बिजबेहरा के वाघामा गांव के 34 वर्षीय दिव्यांग क्रिकेटर आमिर हुसैन (Aamir Husain) की मदद करने के लिए गौतम अडानी (Gautam Adani) ने हाथ बढ़ाया है. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर गौतम अडानी ने लिखा कि आमिर की यह भावुक कर देने वाली कहानी अद्भुत है. हम आपकी हिम्मत, खेल के प्रति निष्ठा और विपरीत परिस्थिति में कभी हार नहीं मानने वाले जज्बे को प्रणाम करते हैं.
गौतम अडानी (Gautam Adani) ने आगे लिखा कि अडानी फाउंडेशन (Adani Foundation) आमिर से जल्द संपर्क करेगी और उनकी मदद के लिए हर संभव प्रयास करेगी. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर अंत में लिखा कि आपका संघर्ष हमारे लिए प्रेरणा है. बात दें आमिर हुसैन मौजूदा समय में जम्मू-कश्मीर की पैरा क्रिकेट टीम के कप्तान हैं.
आमिर 2013 से खेल रहे क्रिकेट
आमिर 2013 से क्रिकेट खेल रहे हैं. इनकी क्रिकेट प्रतिभा को एक टीचर ने पहचान की और उन्हें पैरा क्रिकेट से परिचित कराया. इसके बाद वे भारतीय पैरा क्रिकेट टीम (Indian Para Cricket Team) में शामिल हो गए. वह अपने पैरों का उपयोग करके गेंदबाजी करते हैं और बल्ले को अपने कंधे और गर्दन के बीच पकड़कर खेलते हैं.
आठ साल की उम्र में हुआ दर्दनाक हादसा
पैरा क्रिकेट टीम के कप्तान आमिर हुसैन (Aamir Husain) तब आठ साल के थे, जब उनके साथ एक दर्दनाक हादसा हुआ था. आठ साल की उम्र में वे अपने पिता के मिल में काम कर रहे थे और उस दौरान एक ऐसा हादसा हुआ, जिसमें उन्होंने अपने दोनों हाथ खो दिए.