अरबपति गौतम अडानी (Gautam Adani) के लिए बीते कुछ दिन शानदार रहे हैं और उनकी संपत्ति में हर रोज इजाफा हो रहा है. बीते 24 घंटों में तो दुनिया के तमाम अमीरों की लिस्ट में अडानी सबसे ज्यादा कमाई करने वाले शख्स बनकर उभरे हैं. अडानी ग्रुप के चेयरमैन की नेटवर्थ (Gautam Adani Networth) में एक दिन में ही 12.3 अरब डॉलर या करीब 1,91,62,33,50,000 रुपये का इजाफा हुआ है. इसके साथ ही अडानी एक दिन में सबसे ज्यादा कमाई के मामले में नंबर-1 अरबपति बन गए हैं.
यहां पहुंची अडानी की नेटवर्थ
ब्लूमबर्ग बिलेनियर्स इंडेक्स (Bloomberg Billionaires Index) के मुताबिक, जहां सोमवार को गौतम अडानी ने एक दिन में करीब 4 अरब डॉलर से ज्यादा की कमाई हुई थी, तो वहीं मंगलवार को महज 24 घंटे में ही उन्होंने ताबड़तोड़ 12.3 अरब डॉलर की कमाई की है. एक दिन में अडानी की कमाई का ये आंकड़ा एलन मस्क से लेकर बर्नार्ड अर्नाल्ट तक Top-3 Billionaires की कमाई से कहीं ज्यादा है.
बता दें कि बीते एक दिन में एलन मस्क (Elon Musk) की दौलत 2.25 अरब डॉलर, जेफ बेजोस (Jeff Bezos) की नेटवर्थ 1.94 अरब डॉलर और बर्नार्ड अर्नाल्ट (Bernard Arnault) की संपत्ति 2.16 अरब डॉलर बढ़ी है.
अमीरों की लिस्ट में अब 15वें पायदान पर
संपत्ति में हुए इस जोरदार इजाफे के बाद दुनिया के टॉप अरबपतियों की लिस्ट में Gautam Adani का कद और बी बढ़ गया है. बीते कारोबारी दिन उन्होंने अमीरों की लिस्ट में 4 पायदान की छलांग लगाई थी और 20वें पायदान से सीधे 16वें पायदान पर पहुंच गए थे. उनकी संपत्ति बढ़कर अब 82.5 अरब डॉलर हो गई है और इस बढ़ोतरी के चलते अब Adani Group के चेयरमैन दुनिया के 15वें सबसे अमीर (Adani World's 15th Richest) व्यक्ति बन गए हैं.
अडानी गैस का शेयर 18% भागा
Gautam Adani की नेटवर्थ में ये तगड़ा उछाल उनकी कंपनियों के शेयरों में जारी तेजी के चलते देखने को मिला है. बीते तीन दिनों से Adani Group की शेयर बाजार में लिस्टेड 10 कंपनियों के स्टॉक रॉकेट की रफ्तार से भाग रहे हैं. बुधवार को भी इनमें तेजी का सिलसिला जारी है.
खबर लिखे जाने तक दोपहर 2.10 बजे पर Adani Total Gas का शेयर 18.66 फीसदी और Adani Green Energy Share 14.1 फीसदी की तेजी के साथ कारोबार कर रहे हैं. इसके अलावा अडानी पोर्ट (Adani Port), अडानी पावर (Adani Power), अडानी विल्मर (Adani Wilmar) में भी तेजी देखने को मिल रही है.
(नोट- शेयर बाजार में निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें.)