देश की दिग्गज कंपनी गोदरेज कंज्यूमर प्रोडक्ट्स (Godrej Consumer Products) ने एक बड़ी डील करते हुए अपने पोर्टफोलियो में रेमंड ग्रुप (Raymond Group) के एफएमसीजी कारोबार (FMCG Business) को खरीद लिया है. गोदरेज जल्द इस कारोबार का अधिग्रहण कर लेगी. काफी दिनों से चर्चा चल रही थी कि रेमंड समूह एफएमसीजी कारोबार से बाहर निकलने की तैयारी कर रहा है.
2825 करोड़ रुपये में हुआ है सौदा!
बिजनेस टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक, गोदरेज कंज्यूमर प्रोडक्ट्स (GCPL) की ओर से गुरुवार को इस डील की पुष्टि करते हुए कहा गया कि वह 2825 करोड़ रुपये के सौदे में रेमंड के कंज्यूमर केयर कारोबार का अधिग्रहण करेगी. रिपोर्ट की मानें तो इस सौदे में 1000 से 1200 करोड़ रुपये की ऑल कैश-डील संभव है. बता दें रेमंड कंज्यूमर केयर, Raymond Ltd की एक सहायक कंपनी है. इसके Park Avenue Deodorant समेत अन्य कंज्यूमर केयर प्रोडक्ट्स की खासी डिमांड है.
GCPL के एमडी ने कहा- पोर्टफोलियो होगा मजबूती
इस सौदे के संबंध में गोदरेज कंज्यूमर प्रोडक्ट्स लिमिटेड के एमडी और सीईओ सुधीर सीतापति (Sudhir Sitapati) ने कहा कि इस अधिग्रहण से कंपनी को अपने बिजनेस पोर्टफोलियो और ग्रोथ स्ट्रेटजी में मजबूती मिलेगी. इसके बाद कंपनी उस सेगमेंट में भी अपनी पहुंच मजबूत कर सकेगी, जहां पहले उसकी हिस्सेदारी नहीं थी या काफी कम थी. सीतापति के मुताबिक, ये डील लॉन्ग टर्म के लिए बेहद फायदेमंद साबित होगी.
Raymond की ओर से आई ये टिप्पणी
रेमंड ग्रुप के वाइस चेयरमैन अतुल सिंह (Atul Singh) की ओर से गोदरेज कंज्यूमर प्रोडक्ट्स के साथ हुए इस सौदे को लेकर टिप्पणी सामने आई है. उन्होंने कहा है कि रेमंड के पार्क एवेन्यू समेत अन्य ब्रांड्स ने उपभोक्ताओं के बीच अच्छी पहचान बनाई है. उन्होंने उम्मीद जताई की अधिग्रहण के बाद GCPL इन ब्रांड्स को और ग्रोथ देगी.
डील की खबर से उछला रेमंड का स्टॉक
बता दें रेमंड लिमिटेड के पास कंज्यूमर केयर बिजनेस का 47 फीसदी से ज्यादा हिस्सा है, जिसमें पार्क एवेन्यू और कामसूत्र ब्रांड शामिल हैं. देश में कंपनी के प्रोडक्ट्स की खासी डिमांड है. इस सौदे की खबर का असर गुरुवार को शेयर बाजार में कारोबार के दौरान Raymond Stocks जोरदार 6.15 फीसदी की बढ़त लेकर 1,711.00 रुपये के स्तर पर पहुंचकर बंद हुए. हालांकि, Godrej Consumer Products Ltd के शेयरों में गिरावट देखने को मिली और कारोबार के अंत में कंपनी के शेयर 2.19 फीसदी टूटकर 954.80 रुपये के लेवल पर क्लोज हुए.