scorecardresearch
 

एक और IPO लेकर आने वाले हैं अडानी, 2017 में हुई थी इस कंपनी की शुरुआत!

Adani IPO Plan: अडानी कैपिटल (Adani Capital) किसानों और छोटे कारोबारियों को लोन देती है और शेयर बाजार (Stock Market)में लिस्ट होने की तैयारी कर रही यह समूह की आठवीं कंपनी होगी. अब तक अडानी समूह की 7 कंपनियां शेयर बाजार में लिस्ट हो चुकी हैं.

Advertisement
X
गौतम अडानी फिर कराएंगे कमाई
गौतम अडानी फिर कराएंगे कमाई
स्टोरी हाइलाइट्स
  • अडानी कैपिटल की 8 राज्यों में 154 शाखाएं मौजूद
  • हाल ही अडानी विल्मर के शेयर हुए थे बाजार में लिस्ट

अगर आप शेयर बाजार (Stock Market) में निवेश करने की तैयारी कर रहे हैं, तो ये खबर आपके लिए है. दरअसल, एशिया के सबसे रईस गौतम अडानी (Gautam Adani) एक बार फिर धमाका करने वाले हैं. एक रिपोर्ट की मानें तो उनकी एक और कंपनी का आईपीओ (IPO) पेश करने की तैयारी कर रही है. उम्मीद है कि यह 2024 में आ सकता है. 

Advertisement

10% हिस्सेदारी बेचने की तैयारी
ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के मुताबिक, दुनिया में चौथे अमीर इंसान गौतम अडानी (Gautam Adani) समर्थित NBFC कंपनी अडानी कैपिटल (Adani Capital) बाजार 1500 करोड़ रुपये जुटाने की योजना बना रही है. अडानी कैपिटल के मैनेजिंग डायरेक्टर और सीईओ गौरव गुप्ता (CEO Gaurav Gupta) ने कहा कि आईपीओ के जरिए अडानी कैपिटल 10 फीसदी हिस्सेदारी बेचने की तैयारी कर रही है. इसके साथा ही वैल्यूएशन का टारगेट 2 अरब डॉलर रखा गया है.

2017 में शुरू हुई थी कंपनी
अडानी कैपिटल (Adani Capital) की शुरुआत साल 2017 में हुई थी. गौरव गुप्ता ने कहा कि हम एक फिनटेक कंपनी नहीं हैं, बल्कि एक क्रेडिट कंपनी (Credit Company) हैं जो ग्राहकों को अधिक प्रभावी ढंग से जोड़ने के लिए टेक्नोलॉजी का लाभ उठा रहे हैं. कंपनी डायरेक्ट-टू-कस्टमर डिस्ट्रिब्यूशन मॉडल अपनाती है और उसका 90 फीसदी कारोबार सेल्फ जेनरेटेड है.

Advertisement

60 हजार लोगों को दे चुकी कर्ज
सीईओ गौरव गुप्ता ने बताया कि कंपनी की देश के 8 राज्यों में 154 शाखाएं मौजूद हैं. इसके साथ ही फर्म से कर्ज (Loan) लेने वालों की संख्या लगभग 60,000 हो चुकी है. उन्होंने कहा कि यह वर्तमान में करीब 3,000 करोड़ रुपये के लोन का वितरण कर रही है. 31 मार्च 2021 को समाप्त वित्त वर्ष में अडानी कैपिटल की नेट इनकम (Net Income) 16.3 करोड़ रुपये रही थी. 

अडानी की 7 कंपनियां बाजार में लिस्ट
अडानी कैपिटल किसानों और छोटे कारोबारियों को लोन देती है और शेयर बाजार में लिस्ट होने की तैयारी कर रही यह समूह की आठवीं कंपनी होगी. हाल ही में गौतम अडानी समूह की कंपनी अडानी विल्मर (Adani Wilmar) ने आईपीओ के जरिए निवेशकों को खूब कमाई कराई थी. गौतम अडानी के नेतृत्व वाली सात कंपनियां अब तक शेयर बाजार में लिस्ट हो चुकी हैं. अडानी विल्मर इस सूची में सबसे नई थी. 

 

Advertisement
Advertisement