scorecardresearch
 

SC के फैसले पर अडानी का Tweet, बोले- 'सच सामने आएगा'... शेयरों में लगा अपर सर्किट!

Adani Share Rise: इस सप्ताह मंगलवार से जारी अडानी के शेयरों में तेजी तीसरे दिन गुरुवार को भी जारी है. शेयर बाजार में कारोबार शुरू होने के कुछ दी देर बाद अडानी ग्रीन (Adani Green), अडानी पावर (Adani Power), अडानी बिल्मर (Adani Wilmar) और अडानी ट्रांसमिशन (Adani Transmission) में अपर सर्किट लग गया.

Advertisement
X
अडानी के शेयरों में रफ्तार जारी
अडानी के शेयरों में रफ्तार जारी

एक ओर जहां हिंडनबर्ग (Hindenburg) द्वारा अडानी ग्रुप पर लगाए गए आरोपों की जांच करने के लिए सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) ने 6 सदस्यीय कमेटी का गठन किया है. इसके साथ ही सेबी (SEBI) को शेयरों में गड़बड़ी के मामले की जांच रिपोर्ट 2 महीने में सौंपने का आदेश दिया है. इस फैसले का गौतम अडानी ने ट्वीट (Gautam Adani Tweet) कर स्वागत किया है. इस बीच लगातार तीसरे दिन अडानी की कंपनियों के शेयरों में जोरदार तेजी देखने को मिली, जिनमें से 4 शेयरों में फिर अपर सर्किट लगा.  

Advertisement

अडानी ने Tweet में कही बड़ी बात 
हिंडनबर्ग के भंवर में फंसकर महीनेभर में भारी-भरकम संपत्ति गवांने के बाद जोरदार वापसी करते दिख रहे Gautam Adani ने सुप्रीम कोर्ट के फैसले का स्वागत करते हुए अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से ट्वीट किया है. इसमें उन्होंने लिखा है, 'Adani Group सुप्रीम कोर्ट के फैसले का स्वागत करता है. इससे समयबद्ध तरीके से काम पूरा हो पाएगा और सच
सामने आएगा.' 

मंगलवार से शेयरों ने पकड़ी है रफ्तार 
Adani Group के शेयरों में बीते 24 जनवरी 2023 को अमेरिकी रिसर्च फर्म हिंडनबर्ग की रिपोर्ट पब्लिश होने के बाद से सुनामी देखने को मिल रही थी. लेकिन इस सप्ताह के दूसरे कारोबारी दिन मंगलवार से कंपनी के शेयरों ने रफ्तार पकड़ी और जोरदार वापसी की. Adani Enterprises से लेकर Ambuja Cement तक के शेयरों में तूफानी तेजी देखने को मिल रही है. गुरुवार को अडानी ग्रीन, अडानी पावर, अडानी बिल्मर और अडानी ट्रांसमिशन में अपर सर्किट लगा. 

Advertisement

इन शेयरों में लगा अपर सर्किट
शेयरों में उछाल को देखें तो खबर लिखे जाने तक दोपहर 12.30 बजे तक Adani Green 4.99% की तेजी के साथ 535.00 रुपये पर, Adani Power 4.98% की उछाल के साथ 161.25 रुपये, Adani Wilmar 4.99% चढ़कर 398.65 रुपये और Adani Transmission 5.00% की बढ़त लेते हुए 708.75 रुपये पर ट्रेड कर रहा था. 

अडानी के इन स्टॉक्स में भी तेजी
इसके अलावा अडानी ग्रुप के शेयरों में शामिल New Delhi Television Ltd (NDTV) के स्टॉक्स भी जबरदस्त 4.81% की तेजी लेते हुए 209.25 रुपये के लेवल पर कारोबार कर रहे थे. वहीं Adani Enterprises के शेयरों में 2.60% की तेजी आई थी और ये 
1,605.00 रुपये पर पहुंच गए थे. Adani Total Gas के स्टॉक्स 2.61% की उछाल लेकर 730.20 रुपये पर और Adani Ports स्टॉक 1.18% चढ़कर 609.20 रुपये पर ट्रेड कर रहे थे. ACC Ltd के शेयरों में भी बढ़त देखने को मिल रही थी. ये 0.50% की तेजी के साथ 1,778.30 रुपये पर थे. 

अमीरों की लिस्ट में ऊपर चढ़ रहे अडानी
बीते कारोबारी दिन भी गौतम अडानी की कंपनियों के शेयर हरे निशान पर बंद हुए थे. शेयरों की कीमतें चढ़ने के साथ ही गौतम अडानी की नेटवर्थ पर भी इसका असर दिखने लगा है. बुधवार को शेयरों में तेजी के बीच उन्होंने अमीरों की लिस्ट में 4 पायदान की छलांग लगाते हुए Top-30 में एंट्री ली थी. वहीं Forbes के मुताबिक, अब वे 3 पायदान और ऊपर चढ़कर लिस्ट में 27वें नंबर पर पहुंच गए हैं.  

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement