scorecardresearch
 

Gautam Singhania और नवाज का झगड़ा... कहीं उजाड़ न दे Raymond का बाजार, शेयरहोल्‍डर्स में दहशत!

Gautam Singhania और नवाज मोदी का मामला अब इतना गहरा गया है कि शेयरहोल्‍डर्स को डर है कि कहीं इससे रेमंड के कारोबार पर गहरा असर न पड़े. पिछले हफ्ते से कंपनी के शेयरों में लगातार गिरावट जारी है.

Advertisement
X
गौतम सिंघानिया और नवाज मोदी के बीच का झगड़ा रेमंड का कारोबार कर रहा प्रभावित
गौतम सिंघानिया और नवाज मोदी के बीच का झगड़ा रेमंड का कारोबार कर रहा प्रभावित

गौतम सिंघानिया (Gautam Singhania) और नवाज मोदी के तलाक का मामला अब Raymond के लिए समस्‍या खड़ी कर रहा है. अरबपति के पारिवारिक समस्‍या का असर अब कारोबार पर भी पड़ता हुआ दिखाई दे रहा है. शेयरों में लगातार गिरावट हुई है, जिस कारण रेमंड के शेयर (Raymond Share Price) पर प्रॉक्‍सी एडवाइजरी फर्मों की पैनी नजर है. प्रॉक्‍सी एडवाइजरी फर्मों का कहना है कि अगर झगड़े का कोई समाधान नहीं निकलता है तो रेमंड कारोबार (Raymond Business) पर गहरा असर पड़ेगा. 

Advertisement

शेयरहोल्‍डर्स के लिए अलर्ट 
प्रॉक्सी एडवाइजरी फर्म ऐसी संस्‍थाएं होती हैं, जो कंपनी के भीतर होने वाले घटनाक्रम पर कड़ी नजर रखती हैं और शेयरहोल्‍डर्स को समय-समय पर जानकारी देती हैं. बिजनेस टुडे के मुताबिक, प्रॉक्‍सी एडवाइजरी फर्म इनगवर्न के सुब्रमण्‍यम ने कहा कि ये अल्‍पसंख्‍यक शेयरधारकों को प्रभावित करेगा. उन्‍होंने कहा कि मुझे नहीं लगता कि इस स्‍टॉक को खरीदने में जल्‍दबाजी करनी चाहिए. वहीं SEBI के पूर्व कार्यकारी निदेशक जेएन गुप्‍ता ने कहा कि अगर लड़ाई कोर्ट में जाती है तो कारोबार पर गहरा असर होगा. 

क्‍यों डरे हुए हैं शेयरहोल्‍डर्स 
Gautam Singhania और नवाज मोदी के बीच तलाक के लिए नेटवर्थ में से 75 फीसदी हिस्‍सेदारी की शर्त सामने आई थी. एक एक्‍सपर्ट का कहना है कि अगर गौतम, नवाज और बेटियों के बीच कंपनी बंटती है तो शेयरहोल्‍डरों (Raymond Shareholders) प्रभावित होंगे.साथ ही कंपनी का कारोबार भी प्रभावित होगा. ऐसे में निवेशक डरे हुए हैं और इनकी इस पूरे विवाद पर गहरी नजर है. दूसरी ओर नवाज में कोर्ट नहीं जाने की बात से इनकार नहीं किया है, ऐसे में कोर्ट जाने पर कंपनी के कारोबार से लेकर शेयरों पर दबाव बढ़ेगा.  

Advertisement

मार्केट कैप में बड़ी गिरावट 
पिछले हफ्ते के दौरान गौतम सिंघानिया और नवाज मोदी के बीच तलाक का मामला सामने आया था. इसके बाद नवाज मोदी ने गौतम सिंघानिया पर शारीरिक हमले का आरोप लगाया था. वहीं 24 नवंबर को रेमंड स्‍टॉक 8 फीसदी गिरकर  1,649.10 रुपये पर थे. सोमवार को इसके शेयर 1.43 फीसदी गिरकर 1,647 रुपये पर कारोबार कर रहे थे. कंपनी के मार्केट कैप में पिछले हफ्ते के दौरान 900 करोड़ रुपये की कमी आई है. 

गौतम के पिता को शेयरहोल्‍डर्स पर भरोसा 
75 फीसदी हिस्‍सेदारी पर बोलते हुए गौतम सिंघानिया के पिता ने कहा था कि गौतम सिंघानिया अपनी नेटवर्थ में से 75 फीसदी शायद ही दें. उन्‍होंने यह भी कहा कि वे अपने बेटे के साथ नहीं, बल्कि बहू नवाज के साथ हैं. बिजनेस टुडे से बातचीत के दौरान उन्‍होंने कहा था कि रेमंड का भविष्‍य इस बात पर निर्भर करता है कि शेयरधारक और बैंकर इस घटना को कैसे देखते हैं. विजयपत सिंघानिया ने कहा कि रेमंड के पास बड़े संख्‍या में मैच्‍योर शेयरहोल्‍डर्स हैं, जो सोच-समझकर फैसला लेंगे. 

तिरुपति मंदिर पैदल जाने को किया मजबूर 
रेमंड के बॉस गौतम सिंघानिया की पत्‍नी नवाज मोदी ने एक और आरोप लगाते हुए कहा कि गौतम सिंघानिया तिरुपति के कट्टर भक्‍त हैं और उन्‍होंने वादा किया था कि जब वे उनसे शादी कर लेंगी तो वे उन्‍हें पैदल तिरुपति मंदिर की सीढियां चढ़वाएंगे. जबकि उन्‍हें पता था कि शुगर जैसी बीमारी के बारे में पता था. उनका आरोप है कि गौतम ने बिना खाना-पानी के पैदल चलवाया. इस दौरान वे 2-3 बार बेहोश भी हुईं, उन्‍हें कोई परवाह नहीं थी. उन्‍होंने पैदल चलने के लिए मजबूर किया. 

Live TV

Advertisement
Advertisement