scorecardresearch
 

एक दिन में 15000 करोड़ की कमाई... अमीरों की लिस्ट में अचानक इतना ऊपर आ गए गौतम अडानी!

Gautam Adani Net Worth : अडानी के शेयरों में तेजी के चलते गौतम अडानी की नेटवर्थ 56.1 अरब डॉलर हो गई है. बीते 24 घंटे में उनकी संपत्ति 1.86 अरब डॉलर (15,223 करोड़ रुपये) बढ़ी है. इतनी संपत्ति के साथ वे दुनिया के अरबपतियों की लिस्ट में चार पायदान ऊपर चढ़ते हुए अब 23वें नंबर पर पहुंच गए हैं.

Advertisement
X
गौतम अडानी के सभी शेयर हरे निशान पर बंद हुए
गौतम अडानी के सभी शेयर हरे निशान पर बंद हुए

शेयर बाजार (Share Market) में अडानी के शेयरों (Adani Stocks) में एक बार फिर से शानदार तेजी देखने को मिल रही है. गुरुवार को शेयर बाजार में कारोबार के अंत में Adani Group में शामिल चार कंपनियों के शेयरों में अपर सर्किट लगा था, तो वहीं अन्य सभी स्टॉक्स भी तेजी के साथ हरे निशान पर बंद हुए थे. शेयरों में आई इस तेजी के चलते Gautam Adani की नेटवर्थ पर भी इसता असर देखने को मिला और वे Billionaires List में 27वें पायदान से उछलकर 23वें नंबर पर पहुंच गए.  

Advertisement

अडानी के इन शेयरों में लगा अपर सर्किट
शेयर बाजार में हालांकि, शुक्रवार को गुड फ्राइडे के मौके पर ट्रेडिंग पर ब्रेक रहा, लेकिन इससे पिछले कारोबारी दिन गुरुवार को गौतम अडानी की चार कंपनियों के शेयरों में अपर सर्किट लगा. इनमें Adani Green, Adani Total Gas, Adani Transmission और  NDTV शामिल हैं. अडानी ग्रीन के शेयर 5 फीसदी की उछाल के साथ 856.35 रुपये के स्तर पर क्लोज हुए थे, तो वहीं अडानी ट्रांसमिशन के शेयर 5 फीसदी की बढ़त लेते हुए 953.20 रुपये के लेवल पर बंद हुए थे. अडानी टोटल गैस के शेयरों ने 4.99 फीसदी की बढ़त लेते हुए 863.00 रुपये के स्तर पर, तो एनडीटीवी के स्टॉक 5 फीसदी चढ़कर 194.40 रुपये पर बंद हुए थे. 

Adani के ये शेयर भी चढ़े
Stock Market में कारोबार के अंत में Adani Wilmar Ltd के स्टॉक 3.43 फीसदी उछलकर 410.55 रुपये पर, Adani Ports and Special Economic Zone Ltd के स्टॉक 0.77 फीसदी तेजी के साथ 641.65 रुपये पर, अडानी की प्लैगशिप कंपनी Adani Enterprises Ltd के शेयर 3.22 फीसदी की बढ़त के साथ 1,752.60 रुपये पर बंद हुए थे. इस बीच Adani Power Ltd के शेयरों में 1.03 फीसदी की तेजी आई और ये 192.05 रुपये पर पहुंचे, वहीं उनकी सीमेंट कंपनियों के शेयर भी चमके थे. ACC Ltd के स्टॉक 1.42 फीसदी की बढ़त के साथ 1,712.00 रुपये पर और Ambuja Cements Ltd के शेयर 0.70 फीसदी उछलकर 382.60 रुपये के लेवल पर क्लोज हुए थे. 

Advertisement

एक दिन में इतनी बढ़ी नेटवर्थ
अडानी के शेयरों में आई इस तेजी के चलते गौतम अडानी की नेटवर्थ (Gautam Adani Net Worth) 56.1 अरब डॉलर हो गई है. ब्लूमबर्ग बिलेनियर्स इंडेक्स के मुताबिक, बीते 24 घंटे में उनकी संपत्ति 1.86 अरब डॉलर (15,223 करोड़ रुपये) बढ़ी है. इतनी संपत्ति के साथ वे दुनिया के अरबपतियों की लिस्ट में चार पायदान ऊपर चढ़ते हुए अब 23वें नंबर पर पहुंच गए हैं. इंडेक्स के मुताबिक, साल 2023 में गौतम अडानी की संपत्ति में 64.4 अरब डॉलर की गिरावट आई है.

दरअसल, इस साल अमेरिकी शॉर्ट फर्म हिंडनबर्ग (Hindenburg) की रिसर्च रिपोर्ट उनके लिए भारी नुकसान कराने वाली साबित हुई है. बीते 24 जनवरी 2023 को ये रिपोर्ट पब्लिश हुई थी और इसके बाद से अडानी के शेयरों में सुनामी देखने को मिली थी. इस रिपोर्ट में Adani Group पर कर्ज और शेयरों में हेर-फेर के आरोप लगाए गए थे, इससे निवेशकों के सेंटिमेंट पर ऐसा विपरीत असर पड़ा कि उनकी कंपनी के शेयर 85 फीसदी तक लुढ़क गए और अडानी ग्रुप का मार्केट कैपिटलाइजेशन 100 अरब डॉलर के नीचे पहुंच गया. 

अडानी से इतना आगे मुकेश अंबानी
एशिया के सबसे अमीर इंसान और रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी की नेटवर्थ में भी तेजी देखने को मिली है. Reliance Industries Ltd के शेयर भी गुरुवार को कारोबार के अंत में हरे निशान पर 2,340.15 रुपये के लेवल पर बंद हुए थे. अंबानी को एक दिन में 641 मिलियन डॉलर या करीब 524 करोड़ रुपये का फायदा हुआ. शेयरों में तेजी के बीच मुकेश अंबानी की नेटवर्थ (Mukesh Ambani Net Worth) बढ़कर 81.1 अरब डॉलर हो गई. ये आंकड़ा गौतम अडानी की नेटवर्थ से 25 अरब डॉलर ज्यादा है. 

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement