scorecardresearch
 

IPO Listing: हालात सही होते ही आ जाएगा ये IPO, सेबी पहले ही दे चुका है मंजूरी

Godavari Biorefineries Ltd IPO: गोदावरी बॉयोरिफाइनरी के बगलकोट (कर्नाटक) और अहमदनगर (महाराष्ट्र) में दो मैन्यूफैक्चरिंग साइट्स हैं. कंपनी को आईपीओ लाने के लिए सेबी की मंजूरी मिल चुकी है.

Advertisement
X
कंपनी को आईपीओ लाने के लिए मिल चुकी है सेबी की मंजूरी
कंपनी को आईपीओ लाने के लिए मिल चुकी है सेबी की मंजूरी
स्टोरी हाइलाइट्स
  • जियो-पोलिटिकल हालात पर नजर
  • आईपीओ लाने के लिए नवंबर तक का समय

गोदावरी बॉयोरिफाइनरीज लिमिटेड (Godavari Biorefineries Ltd) के आईपीओ का इंतजार कर रहे लोगों के लिए एक अहम अपडेट है. इथेनॉल और बॉयो-बेस्ड केमिकल बनाने वाली कंपनी गोदावरी बॉयोरिफाइनरीज लिमिटेड (Godavari Biorefineries Ltd) ने रविवार को कहा कि वह जियो-पॉलिटिकल हालात पर नजर बनाए हुए है और सही समय आने पर शेयर मार्केट में डेब्यू करेगी.  

Advertisement

कंपनी को मिल चुकी है सेबी की मंजूरी

न्यूज एजेंसी पीटीआई की एक रिपोर्ट के मुताबिक, गोदावरी बॉयोरिफाइनरीज लिमिटेड के सीईओ और मैनेजिंग डायरेक्टर समीर सोमैया ने बताया कि कंपनी को इनिशियल पब्लिक ऑफर लाने के लिए सेबी की अंतिम मंजूरी मिल चुकी है. 

उन्होंने बताया कि कंपनी को नवंबर, 2021 के आखिर में आईपीओ लाने की मंजूरी मिल गई थी. सोमैया ने बताया कि कंपनी के पास लिस्टिंग के लिए एक साल का समय है. उन्होंने कहा, "हम उचित वक्त आने पर लिस्टिंग करेंगे."

जियो-पोलिटिकल सिचुएशन पर नजर

सोमैया ने कहा कि पिछले कुछ महीनों में भू-राजीनितक परिस्थितियां (जियो-पोलिटिकल सिचुएशन) काफी हद तक बदल गई हैं. उन्होंने कहा, "हम इस बात पर गौर करेंगे कि जियो-पोलिटिकल हालात किस करवट लेते हैं और अगर सही वक्त आता है और बाजार के हालात एक बार फिर लिस्टिंग के अनुकूल होते हैं तो हम लिस्टिंग की योजना बनाएंगे."

Advertisement

सूत्रों ने बताया कि कंपनी प्राइमरी और सेकेंडरी ऑफरिंग के जरिए इस आईपीओ से कुल 700 करोड़ रुपये जुटाएगी. 

कंपनी के बारे में जानिए

गोदावरी बॉयोरिफाइनरी के बगलकोट (कर्नाटक) और अहमदनगर (महाराष्ट्र) में दो मैन्यूफैक्चरिंग साइट्स हैं. इसके अलावा कंपनी के पास रिसर्च एंड डेवलपमेंट (आर एंड डी) यूनिट्स भी हैं. 

Advertisement
Advertisement