भारतीय धनकुबेर गौतम अडानी (Gautam Adani) ने पिछले कुछ समय में जितनी तेजी से दौलत जमा की है, वह किसी को भी हैरान कर सकता है. दौलत जमा करने के मामले में अडानी के सामने न सिर्फ भारत व एशिया के सबसे अमीर व्यक्ति मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) पीछे रह गए हैं, बल्कि दुनिया के टॉप10 रईसों (Top10 Richest) को भी अडानी ग्रुप के चेयरमैन ने मीलों पीछे छोड़ दिया है. दुनिया के अव्वल धनकुबेरों की संपत्ति में बढ़ोतरी का यह ट्रेंड इस साल भी बना हुआ है. साल के पहले तीन महीनों के दौरान अकेले गौतम अडानी की संपत्ति जितनी बढ़ी है, उतना दुनिया के टॉप10 रईस मिलकर भी नहीं कमा पाए हैं.
3 महीने में इतनी बढ़ गई अडानी की दौलत
ब्लूमबर्ग बिलियनेयर्स इंडेक्स (Bloomberg Billionaires Index) के अनुसार, इस साल जनवरी से लेकर मार्च तक गौतम अडानी की दौलत में 21.1 बिलियन डॉलर का इजाफा हुआ है. इस तरह अडानी का टोटल नेटवर्थ 97.6 बिलियन डॉलर पर पहुंच गया है. इस भारी-भरकम दौलत के साथ अडानी अभी दुनिया के 11वें सबसे अमीर और भारत व एशिया के दूसरे सबसे अमीर व्यक्ति हैं. पिछले कुछ महीनों के दौरान अडानी कई बार मुकेश अंबानी से आगे निकल चुके हैं. दोनों टॉप भारतीय रईसों के बीच अभी भी मामूली फासला है.
मुकेश अंबानी से अब बस कुछ ही कदम दूर
इन तीन महीनों के दौरान अंबानी की दौलत 8.24 बिलियन डॉलर बढ़ी है. अभी रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी के पास 98.2 बिलियन डॉलर का नेटवर्थ है. 31 मार्च 2022 के आंकड़ों के अनुसार, अडानी की तुलना में अंबानी के पास अभी महज 6 मिलियन डॉलर ज्यादा दौलत है. जिस तरह से शेयर मार्केट में अडानी ग्रुप की कई कंपनियां लगातार नए रिकॉर्ड बना रही हैं, उस हिसाब से लगता नहीं है कि यह फासला बहुत समय तक रहने वाला है. बहरहाल अंबानी अभी दुनिया के 10वें सबसे रईस व्यक्ति और भारत व एशिया के टॉप धनकुबेर हैं.
इतनी बढ़ी वारेन बफे, एलन मस्क की दौलत
टॉप10 में शामिल अन्य रईसों की बात करें तो इन तीन महीनों में दौलत जुटाने में बर्कशायर हाथवे के वारेन बफे (Warren Buffet) दूसरे नंबर पर हैं. उन्होंने इन तीन महीनों के दौरान 18.7 बिलियन डॉलर की दौलत जमा की. इस तरह दिग्गज इन्वेस्टर बफे अभी कुल 128 बिलियन डॉलर नेटवर्थ के साथ दुनिया के पांचवें सबसे अमीर व्यक्ति हैं. टॉप10 रईसों में बफे और अंबानी को मिलाकर सिर्फ चार धनकुबेर ही दौलत बढ़ाने में सफल हुए हैं. 271 बिलियन डॉलर के नेटवर्थ के साथ दुनिया के सबसे रईस व्यक्ति एलन मस्क (Elon Musk) की दौलत इस दौरान 1.14 बिलियन डॉलर बढ़ी. इसी तरह 108 बिलियन डॉलर के साथ आठवें पायदान पर काबिज स्टीव बाल्मर की संपत्ति इन तीन महीनों में 2.14 बिलियन डॉलर बढ़ी.
अर्नाल्ट को सबसे ज्यादा नुकसान, बिल गेट्स की भी दौलत कम
अन्य टॉप रईसों को साल की पहली तिमाही में दौलत में नुकसान का सामना करना पड़ा है. दुनिया के दूसरे सबसे अमीर व्यक्ति जेफ बेजोस (Jeff Bezos) की संपत्ति इस दौरान 4.30 बिलियन डॉलर कम होकर 188 बिलियन डॉलर पर आ गई. 149 बिलियन डॉलर नेटवर्थ के साथ दुनिया के तीसरे सबसे अमीर बर्नार्ड अर्नाल्ट को इन तीन महीनों में सबसे ज्यादा 29.4 बिलियन डॉलर का नुकसान हुआ. माइक्रोसॉफ्ट के बिल गेट्स (Bill Gates) की दौलत 4.48 बिलियन डॉलर कम होकर 134 बिलियन डॉलर पर आ गई. गेट्स अभी रईसों की सूची में चौथे स्थान पर हैं.
गूगल के को-फाउंडर्स को हुआ इतना नुकसान
गूगल के को-फाउंडर्स लैरी पेज (Larry Page) और सर्जेइ ब्रिन (Sergey Brin) दोनों की संपत्ति इस दौरान क्रमश: 4.62 बिलियन डॉलर और 4.88 बिलियन डॉलर कम हुई. लैरी पेज 124 बिलियन डॉलर के साथ छठे और सर्जेइ ब्रिन 119 बिलियन डॉलर के साथ 7वें स्थान पर हैं. दुनिया के नौवें सबसे अमीर व्यक्ति लैरी एलिसन (Larry Ellison) की दोलत इस दौरान 3.07 बिलियन डॉलर कम होकर 104 बिलियन डॉलर पर आ गई.