scorecardresearch
 

बिकने जा रही जनरल इंश्योरेंस कंपनी भारती अक्सा, ICICI लोम्बार्ड में विलय के लिए हुआ करार

सौदे के मुताबिक भारती अक्सा का ICICI जनरल इंश्योरेंस में विलय हो जाएगा. यह सौदा कितने में हो रहा है, इसका खुलासा दोनों कंपनियों ने नहीं किया है.   

Advertisement
X
भारती अक्सा और ICICI Lombard में हुआ करार
भारती अक्सा और ICICI Lombard में हुआ करार
स्टोरी हाइलाइट्स
  • भारती समूह बीमा कारोबार से बाहर जा रही है
  • वह अपना कारोबार को ICICI ग्रुप को बेच रही है
  • भारती अक्सा और ICICI लोम्बार्ड का होगा विलय

बीमा कंपनी भारती AXA जनरल इंश्योरेंस कंपनी बिक रही है. इसे एक अन्य बीमा कंपनी ICICI लोम्बार्ड जनरल इंश्योरेंस खरीद रही है. यह सौदा कितने में हो रहा है, इसका खुलासा दोनों कंपनियों ने नहीं किया है.

क्या करती है कंपनी 
सौदे के मुताबिक भारती अक्सा का ICICI जनरल इंश्योरेंस में विलय हो जाएगा. भारती अक्सा जनरल इंश्योरेंस कंपनी है. इसमें बहुल हिस्सेदारी उस भारती एंटरप्राइजेज का ही है, जिसके प्रमोटर एयरटेल के मुखिया सुनील भारती मित्तल हैं. जनरल इंश्योरेंस मतलब ऑटो, हेल्थ, ट्रैवल बीमा आदि करने वाली कंपनी जो जीवन बीमा नहीं करती. 

इतनी हो जाएगी बाजार हिस्सेदारी 
भारती अक्सा के विलय से जुड़ने के बाद ICICI Lombard की बाजार हिस्सेदारी करीब 8.7 फीसदी हो जाएगी. यह सौदा शेयर स्वैप डील यानी शेयरों के बदले शेयर के रूप में होगा. भारती AXA जनरल इंश्योरेंस कंपनी में फिलहाल भारती एंटरप्राइजेज की 51 फीसदी हिस्सेदारी और फ्रांसीसी कंपनी AXA की 49 फीसदी हिस्सेदारी है. 

इस तरह होगी शेयरों की अदला-बदली 
ICICI लोम्बार्ड जनरल इंश्योरेंस के बोर्ड ने अपने 21 अगस्त, 2020 की बैठक में भारती एक्सा जनरल इंश्योरेंस और अपनी कंपनी के विलय को मंजूरी दे दी है. 

इस बारे में बनी व्यवस्था के मुताबिक Bharti AXA के हर 115 शेयर के बदले कंपनी को ICICI लोम्बार्ड के 2 शेयर मिलेंगे. यह किस तिथि से होगा इसके बारे अभी दोनों कंपनियां तय करेंगी. 

ICICI लोम्बार्ड ने एक बयान में कहा, 'इस प्रस्तावित सौदे से ICICI लोम्बार्ड को गैर जीवन बीमा सेक्टर में अपनी बाजार स्थिति मजबूत करने में मदद मिलेगी और इस सेगमेंट में यह तीसरी सबसे बड़ी कंपनी बन जाएगी.'  

लेनी होगी नियामकों से मंजूरी 
अभी इस विलय सौदे को भारतीय बीमा नियामक एवं विकास प्राधिकरण (IRDAI), भारतीय प्रतिस्पर्धा परिषद (CCI), स्टॉक एक्सचेंजों, नेशनल कंपनी लॉ ट्राइब्यूनल, सेबी, शेयरधारकों और कंपनी के कर्जधारकों से मंजूरी लेनी होगी. 

गौरतलब है कि भारती एंटरप्राइजेज काफी लंबे समय से बीमा कारोबार से बाहर जाने की कोशिश कर रही थी. साल 2016 में कंपनी ने रिलायंस इंडस्ट्रीज से भी बात की थी, लेकिन तब बात नहीं बन पाई थी. 

अच्छा है कारोबार 
मार्च 2020 तक खत्म वित्त वर्ष 2019-20 में भारती अक्सा जनरल इंश्योरेंस के सकल प्रीमियम संग्रह में करीब 38 फीसदी की बढ़ोतरी हुई थी. एक साल पहले के 2,285 करोड़ के मुकाबले यह बढ़कर 3,157 करोड़ रुपये तक पहुंच गया था. 

Advertisement

Advertisement
Advertisement