scorecardresearch
 

Chandrayaan-3 को बनाने में इस प्राइवेट कंपनी का बड़ा योगदान, कहा- आज गौरव का पल है

गोदरेज एयरोस्पेस (Godrej Aerospace) के एवीपी और बिजनेस हेड मानेक बेहरामकानदीन (Maneck Behramkamdin) ने कहा कि हमें इस बात पर बहुत गर्व है कि हमने चंद्रयान-3 में बहुत अहम भूमिका निभाई है. हम ISRO के एक भरोसेमंद साथी रहे हैं.

Advertisement
X
चंद्रयान-3 मिशन में गोदरेज एयरोस्पेस ने कई कंपोनेंट सप्लाई किए
चंद्रयान-3 मिशन में गोदरेज एयरोस्पेस ने कई कंपोनेंट सप्लाई किए

आज देश के लिए ऐतिहासिक पल है, चंद्रयान-3 (Chandrayaan-3) श्रीहरिकोटा के सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र से दोपहर 2.35 बजे लॉन्च हो गया. इस मिशन में इसरो (ISRO0 के साथ ही दिग्गज कारोबारी समूह गोदरेज ग्रुप का भी अहम रोल है. दरअसल, मुंबई स्थित निजी एयरोस्पेस कंपनी Godrej Aerospace ने इसके लिए महत्वपूर्ण कंपोनेंट्स की सप्लाई की है. आइए जानते हैं चंद्रयान के कौन से पार्ट्स का निर्माण इस कंपनी ने किया है.

Advertisement

गोदरेज एयरोस्पेस का मिशन में अहम रोल 
Chandrayaan 3 मिशन में गोदरेज एयरोस्पेस की भूमिका की बात करें तो इस कंपनी ने चंद्रयान के कई जरूरी पार्ट्स तैयार करके मुहैया कराए हैं. यान के रॉकेट इंजन और थ्रस्टर का गोदरेज एयरोस्पेस द्वारा बनाया गया है. अगर ये मिशन पूरा होता है, तो फिर न केवल इसरो के लिए बल्कि गोदरेज ग्रुप के लिए गर्व का पल साबित होगा. 

हम ISRO के भरोसेमंद साथी
पीटीआई के मुताबिक, गोदरेज एयरोस्पेस (Godrej Aerospace) के एवीपी और बिजनेस हेड मानेक बेहरामकानदीन (Maneck Behramkamdin) ने कहा कि हमें इस बात पर बहुत गर्व है कि हमने चंद्रयान-3 में बहुत अहम भूमिका निभाई है. हम ISRO के एक भरोसेमंद साथी रहे हैं और आगे भी भविष्य में लॉन्च, मिशन और एयरोस्पेस सेक्टर में अपने महत्वपूर्ण योगदान देते रहेंगे. 

Advertisement

कोर स्टेज इंजन L110 भी मुहैया कराया
चंद्रयान का विकास इंजन, CE20 और सैटेलाइट थ्रस्टर्स (Satellite Thrusters) को गोदरेज एयरोस्पेस की मुंबई स्थित बिखरोली फैसिलिटी (Vikhroli facility) में तैयार किया गया है. इसके अलावा मिशन के कोर स्टेज के लिए L110 इंजन का निर्माण भी गोदरेज कंपनी द्वारा ही किया गया है. ये पहली बार नहीं है जबकि कंपनी ने चंद्रयान मिशन में अपनी भूमिका निभाई है. इससे पहले भी चंद्रयान-1 और चंद्रयान-2 के साथ मंगलयान मिशन के लिए भी कंपनी स्वदेशी रूप से विकसित कंपोनेंट्स मुहैया करा चुकी है. 

एक रिपोर्ट के मुताबिक, चंद्रयान-1 के लिए गोदरेज एयरोस्पेस ने विकास इंजन, थ्रस्टर्स, रिमोट सेंसिंग एंटीना और ग्राउंड सिस्टम एंटीना जैसे महत्वपूर्ण हिस्से तैयार किए थे. इसके अलावा चंद्रयान-2 मिशन के लिए कंपनी के योगदान की बात करें तो GSLVMK III लॉन्चर के लिए L110 इंजन और CE20 इंजन, ऑर्बिटर और लैंडर के लिए थ्रस्टर्स के अलावा DSN एंटीना जैसे पार्ट्स प्रदान किए थे. 

इस कंपनी का भी मिशन में योगदान
गोदरेज एयरोस्पेस के अलावा अन्य कंपनियों ने भी इसरो के Chandrayaan-3 मिशन में योगदान किया है. सूरत की एक कंपनी Himson Industrial Ceramic ने  हिमसन इंडस्ट्रियल सिरेमिक ने चंद्रयान-3 के उपकरणों को अत्यधिक तापमान से बचाने के लिए महत्वपूर्ण कंपोनेंट्स की सप्लाई की है. ये कंपनी इसरो के साथ बीते 30 साल से जुड़ी हुई है. कंपनी की ओर से तैयार किए गए Squibs  3,000 डिग्री सेल्सियस के तापमान पर भी यान और इसके पार्ट्स को गर्मी से बचाने में कामयाब होंगे. 

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement