scorecardresearch
 

एक खबर से सिर्फ दो दिन में गौतम अडानी ने गंवाए 40 हजार करोड़ रुपये 

सोमवार को यह खबर आई कि नेशनल सिक्योरिटीज डिपॉजिटरी लिमिटेड (NSDL) ने तीन विदेशी फंडों के अकाउंट पर रोक लगा दी है. इन फंडों ने अडानी ग्रुप की कंपनियों में 43,500 करोड़ रुपये का निवेश किया है. इसकी वजह से अडानी समूह की कंपनियों के शेयर सोमवार को गोता लगाने लगे.

Advertisement
X
गौतम अडानी के नेटवर्थ में भारी गिरावट (फाइल फोटो: Getty Images)
गौतम अडानी के नेटवर्थ में भारी गिरावट (फाइल फोटो: Getty Images)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • अडानी से जुड़े दो विदेशी फंडों के बारे में खबर
  • इस खबर से अडानी के शेयर टूट गए

देश के दूसरे सबसे अमीर शख्स गौतम अडानी के नेटवर्थ में पिछले दो दिन में 5.5 अरब अमेरिकी डॉलर (करीब 40,000 करोड़ रुपये) की भारी गिरावट आई है. अडानी समूह के बारे में आई महज एक खबर से अडानी ग्रुप की बाजार पूंजी तो काफी घटी ही है, खुद गौतम अडानी को काफी नुकसान हुआ है. 

Advertisement

क्या थी खबर 

सोमवार को यह खबर आई कि नेशनल सिक्योरिटीज डिपॉजिटरी लिमिटेड (NSDL) ने तीन विदेशी फंडों के अकाउंट पर रोक लगा दी है. इन फंडों ने अडानी ग्रुप की कंपनियों में 43,500 करोड़ रुपये का निवेश किया है. इसकी वजह से अडानी समूह की कंपनियों के शेयर सोमवार को गोता लगाने लगे. ज्यादातर शेयरों में लोअर सर्किट लगाना पड़ा. मंगलवार को भी अडानी समूह के कई शेयरों में लोअर सर्किट लगाना पड़ा. 

शेयरों ने लगाया गोता 

इकोनॉमिक टाइम्स के अनुसार, NSDL ने Albula इनवेस्टमेंट फंड, Cresta फंड और APMS इनवेस्टमेंट फंड के अकाउंट फ्रीज किए हैं. डिपॉजिटरी की वेबसाइट के अनुसार ये अकाउंट 31 मई को या उससे पहले ही फ्रीज किए गए हैं. 

इस खबर के आते ही सोमवार को शेयर बाजार में शुरुआती कारोबार में ही गौतम अडानी के नेटवर्थ में अचानक 10 अरब डॉलर की गिरावट आ गई. हालांकि बाद में इनमें थोड़ा सुधार हुआ. हालांकि सोमवार दोपहर बाद अडानी समूह ने इस बारे में बयान जारी करते हुए कहा कि ये खबर पूरी तरह निराधार है. एनएसडीएल ने भी इससे इंकार किया. इससे अडानी ग्रुप के शेयरों में थोड़ा सुधार तो हुआ, लेकिन वे पूरी तरह से रिकवर नहीं हो पाए. मंगलवार को फिर कई शेयरों में लोअर सर्किट लगा. 

Advertisement

अब कितना है नेटवर्थ 

ब्लूमबर्ग बिलिनेयर इंडेक्स के अनुसार पिछले हफ्ते शुक्रवार को शेयर बाजार बंद होते समय गौतम अडानी का नेटवर्थ 77 अरब डॉलर (करीब 5.64 लाख करोड़ रुपये) था. मंगलवार को बाजार बंद होने के बाद उनका नेटवर्थ  71.5 अरब डॉलर (करीब 5.24 लाख करोड़ रुपये) ही रह गया. यानी सिर्फ दो कारोबारी सत्रों सोमवार और मंगलवार को अडानी के नेटवर्थ में 5.5 अरब डॉलर (करीब 40,000 करोड़ रुपये) की गिरावट आई है. 

खबर के अनुसार तीनों फंड मॉरीशस के हैं और सेबी में इन्हें विदेशी पोर्टफोलियो निवेशक (FPIs) के रूप में रजिस्टर्ड किया गया है. तीनों का संयुक्त रूप से अडानी एंटरप्राइजेज में  6.82 फीसदी, अडानी ट्रांसमिशन में 8.03 फीसदी, अडानी टोटल गैस में 5.92 फीसदी और अडानी ग्रीन में 3.58 फीसदी का निवेश है. 

 

Advertisement
Advertisement