कंपनियों के शेयर भाव तेजी से बढ़े हैं. वहीं कारोबार का दायरा भी व्यापक हुआ है. इससे गौतम अडानी एवं परिवार की संपत्ति में कई गुना इजाफा हुआ है. फोर्ब्स की इस रियल टाइम लिस्ट के मुताबिक साल 2016 में उनकी संपत्ति महज 3.5 अरब डॉलर थी. इसके बाद 2017 में यह 5.8 अरब डॉलर, 2018 में 9.7 अरब डॉलर हो गई. जबकि 2019 में यह थोड़ी गिरकर 8.7 अरब डॉलर रह गई, जबकि 2020 में यह 8.9 अरब डॉलर हो गई. इसके बाद उनकी संपत्ति में जबरदस्त इजाफा होना शुरू हुआ. 2021 में यह 50.5 अरब डॉलर हो गई, जबकि 2022 अभी शुरू ही हुआ है और उनकी संपत्ति 122 अरब डॉलर पर पहुंच चुकी है.
ये भी पढ़ें: