पिछले दो दिन से गिरते बाजार में भी अडानी के शेयर (Adani Group Share) तेजी पर कारोबार कर रहे हैं. कल अडानी ग्रुप के सभी शेयरों में रैली थी, लेकिन आज अडानी विल्मर, पोर्ट्स और एंटरप्राइजेज को छोड़कर सभी स्टॉक में मामूली तेजी देखी जा रही है. हालांकि सबसे ज्यादा उछाल अडानी पावर के शेयरों में देखा जा रहा है. कल 9 फीसदी की तेजी के बाद आज (बुधवार) को अडानी पावर के शेयर (Adani Power Share) करीब 4 फीसदी चढ़कर 715.60 रुपये पर पहुंच गया.
पहली बार अडानी ग्रुप के इस शेयर ने 700 के लेवल को छुआ है. अडानी पावर का मार्केट कैप 2.6 लाख करोड़ रुपये हो चुका है. पीई रेशियो 6.08, आरओई 48.28 फीसदी है. अडानी पावर के शेयरों ने छह महीने में निवेशकों को 80.35% का रिटर्न दिया है. जनवरी से लेकर अभी तक इस स्टॉक में 34 फीसदी की उछाल आई है. वहीं एक साल के दौरान इस स्टॉक ने 182 फीसदी का रिटर्न दिया है.
30 रुपये से 700 के पार पहुंचा शेयर
अडानी पावर के शेयर आज से 4 साल पहले यानी मई- 2020 में 33 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहे थे, लेकिन इसके बाद से अडानी पावर के शेयरों ने जबरदस्त तेजी दिखाई है और आज अडानी पावर के स्टॉक 700 के पार पहुंच चुके हैं. इस अवधि यानी 4 साल में इस स्टॉक ने 2025 फीसदी का रिटर्न दिया है. ऐसे में अगर किसी ने इस स्टॉक में चार साल पहले 1 लाख रुपये का निवेश किया होता तो आज उसके एक लाख 21 लाख रुपये में बदल जाते.
अभी कहां तक जाएगा इसका भाव
टेक्निकल चार्ट को लेकर एक्सपर्ट अडानी पावर शेयर पर बुलिश हैं. उनका कहना है कि अभी अडानी पावर के शेयरों में और तेजी आ सकती है. एक्सपर्ट्स का कहना है कि इस स्टॉक का सपोर्ट 642-647 रुपये है. यह शेयर आगे 750 रुपये के मार्क को भी टच कर सकता है.
अडानी पावर के प्रॉफिट में नुकसान
गौरतलब है कि अडानी पावर ने मार्च तिमाही में 47.8 फीसदी का सालाना नुकसान झेला है. इसका नेट प्रॉफिट मार्च तिमाही में 2,737 करोड़ रुपये हो गया है. हालांकि कंपनी को कुल इनकम 30 फीसदी चढ़कर 13,881.52 करोड़ रुपये हो चुका है. वहीं इसका सेल वैल्यूम 22.1 बिलियन यूनिट हुआ है.
(नोट- किसी भी शेयर में निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें.)