scorecardresearch
 

Raymond में फिर हलचल... पहले पति गौतम सिंघानिया पर गंभीर आरोप, अब नवाज मोदी ने उठाया ये कदम

Nawaz Modi Step Down: रेमंड ग्रुप में एक बार फिर हलचल बढ़ती नजर आ रही है. बीते साल सुर्खियों में रहे चेयरमैन गौतम सिंघानिया और पत्नी नवाज मोदी के बीच तलाक पर तकरार के मामले के बाद अब अचानक Nawaz Modi ने रेमंड बोर्ड के निदेशक पद से इस्तीफा दे दिया है.

Advertisement
X
नवाज मोदी ने रेमंड के निदेशक पद से दिया इस्तीफा
नवाज मोदी ने रेमंड के निदेशक पद से दिया इस्तीफा

रेमंड ग्रुप (Raymond Group) एक बार फिर से सुर्खियों में, लेकिन इस बार मामला चेयरमैन गौतम सिंघानिया (Gautam Singhania ) और उनकी पत्नी नवाज मोदी (Nawaj Modi) के तलाक या विवाद का नहीं, बल्कि मैनेजमेंट में हुए बड़े उलटफेर का है. दरअसल, बीते साल पति-पत्नी के तलाक का मुद्दा इतना गर्माया था, कि लंबे समय तक चर्चा में रहा. नवाज मोदी ने गौतम सिंघानिया पर मारपीट करने समेत कई गंभीर आरोप लगाए थे और उनकी संपत्ति में बड़े हिस्से की मांग की थी. अब अचानक उन्होंने रेमंड बोर्ड में निदेशक के पद से इस्तीफा (Nawaj Modi Step Down) दे दिया है. 

Advertisement

19 मार्च से प्रभावी हो गया इस्तीफा
पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक, रेमंड लिमिटेड के चेयरमैन और एमडी गौतम सिंघानिया से अलग रह रहीं पत्नी नवाज मोदी सिंघानिया (Nawaj Modi Singhania) कंपनी के बोर्ड से अलग हो गई हैं और कंपनी की ओर से बुधवार को एक बयान जारी कर इस संबंध में जानकारी दी गई है. Raymond Ltd की ओर से जारी किए गए बयान में कहा गया है कि कंपनी बोर्ड के निदेशक पद से नवाज मोदी सिंघानिया के इस्तीफे की घोषणा की गई और ये 19 मार्च से प्रभावी हो गया है.

नवाज ने अपने इस्‍तीफे में क्‍या ल‍िखा?
रिपोर्ट के मुताबिक, Gautam Singhania की वाइफ नवाज मोदी ने बोर्ड को दिए गए अपने अपने इस्तीफे लिखा है कि उन्होंने निजी कारणों से Raymond Limited के निदेशक पद से इस्तीफा दे रही हूं. उन्होंने अपने कार्यकाल के दौरान बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स के सहयोग के लिए उन्हें धन्यवाद भी दिया. 

Advertisement

बता दें कि इससे पहले बीते साल जब पति-पत्नी में जोरदार विवाद चल रहा था, तब नवाज मोदी को रेमंड की 3 प्राइवेट कंपनियों के बोर्ड से हटाया गया था. अब भले ही नवाज मोदी सिंघानिया ने निदेशक पद से इस्तीफा दे दिया है, लेकिन अभी भी वे रेमंड के प्रमोटर ग्रुप में शामिल रहेंगी. रिपोर्ट्स के मुताबिक, उनके पास कंपनी के 2,550 शेयर हैं, जिनकी कुल कीमत करीब 35 लाख रुपये से ज्यादा है.

तलाक का ऐलान, फिर विवाद में आए ये मोड़
बता दें कि गौतम सिंघानिया और उनकी पत्नी नवाज मोदी सिंघानिया में तलाक को लेकर तकरार साल 2023 से शुरू हो गई थी. जनवरी 2024 में गौतम सिंघानिया (Gautam Singhania) और नवाज मोदी के बीच ये मामला सबके सामने आ गया था. इसके बाद मामले में कई मोड़ आए और नवाज मोदी ने गौतम सिंघानिया पर गंभीर आरोपों की झड़ी लगा दी. उन्होंने गौतम सिंघानिया से अलग होने पर अनुमानित $1.4 बिलियन की कुल संपत्ति में से 75% मांग की थी.

कितनी संपत्ति के मालिक गौतम सिंघानिया?
रिपोर्ट्स के मुताबिक सिंघानिया की कुल संपत्ति लगभग 1.4 अरब डॉलर है, जिसका एक बड़ा हिस्सा रियल एस्टेट होल्डिंग्स से है. वहीं साउथ मुंबई में जेके हाउस इन्‍हीं के नाम है, जिसकी अनुमानित कीमत करीब 6000 करोड़ रुपये है. यह एक भव्‍य 30 मंजिला इमारत है.

Advertisement

Raymond के शेयर पर एक नजर
रेमंड ग्रुप में फिर बढ़ी हलचल के बीच कंपनी के शेयर पर एक नजर डाल लेना जरूरी है. तो बता दें कि सप्ताह के चौथे कारोबारी दिन गुरुवार को Raymond Stock मामूली तेजी के साथ कारोबार कर रहा है. हालांकि, तलाक के मामले के बीच बीते सालभर में इसकी परफॉर्मेंस पर गौर करें, तो इसका दाम अभी भी करीब 20 फीसदी तक नीचे है. खबर लिखे जाने तक रेमंड शेयर 1417.60 रुपये पर ट्रेडिंग करता नजर आ रहा था. 

Live TV

Advertisement
Advertisement